बड़ी कार्रवाई: गया पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 36 युवक और युवतियां को दबोचा, कॉल सेंटर से संचालित था कंपनी
गया। बिहार के गया में गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 36 युवक और युवतियां को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पीस लैपटॉप और 33 मोबाइल को भी बरामद किया गया। इसकी खुलासा गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने रविवार को की है।
गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गया जिले में साइबर गिरोह सक्रिय है और लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। पूरे देश में लोगों के साथ एईपीएस एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी किया जाता था।
![]()
इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें साइबर थाना के थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया। छापेमारी के क्रम में मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के निकट एक तीन मंजिला मकान में पायनौल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस एवं कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई।
![]()
इसी दौरान पायनौल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक निशांत कुमार से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर इस कंपनी को चला रहे हैं। जब कंपनी से संबंधित दस्तावेज की मांग किया गया तो किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया और ना ही प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद पायनौल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ऑफिस में कार्य कर रहे सभी कर्मियों को तलाशी लिया गया तो तीन लैपटॉप एवं 33 मोबाइल फोन बरामद हुआ। इन सभी कर्मियों के मोबाइल में लगे नंबरों का जांच किया गया तो नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल से पूरे भारत में करीब 20 मोबाइल नंबर से 36 साइबर ठगी की शिकायत दर्ज है।
![]()
साथ ही इन नंबरों से एईपीएस एवं अन्य योजनाओं का लाभ-लाइसेंस देने के नाम पर भी ठगी की गई। पूछताछ में कर्मियों ने बताया कि यह मोबाइल नंबर कंपनी के द्वारा दिया गया। इस संबंध में कंपनी के निर्देशक निशांत कुमार एवं मोहित कुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह अपने कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को लोन दिलाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर अपने कर्मियों से साइबर ठगी का काम करवाते है।
जब पायनौल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का खाता का जांच कराया गया तो पता चला कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल पर इस खाता पर दो शिकायत पूर्व से दर्ज है। जांच के क्रम में कंपनी के द्वारा साइबर ठगी किए जाने पर वहां से 36 युवक और युवतियां कर्मियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इन सभी ने बताया कि कंपनी के द्वारा एईपीएस सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया जाता था। लेकिन हम लोग की कोई गलती नहीं हम लोग तो यहां काम करने वाले स्टाफ है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
01. निशांत कुमार, पे हरी शंकर, सा० तलविगहा थाना कोतवाली जिला गया।
02. मोहित कुमार, पेठ अरुण कुमार सा० ग्रह पर इमाम बारा के पास जिला नवादा।
03 शिस्या वर्धन पे सुनिल कुमार शर्मा, सा० शहीद रोड नियर पाराडाईज सिनेमा हॉल थाना कोतवाली जिला गया।
04. राहुल कुमार, पे० शंकर प्रसाद साथ छोटकी नवादा थाना डेल्हा, जिला गया।
05. ओम नारायण सिंह पेठ सा० छोटकी डेल्हा थाना डेल्हा जिला गया
6. नदीम पे नूरआलम, सा० मानपुर, अबगीला थाना मुफ्फसील, जिला गया।
07. निशांत कुमार पेठ बिरेन्द्र प्रसाद, सा० घुटीयाँ पहाड़पुर, थाना मगध मेडिकल, जिला गया।
O8 कासीफ इकबाल, पे० इकवाल आलम, सो० गेवाल बिगहा थाना रामपुर
09. हर्षित पुर्णीमा पे० जयप्रकाश पाण्डेय, सा० चपरदा रोड़, थाना मगध मेडिकल
10 सुजीत कुमार, पे० रामउत्तम महतो, सा० कटारी हील नियर एफ०सी०आई० गोदाम, थाना. चन्दौती, जिला गया।
11. सत्यम कुमार, पे0 संजीव कुमार सा० चण्ययापुरी कॉलोनी थाना रामपुर, जिला गया।
12. कृष्णा कुमार, पेठ राजवल्ली प्रसाद सा० चिरैयोटाइ, थाना चन्दौती, जिला गया।
13. अंशुल शर्मा, पे० प्रमोद शर्मा, सा० महावीर स्थाना टावर चौक थाना कोतवाली
14. अमित शर्मा, पे० सतीश कुमार शर्मा, सा० एपी० कॉलोनी थाना रामपुर जिला गया।
15. निखिल कुमार, पे० आशीष रंजन, सा० शेखर मोड़ द्वारा डीह, थाना मुफ्फसिल, जिला गया।
16. रोहित कुमार, पे० सुरेश प्रसाद गुप्ता, सा० डोभी थाना डोभी, जिला गया।
17. गौरव कुमार, पेठ तितलेश प्रसाद सिंह, सा० मगध मेडिकल थाना मगध मेडिकल, जिला गया।
18. श्रुती सिंह, पे० पंकज सिंह, सा० न्यू गोदाम झीलगंज थाना कोतवाली, जिला गया।
19. सालोनी सिंह, पेठ पंकज सिंह, सा० झीलगंज थाना कोतवाली, जिला गया।
20. सिंकी शर्मा, पे० गणेशवर शर्मा सा० विष्णुपद पचमहल्ला थाना विष्णुपद, जिला गया।
21. दीपशिखा पांडे, पे० दिलीप पांडे, सा० चाँद चौरा, थाना विष्णुपद, जिला गया
22. पूजा कुमारी, पे० अशोक कुमार सा० मुरारपुर थाना कोतवाली, जिला गया
23. रियाँ कुमारी, पे० उमेश प्रसाद, सा० टेकारी रोड थाना कोतवाली जिला गया।
24. सोनी कुमारी, पे० विनोद प्रसाद सा० नूतन नगर थाना सिविल लाईन, जिला गया।
25. उजाला कुमारी, पे० प्रदीप सिंह, सा० अशोक नगर, शिवमंदिर, थाना रामपुर जिला गया।
20. जूही सिंह, पे० मनोज कुमार सिंह, सा० नूतन नगर थाना सिविल लाइन जिला गया।
27. रिया कुमारी, पे० संजय मालाकार सा० न्यू गोदाम, विना क्रॉकरी हाउस थाना कोतवाली, जिला गया।
28. सपना कुमारी, पे० सत्येन्द्र सिंह, सा० गेट नं0-05 नियर ऐयर पोर्ट, थाना मगध मेडिकल, जिला गया।
29. अमित कुमार, पे०, संतोष प्रसाद चौरसियाँ, सा० बागेश्वरी गुमटी न्यू कॉलोनी, थाना डेल्हा जिला गया।
30 यश राज, पे० सुनील कुमार, सा० डहरियाँ विगहा, थाना बोधगया, जिला गया।
31. अंकित कुमार, पं० दिलीप प्रसाद, सा० कोईरी बिगहा नादरागंज थाना सिविल लाइन, जिला
गया
32. करण राज, पे० कमलेश प्रसाद, सा० किराणी घाट थाना कोतवाली, जिला गया।
33. शालनी कुमारी, पेठ कृष्णंदन कुमार सा० छोटकी नवादा थाना डेल्हा जिला गया।
34. कोमल कुमारी, पे० भोलाशंकर, सा० टॉवर चौक, थाना कोतवाली जिला गया।
35. दीपशिखा, पे० दिनेश कुमार सा० गांधी मैदान, थाना सिविल लाईन, जिला गया।
36 हिना कुमारी, पे० उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सा० कोरमा, थाना कोसमा जिला औरंगाबाद।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया। बिहार के गया में गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 36 युवक और युवतियां को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पीस लैपटॉप और 33 मोबाइल को भी बरामद किया गया। इसकी खुलासा गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने रविवार को की है।


गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों के पैक्स एवं सदस्य पद के लिए मतदान शान्ति पूर्ण सम्पन्न हो गया। जिसमें 60 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिये।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में पशु चारा से लदी वाहन में आग लग गई। राहत की बात है कि चालक की सुझ-बुझ एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

गया. बिहार के गया में चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के युवा विंग की पूरी कमेटी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. करीब 100 नेता-कार्यकर्ता के इस्तीफा देने की खबर है. इसे लेकर लोजपा राम विलास के युवा विंग के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. आरोप लगाया है, कि पार्टी में नेताओं-कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा, बल्कि एक विशेष पक्ष के लिए ही ध्यान दिया जाता है. जबकि चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देते हैं, लेकिन ठीक इसके विपरीत उनकी पार्टी में खास पक्ष की ही सुनी जाती है और टोह ली जाती है. वहीं, जमीन से जुड़े नेताओं कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखा जाता है.


गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण में एवं एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के संयोजन में 01 दिसंबर को मनाये जा रहे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों मे पैक्स के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए आगामी कल होने वाली चुनाव कार्य से कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण की गई और मतदान कर्मियों को आवंटित की गई।
गया/शेरघाटी। बिजली विभाग शेरघाटी के द्वारा बिजली की चोरी रोकने को लेकर इलाके के चार गावों में चलाई गई। अभियान के दौरान कई लोगों को बिजली की अवैध ढंग से प्रयोग करते पाया।
गया। केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री भारत सरकार व सांसद जीतन राम मांझी ने घोषणा करते हुए कहा है कि जल्द ही गया जिला में टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे तकनीकी दक्षता प्राप्त कर बेरोजगार युवक युक्ति स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगे और तत्काल 1000 से अधिक लोगों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगी।
गया। प्रभावती अस्पताल के पुराने भवन को अब जल्द ही 29 करोड़ की लागत से तैयार नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा। इस भवन को 22 सौ स्कवायर मीटर में तैयार किया गया है। नये भवन को शिफ्ट करने में एक सप्ताह का समय लगेगा। फिलहाल बिजली कनेक्शन की तैयारी चल रही है।
Dec 02 2024, 13:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
85.3k