/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को सौंपी जांच की जिम्मेदारी Gonda
मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

गोंडा । करनैलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम शाहजोत निवासी हनुमान पुत्र राम किशुन की शिकायत पर मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल, शशि भूषण लाल सुशील ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। शिकायत में राजस्व अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

प्रार्थी हनुमान ने आरोप लगाया है कि उसके भूमि विवाद का मुकदमा अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल की अदालत में विचाराधीन है। बावजूद इसके, क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो ने विपक्षी से अनुचित लाभ लेकर उसकी भूमि पर जबरन कब्जा दिला दिया। प्रार्थी का दावा है कि उक्त घटना के समय उसके घर पर केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद थे, जिन्हें बलपूर्वक धमकाया गया।

हनुमान ने मंडलायुक्त से हस्तक्षेप की गुहार लगाई, जिसके बाद मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को पूरे मामले की जांच कर 10 दिसंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। मंडलायुक्त के आदेश के बाद जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी को मामले की जांच सौंपी जाएगी। उम्मीद है कि इस जांच से पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त के हस्तक्षेप से पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

परिवार परामर्श केन्द्र में 03 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोडो को समझा- बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ल, शशि भारती, राजमंगल मोर्या, संतोष ओझा, यशोदा नन्दन त्रिपाठी उ0नि0 प्रियंका सिंह, म0आ0 ज्योति राजभर, म0आ0 शाहिना बानों आदि उपस्थित रहे।

साइबर अपराधों से बचाव हेतु किया गया व्यापक जागरूक

गोण्डा। साइबर अपराध को इंटरनेट और कंप्यूटर के अवैध उपयोग के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है। तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे है। आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इण्टरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में आमजन को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के प्रचार प्रसार हेतु जनपद में ऑपरेशन “साइबर कवच’’ अभियान की शुरूआत की गई है। यह ऑपरेशन दिनांक 27.11.2024 से एक सप्ताह तक चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन विद्यालयों, प्रतिष्ठित संस्थाओं एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर वर्कशॉप एवं गोष्ठियां कर इंटरनेट के माध्यम से हो रहे इन अपराधों के बारे में जानकारी दे रहे है और इंटरनेट के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में पम्पलेट वितरित कर महत्वपूर्ण स्थानों पर पम्पलेट/पोस्टर चस्पा किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

आज अभियान के पांचवे दिन अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा थाना नवाबगंज परिसर में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों/संभ्रान्त व्यक्तियों व व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ गोष्ठी कर साबइर अपराध से बचाव हेतु व्यापक स्तर पर जानकारी दी गयी। महोदय द्वारा बताया गया कि ट्रांजेक्सन करते समय अन्य कोई व्यक्ति उपस्थित न रहे, बैंक के नाम पर टेलीफोन कॉल पर एटीएम बैंक अकाउंट्स सम्बन्धी कोई जानकारी कभी भी किसी से साझा न करे। बीमा कम्पनी, नौकरी के नाम से कॉल किये जाने पर बिना सत्यापन किये कोई जानकारी न दे।

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर, फेसबक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें व अनजान कॉल/मैसेज पर प्रतिक्रिया न दे। टावर लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी की जाती है, इससे बचने हेतु किसी अज्ञात बैंक खाता में पैसा जमा न करें। महोदय द्वारा NCRP portal. https://cybercrime.gov.in की जानकारी देते हुए यह जानकारी अपने घर पर परिवारजनो व आसपास के लोगों को भी साझा करने हेतु बताया गया।

साइबर सुरक्षा टिप्स-

01. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें

02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।

03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।

05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।

06. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।

07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।

08. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।

09. साइबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।

11. साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 का प्रयोग करें।

एक उपनिरीक्षक व तीन मुख्य आरक्षी हुए सेवानिवृत्त, फूल-माला पहनाकर उज्ज्वल भविष्य की दी गई शुभकामनाएं-

गोण्डा। जनपद गोण्डा पुलिस से 01 उ0नि0 व 03 मुख्य आरक्षी अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान पुलिस लाइन स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल व फूल-माला पहनाकर छाता व अन्य धार्मिक पुस्तके भेंट करते हुए विदा किया गया।

 अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों से सेवानिवृत्त होने पर उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये योगदान की सराहना की गयी एवं सेवानिवृत्ति उपरांत भी पुलिस विभाग का यथासंभव सहयोग करने की अपेक्षा की गयी तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारीजन मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त होने वालेp पुलिस कर्मियों का विवरण-

01.उ0नि0ना0पु0 मुरारी सिंह।

02.मु0आ0 विजय कुमार।

03.मु0आ0 परवेज अहमद।

04.मु0आ0 रामजी यादव।

लूट व छिनैती की घटनाओं का सफल अनावरण, शातिर लूटेरा गिरफ्तार, कब्जे से सोने चांदी के आभूषण बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खोड़ारे व छपिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-227/24 धारा 309(4) बीएनएस थाना खोड़ारे, मु0अ0सं0-293/24, धारा 304(2) बीएनएस थाना छपिया से सम्बन्धित घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए शातिर लूटेरे-जेतन कुमार पुत्र रामकेवल नि0 ग्राम अगया बुजुर्ग थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को बहेरी चैराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद पीले धातु की अंगूठी, 02 अदद कान के टप्स, 02 अदद सफेद धातु की छोटी पायल, 02 अदद केसफेद धातु की बड़ी पायल, घटना में प्रयुक्त राइडर मोटरसाईकिल व 15210 रू0 नगद बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

14.11.2024 को मोटरसाईकिल सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा घारीघाट नायरा पेट्रोल पम्प थाना खोड़ारे के पास वादी मनोज कुमार तिवारी पुत्र अक्षय कुमार तिवारी नि0 फत्तेपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा की पत्नी से सोने/चांदी के अभूषण व नगदी की लूट की गयी थी। वादी मनोज कुमार तिवारी की तहरीर पर थाना खोड़ारे में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष खोड़ारे शशि कुमार राणा द्वारा की जा रही थी।

आज दिनांक 30.11.2024 को थाना खोड़ारे व छपिया की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले आरोपी अभियुक्त जेतन कुमार पुत्र रामकेवल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद पीले धातु की अंगूठी, 02 अदद कान के टप्स, 02 अदद सफेद धातु की छोटी पायल, 02 अदद सफेद धातु की बड़ी पायल, घटना में प्रयुक्त राइडर मोटरसाईकिल व 15210 रू0 नगद बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह आर्थिक लाभ कमाने हेतु लूट/छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता है। उक्त अभियुक्त ने थाना खोड़ारे क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना के अतिरिक्त दिनांक 27.11.2024 को साधनगर पुलिया थाना छपिया के पास एक महिला से छिनैती की घटना कारित कर कान के झाला व पैसे लेकर फरार हो गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत था।

*पुलिस अधीक्षक ने थाना मनकापुर का किया वार्षिक निरीक्षण, फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण का निर्देश*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार को थाना कोतवाली मनकापुर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना को0 मनकापुर में पहुंच कर गार्द की सलामी ली, तत्पश्चात भोजनालय कक्ष, आवास, थाना परिसर, थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, बैरक व बाउंड्री वाल आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर को साफ सुथरा रखने तथा कार्यालय में सफाई के साथ रिकार्डो को अद्यावधिक रखने हेतु प्र0नि0 मनकापुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने के साथ-साथ भोजनालय कक्ष में पोषण युक्त भोजन तैयार करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों से वार्ता कर घरेलू हिंसा एवं अन्य महिला सम्बन्धी अपराधों से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं की काउंसलिंग के समय उनकी क्या भूमिका रहेंगी, के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की गयी तथा शिकायतकर्ता को किस प्रकार सुना जायेगा, शिकायत पर किस प्रकार कार्यवाही की जायेगी, नए कानून को किस प्रकार से अमल में लाया जाएगा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। अपराध रजिस्टर चेक कर प्र0नि0 मनकापुर को अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस गश्त तेज करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक कर उनके कर्तव्यों के बारे में पूछताछ की गयी।उन्होंने चौकीदारो के साथ संवाद स्थापित कर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उनको टॉर्च व कंबल वितरित करते हुए अपराधियों से सम्बन्धित सूचनाओं से प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराने तथा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर अपार पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह, प्र0नि0 मनकापुर संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य अधि०/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

*"यातायात जागरुकता कार्यक्रम" का समापन, सराहनीय कार्य करने वाले स्कूली बच्च और पुलिसकर्मि सम्मानित*

गोण्डा- जनपद में 1 नवम्बर 2024 से चल रहे यातायात माह जागरूकता कार्यक्रम का समापन हो गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा गुरूनानक चौक पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले स्कूली बच्चों व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया।

पुलिस अधीक्षक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुघर्टना से बचा जा सकता है। हर दिन देश में हजारों लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यातायात नियमों की अनदेखी करना ही होती है। कम रफ्तार, नियमों का पालन ही आपके सुरक्षित घर पहुंचने की कुंजी है।

यातायात माह के इन 30 दिनों में अधिकारियों के अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग कर चालकों को यायायात नियमों की जानकारी देते हुए जान जोखिम में न डालने की सलाह दी गयी। पूरे माह उच्चाधिकारीगण, यातायात प्रभारी व उनकी टीम तथा सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों द्वारा जगह-जगह पर स्कूली बच्चों/एनसीसी कैडेट्स के साथ यातायात जागरुकता रैली निकालकर लोगो को यातायात नियमों के बारें में जानकारी दी गयी तथा विभिन्न स्कूलों के अलावा प्रमुख चौराहों व बाजारों में जाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी साथ ही जगह-जगह वाहन चेकिंग करते हुए नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों की गाड़ियों का चालान/सीज करने की कार्यवाही की गयी।

गोण्डा पुलिस द्वारा यातायात माह नवम्बर में कुल 14 स्कूल/कॉलेजों में जाकर 6500 छात्र/छात्राओं/एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा आर्थिक रूप से कमजोर 200 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भेंट किया गया । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 6,075 वाहनों का चालान करते हुए 13 वाहनों को सीज किया गया तथा 30 ट्रक, 40 चार पहिया व 30 ट्रैक्टर-ट्राली में रिफलेक्टिव टेप को चिपकाया गया।

उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों व वाहन चालकों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया गया।

01. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/इयरफोन का प्रयोग न करे।

02. नाबालिग बच्चों का वाहन चलाना वर्जित है।

03. दो पहिया वाहन चालक एवम् पीछे बैठी सवारी का हेलमेट प्रयोग करना अनिवार्य है।

04. चार पहिया वाहनों का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

05. गाड़ियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना नियम विरुद्ध है।

06. गाड़ियों की निर्धारित क्षमता से अधिक गति से वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

07. दायें बायें मुड़ते समय इण्डिकेटर का प्रयोग करे।

08. वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

09. वाहनों पर आगे व पीछे दोनो साइड निर्धारित रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलें।

11. एम्बुलेंस एवं फायर वाहनों को जाने हेतु रास्ता पहले प्रदान करें।

12. नशीले/मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं।

13. वाहन चलाते समय सड़क पर स्टंट न करे।

14. सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करें तथा 112 को सूचित करें।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ कुमार वर्मा, प्र०नि० को० नगर मनोज पाठक व प्रभारी यातायात जगदम्बा गुप्ता सहित अन्य अधि०/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 10 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना को० नगर पर पंजीकृत मु०अ०सं०-249/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोटरसाईकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 शातिर चोरों-01. विजय पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद नि० टिकरी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा, 02. अमित मिश्रा पुत्र चंद प्रकाश मिश्रा नि० मंहगूपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को दुल्लापुर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 10 अदद मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया।

आज दिनांक 30.11.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा दुल्लापुर क्रासिंग के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान थाना को० नगर में पंजीकृत मु०अ०सं०- 249/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 01 अदद मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर प्लस बरामद कर 02 शातिर चोरों-01. विजय पाण्डेय, 02. अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशानदेही से शुगर मिल फैक्ट्री के पास से 09 अन्य चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने हेतु जनपद गोण्डा, बस्ती व अयोध्या में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। इन अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 12.04.2024 को महिला चिकित्सालय से एक स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल चोरी की थी तथा अन्य मोटरसाईकिलों को अन्य-अन्य जनपदों से चोरी किया था। चुराई हुई मोटरसाईकिलों में कूट रचित नम्बर प्लेट लगाकर अन्य-अन्य स्थानों में जाकर बेच देते है।

*कार्तिकेय ने लंदन में शिक्षा के क्षेत्र में बढाया मान*

गोण्डा- जनपद मुख्यालय के निवासी पुंडरीक कुमार उर्फ राजा साहब के होनहार पुत्र कुमार कार्तिकेय को ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी आफ लंदन ने कंप्यूटर साइंस में साइबर सिक्योरिटी विषय पर एमटेक से सम्मानित किया गया है।

मोहल्ला सुभाष नगर में 15 मई 2000 को जन्में कार्तिकेय ने प्रारंभिक शिक्षा नगर के सैंट थॉमस पब्लिक स्कूल इंटर मीडिएट फ़ातिमा कॉलेज व देहरादून यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम से 2020 में कंप्यूटर साइंस साइबर सिक्योरिटी में बीटेक की डिग्री प्राप्त की। कॉलेज से इनका कैंपस सिलेक्शन होने पर वर्ष 2022 तक मल्टी नेशनल कंपनी बीटी ब्रिटिश टेलीकॉम में प्रवेश लिया और 2024 में लंदन के प्रतिष्ठित किंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से साइबर सिक्योरिटी में मेरिट अंको के साथ एमटेक उपाधि प्राप्त की।

बर्मिंघम स्थित अपने आवास से दूरभाष पर वार्ता करते हुए कुमार कार्तिकेय ने बताया कि वह शीघ्र ही जर्मनी से पीएचडी में प्रवेश ले रहे हैं। नगर के मेधावी युवा की सफलता पर पूर्व सांसद कुंअर आनन्द सिंह, पूर्व विधायक रघुराज प्रसाद उपाध्याय, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।

*श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के साहित्य परिषद, हिंदी विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन*

गोण्डा- श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के साहित्य परिषद, हिंदी विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। 'अवधी साहित्य: पुनर्लेखन की समस्याएं' विषय पर आयोजित व्याख्यान के मुख्य वक्ता एवं अतिथि प्रो. गंगा प्रसाद शर्मा 'गुणशेखर' ने कहा कि इतिहास लेखन में शैली का विशेष महत्व है, जिसका प्राय: ध्यान नहीं रखा जाता। उन्होंने कहा कि इतिहास लेखन के लिए सबसे जरूरी है - ईमानदारी, निष्पक्षता, पूर्वग्रहमुक्तता, स्वार्थरहितता, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता। 

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए प्रो. शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र चरित्रहीन हो गया है। चरित्रहीन लोकतंत्र की नैतिकता चांदी के उन विद्युत तारों में बहती है, जिसे अक्सर चोर काट ले जाते हैं। ऐसे चोरों से हमें तारों को बचाने की आवश्यकता है, जिसमें करुणा और मनुष्यता की धारा प्रवाहित हो रही है। यद्यपि पाकिस्तान, ईरान, नेपाल, बांग्लादेश, चीन सहित तमाम देशों से अपने यहां का लोकतंत्र बहुत बेहतर है। फिर भी लोकतांत्रिक मूल्यों की प्राण-प्रतिष्ठा बची और बनी रहे, इसके लिए नागरिकों को सतत सचेत रहना होगा। गुणशेखर जी ने कहा कि जब राजपाट को लात मार कर व्यक्ति आगे बढ़ता है, तब वह बुद्ध बन पाता है। जब राजपाट को ठोकर मार कर इस तरह आगे बढ़ता है कि वस्त्रों तक की परवाह नहीं करता - कि वस्त्र कहां गए - तब वह महावीर बन पाता है। जब अपनी पत्नी के लिए समुद्र पर पुल बांधने का साहस रखता है और बाँध देता है, तब वह राम होता है। जब हृदय में वह राधा को बसा लेता है, तब वह कृष्ण बन पाता है।

साहित्येतिहास लेखन के लिए संवेदना के विकास की समझ का होना आवश्यक है। अवधी साहित्य का इतिहास लिखे जाने के लिए गांव-गांव, नगर-नगर पहले अवधी के साहित्य का संकलन किया जाना और उसके बाद उसका वर्गीकरण, विश्लेषण और विवेचन करते हुए उसे लिखना होगा। उन्होंने कहा कि अवधी विभाषा उपभाषा या बोली नहीं है, बल्कि वह भाषा है और उसका हजार साल का इतिहास है। 

गंगा प्रसाद शर्मा जी का स्वागत एवं परिचय हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र ने दिया। उन्होंने बताया कि गुणशेखर जी लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी में प्रशासनिक अधिकारियों को शिक्षण-प्रशिक्षण का कार्य करते रहे हैं और कई वर्षों तक ग्वांगतोंग विश्वविद्यालय चीन में हिंदी भाषा और साहित्य का शिक्षण कार्य किया है। इसके अतिरिक्त दुनिया के कई देशों में यात्राएं करते हुए हिंदी भाषा-साहित्य और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया है। प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि गुणशेखर जी को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने इस आयोजन हेतु हिंदी विभाग के प्रति शुभाशंसा प्रकट की।

नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह और भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ रंजन शर्मा ने पटका पहनाकर स्वागत किया। बीएड विभाग के प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य वक्ता को महाविद्यालय पत्रिका 'वागर्थ' और 'दो दशकों के बीच' पुस्तक भेंट की। साहित्य परिषद के अध्यक्ष जीतेशकांत पांडेय, उपाध्यक्ष काजल ओझा, सदस्य मधु दूबे, हर्षिता सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट किया। कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं सोशल मीडिया पर प्रसारण डॉ. मुक्ता टंडन ने किया।

कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्रो. जयशंकर तिवारी ने और धन्यवाद ज्ञापन श्री अच्युत शुक्ल ने किया। इस अवसर पर डॉ. चमन कौर, श्री पवन कुमार सिंह, शोधार्थी जमुना प्रसाद, संतोष सिंह सहित एम.ए. पूर्वार्द्ध और उत्तरार्द्ध के छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहयोग सतीश दीक्षित, राम भरोस, देवेंद्र, शिवबालक का रहा।