LNMU के 9 कर्मी 13 दिनों से अनशन पर बैठे
 
 
  दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया जा रहा है। बीते 14 नवंबर से विश्वविद्यालय में पदस्थापित तृतीया और चतुर्थ वर्ग के 9 कर्मी आमरण अनशन और धरना पर बैठे हैं।
   कर्मियों का आरोप है कि पटना हाई कोर्ट द्वारा 18 मार्च को ही उनके सेवा को नियमित करने और मानदेय की भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। इसे विश्वविद्यालय प्रशासन नजर अंदाज कर रही है। आंदोलन शुरू करने से पहले ही धरनार्थियों ने इसकी लिखित सूचना ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, कुलानुशासक सहित दरभंगा के जिला अधिकारी राजीव रोशन, वरीय पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी को दिया था।
कर्मियों का आरोप है कि पटना हाई कोर्ट द्वारा 18 मार्च को ही उनके सेवा को नियमित करने और मानदेय की भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। इसे विश्वविद्यालय प्रशासन नजर अंदाज कर रही है। आंदोलन शुरू करने से पहले ही धरनार्थियों ने इसकी लिखित सूचना ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, कुलानुशासक सहित दरभंगा के जिला अधिकारी राजीव रोशन, वरीय पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी को दिया था।
  
  
अनशन पर बैठे रामचंद्र झा ने बताया कि दो कर्मियों अशोक कुमार चौधरी और सूर्य नारायण पूर्वे की मौत पैसों के अभाव में इलाज के बिना सालों पहले हो गई। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पदस्थापित तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कमी के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीन है। कुलपति महोदय के द्वारा कोई भी स्पष्ट बात नहीं बताया जा रहा है। अगर जल्द ही बकाया मानदेय का भुगतान कर हाई कोर्ट के निर्देश को लागू नहीं किया जाएगा तो सभी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
  
  
धरना स्थल पर रामचंद्र झा, गणेश कुमार झा, चंद्र मोहन झा, विनय कुमार झा, रविंद्र कुमार झा, राधा रमन झा, भारती कुमारी, विनोद झा और मोहन मिश्रा अनशन पर बैठे हैं।
  
  
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
 
Dec 01 2024, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1