/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर रिश्वतखोरी के साथ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया Santosh Mishra
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर रिश्वतखोरी के साथ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
बूढ़नपुर कोयलसा के देवरिया। ग्राम पंचायत प्रतिनिधि दुर्गविजय सिंह ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कोयलसा सागर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी पर पंचायत कार्यों में बाधा डालने और भ्रष्टाचार के रिश्वतखोरी के साथ ग्राम पंचायत भवन में ताला बंद के साथ ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का का लाभ नही पहुचाने का गंभीर आरोप लगाए।दुर्गविजय सिंह का आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी जानबूझकर विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं और अनियमितताओं को बढ़ावा दे रहे हैं। आवास शौचालय के नाम पर रिश्वत खोरी का आरोप लगाया हैउन्होंने ज्ञापन में कहा कि अधिकारी द्वारा गांव के विकास कार्यों में लापरवाही और भ्रष्ट आचरण के कारण योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पा रही हैं,ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा गाली गलौज की जाती है। जिससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी, ताकि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के कई अन्य सदस्य और ग्रामीण भी मौजूद रहे, जिन्होंने दुर्गविजय सिंह के आरोपों का समर्थन किया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।इस मौके पर ग्राम प्रधान अंजना सिंह, ग्राम प्रधान विनोद सिंह,अमरनाथ कुमार, रामसेवक निषाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
अतरौलिया । अज्ञात पिकअप के चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
बता दे की थाना क्षेत्र के भीउरा गांव निवासी गदाधर तिवारी पुत्र चिंतामणि तिवारी उम्र लगभग 50 वर्ष जो अपनी बेटी को बाइक पर लेकर घर जा रहे थे कि केसरी चौक के समीप लगभग 12:00 दिन में अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी और उनके ऊपर चढ़ गई,मौका देख पिकअप सवार फरार हो गया जबकि बाइक पर पीछे बैठी उनकी पुत्री पल्लवी के सिर में चोट आई है। सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह भी पहुंच गए और शव को नजदीकी शौ सैया अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास दो लड़के विक्रांत, सत्यम व एक लड़की पल्लवी है। मृतक तीन भाइयों में बीच के थे तथा घर पर रहकर खेती-बाड़ी का कार्य देखते थे । पत्नी सुषमा समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र की तरफ से अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शोषित वंचित जन जागरण सम्मेलन मे बोले ओमप्रकाश राजभर राजनीति करना कोई हमने सीखे










अहरौला। गुरुवार को अतरौलिया विधानसभा के बहेरा ग्राम सभा में भागीदारी पार्टी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रममें मुख्य अतिथि के रूपमें पहुंचे पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा पत्रकारों का डिबेट बिना ओमप्रकाशराजभर का नाम लिए नहीं होता सैर पढा की "खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी राजा क्या है" कहां की इसका जीता-जागता उदाहरण ओम प्रकाश राजभर है 2022 में किसी अन्य पार्टी के साथ चुनाव लाडा लेकिन हमारी मजबूती और ताकत देखकर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को ओमप्रकाश राजभर को बुलाकर पूछना पड़ा बता तेरी राजा क्या है आज ओमप्रकाश कैबिनेट मंत्री हैं कहां की "बिनमांगे मांगे मोती मिलता है मांगे पर भीख नही मिलती" कहां की हमारी ताकत का उदाहरण है कि अभी प्रदेश के मुख्यमंत्री हमको बुलाया और 22 मिनट तक बात किये और कहां की ओमप्रकाश नेता जो धरातल पर काम करते हैं आपका संगठन नेतृत्व काबिले तारीफ है आप धन्य है आगे कहां कि भाजपा में ओमप्रकाश राजभर के संगठन और काम करने की क्षमता की चर्चा है कहां की हम भारतीय जनता पार्टी के गुलाम नहीं है हम भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी हैं वह हमारा सहयोग कर रही है हम उसका सहयोग कर रहे हैं कहांकी आजादी के 77 साल बीत चुके हैं लेकिन वंचित शोषित समाज को आज भी केवल वोट के लिए प्रयोगकिया जाता है आज हम उनकी भागीदारी मांगने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं कहां की देश का पिछड़ा वर्ग शोषित वंचित सिर्फ लोगों की जेब में वोट बनकर पड़ा हुआ है अब हमें जागना होगा भागीदारी की लड़ाई भागीदारी पार्टी के साथ मजबूती से लडना है देश के कुछ लोग अपना शोषित, वंचितों को वोटबैंक समझते हैं और प्रयोग करनेके बाद उनको छोड़ देतेहैं कहांकी ओमप्रकाश राजभर जातीय गणना कराके दम लेगा इसके लिए चाहे कितनी लडाई लड़नी पड़े शिक्षा स्वास्थ्य मे हम अपना हक लेकर रहेंगे कहां की शोषित वंचित अपनी पढ़ी-लिखी बहू बेटियों को राजनीति में उतारे और देश के संसद और विधानसभा में नेतृत्व करें कहां की एक कुत्ता कई कुत्तों पर भारी पड़ता है जब वह पीछे मुड़कर सिर्फ कुत्तों के झुंड को देखकर गुर्राता है तो अपनी ताकत बानो कहां की नेता वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन सरकार की योजनाओंको नहीं बताते बताया कि 1 साल बीतते बीतते गांव के ग्राम पंचायत पर 224 योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी कहाकि हमने अपने विभाग के अधिकारियों की फौज को जमीन पर उतार दियाहै सप्ताह भर गांव में चौपाल लगाने का काम करेंगे और समस्याओं के निपटारा का भी जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा कहां ओ पावर टी योजना पर सर्वे चल रहा है हर गांव से 25 लोगों को पात्रता के हिसाब से चयन किया जायेगा जिन्हें हर तरह की योजना से आच्छादित किया जाएगा जिसका सर्वे का काम चल रहा है और इसमें अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचारकरेगा तो उसे तुरंत इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंदप्रजापति, भागीदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोकप्रजापति, पूर्वदर्जा प्राप्त मंत्री महेश चंद्रा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया निषाद ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन भागीदारी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हरीबदन प्रजापति ने किया इस मौके पर नरेंद्र नाथ उपाध्याय, कुलदीप राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
गरीब परिवार को आवास योजना का लाभ नहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर रिश्वतखोरी का आरोप
बूढ़नपुर आज़मगढ़ टंडवा पटखौली ललिता देवी, पत्नी रामकरन पाठक, निवासी टंडवा पटखौली, जो बेहद गरीब परिवार से हैं, आज भी सरकारी आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। ललिता देवी का परिवार करकट की झोपड़ी में रहने को मजबूर है, जहां गर्मियों में झुलसती धूप और बारिश में भीगने की समस्या से उन्हें गुजरना पड़ता है।पीड़ित परिवार का आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए 20,000 से 30,000 रुपये की मांग की जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर यह परिवार इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थ है। ऐसे में उन्हें बिना उचित घर के ही अपनी जिंदगी काटनी पड़ रही है।ललिता देवी ने बताया कि उनके पास सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए कई बार आवेदन किया गया, लेकिन हर बार रिश्वत की मांग पूरी न कर पाने के कारण उन्हें लाभ से वंचित कर दिया गया। उनके अनुसार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक मांगी गई रकम नहीं दी जाएगी, आवास योजना के तहत उनका नाम आगे नहीं बढ़ेगा।यह मामला न केवल सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ हो रहे शोषण को भी उजागर करता है। सरकार द्वारा गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ यदि ऐसे ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहेगा, तो जरूरतमंद परिवारों की स्थिति कभी नहीं सुधर पाएगी।ललिता देवी ने प्रशासन और उच्च अधिकारियों से अपील की है कि उनकी समस्या को संज्ञान में लिया जाए और उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। साथ ही, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।इस पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। यदि समय रहते प्रशासन ने इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो गरीब और वंचित परिवारों का सरकारी योजनाओं से भरोसा उठ सकता है।अब देखना यह है कि प्रशासन ललिता देवी जैसे जरूरतमंद परिवारों को राहत दिलाने के लिए क्या कदम उठाता है और भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा कि हर मोर्चे पर सरकार है विफल










आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के निवासी इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने अपने पैतृक गांव में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य बिजली विभाग द्वारा मनमानी तरीके से उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली करना बता दे कि उन्होंने बताया कि प्रदेश और देश की सरकार भले ही गरीबों को मुफ्त में बिजली क्या सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन दिया लेकिन उसके बदले लाखों रुपए वसूलने का भी काम सरकार कर रही है। सरकार भले ही स्वास्थ्य पानी सड़क सुरक्षा जैसी व्यवस्था देने की बात कर रही लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी मुश्किल से दो रोटी का जुगाड़ कर पाते हैं उनके ऊपर विद्युत विभाग लाखों रुपए की विद्युत बिल भेज कर उनका जीवन खराब कर दिया है आम आदमी की तकलीफ और दर्द को देखकर मुझे बड़ी पीड़ा होती है मैं इसीलिए यह संकल्प लिया हूं कि किसी भी गरीब और सहायक का किसी भी तरह का शोषण नहीं होने दूंगा मेरे द्वारा आजमगढ़ जिले के 22 विकास करो में से प्रत्येक विकासखंड से 5 पांच गांव का सर्वे कराया गया जिसमें विद्युत विभाग की पोल खोल करके रख दिया है विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के यहां मी टू लगा दिया गया लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया बिना कनेक्शन के ही लाखों रुपए की विद्युत बिल भेजी जा रही है गरीब आदमी विद्युत विभाग का चक्कर काटते काटते थक हार करके बैठ जाता है और उसके नाम से लाखों रुपए की आरसी कर जाती है आलम यह है कि उसे गरीब की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं मेरे सर्वे के हिसाब से सबसे ज्यादा घोटाला और झोल विद्युत विभाग में है इसीलिए मैंने विद्युत विभाग के खिलाफ एक अभियान चला करके लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास कर रहा हूं मेरे द्वारा अभी एक शुरुआत है आगे और भी विभागों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा मैं सभी युवाओं से अनुरोध करता हूं मेरे इस अभियान का हिस्सा बने अनायास विद्युत विभाग या किसी भी विभाग के शोषण के शिकार हो रहे हैं तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करें
फ्रेशर ऑर्गेनाइजेशन सेरेमनी और संविधान दिवस का हुआ आयोजन
आज़मगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज मकरहा अतरौलिया आज़मगढ़ में फ्रेशर ऑर्गनाइजेशन सेरेमनी और संविधान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को संविधान दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यही नहीं सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर्स को कई महत्वपूर्ण बातें भी बताईं। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी उर्फ बजरंग त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि के रूप में डायरेक्टर सुबोध कांत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। ततपश्चात दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को अंगवस्त्र और बुके भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने कहा कि आज का दिन हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। आज ही के दिन हमारे संविधान की रचना हुई थी। कार्यक्रम में उन्होंने अपने संघर्ष भरे जीवन के बारे में बच्चों को बताया यही नहीं उन्होंने बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों से भी परिचित कराया। मीडिया से बातचीत करते हुए डायरेक्टर सुबोधकांत सिंह ने बताया कि आज हमारे स्कूल में दो तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं एक फ्रेशर वेलकम सेरेमनी और दूसरा सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश के सभी विद्यालयों में संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इसी क्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मकरहा पर भी संविधान दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बच्चों को संविधान के बारे में भी जानकारी दी गई। डॉ. सुबोध कांत सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में हम शत प्रतिशत प्लेसमेंट दे रहे हैं। हमारे यहां गुणवत्तायुक्त और रोजगारपरक शिक्षा दी जाती है। हमारे यहां से पढ़े हुए बच्चे आज कई बड़ी कंपनियों में काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से असिस्टेंट डायरेक्टर ज्योति त्रिपाठी, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मकरहा अतरौलिया के प्रिंसिपल राहुल जायसवाल, अकैडमिक ऑफिसर अखिलेश उपाध्याय, शिल्पी मौर्या, रितेश प्रजापति, जितेंद्र कुमार, पंकज शर्मा, प्रदीप, सूरज, जीसान वकील प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक फूलपुर, इंद्रजीत यादव प्रधानाध्यापक गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक घोसी, इंद्रेश कुमार प्रधानाचार्य आईटीआई सुलतानपुर, अनिल राव प्रधानाचार्य आईटीआई धनघटा, उमेश गौतम प्रधानाचार्य आईटीआई मार्टिनगंज समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
ब्लाक कोयलसा में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन












बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र विकासखंड कोयलसा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज को सुबह 9:00 बजे कोयलसा के उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता समापन किया गया है ।जिसमें आज खेल का विवरण कुछ इस प्रकार है गोला डिस्कस जैवलिन व वाली बाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा उक्त जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी अनीश कुमार मौर्य ने बताया कि महिला कबड्डी में किसान बालिका इंटर कॉलेज विजेता की टीम विजेता हुए और उपविजेता कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोयलसा की टीम हुई वहीं पुरुष कबड्डी टीम में भटौली की टीम विजेता और उपविजेता टीम पासीपुर की टीम रही । गोला क्षेपण में नेहा वर्मा प्रथम स्थान हासिल किया डिस्कस थ्रो में सोनम ने प्रथम स्थान हासिल किया गोला क्षेपण में बालक वर्ग में कंत विजय जैवलिन थ्रो में वंश कुमार प्रथम स्थान हासिल किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बूढ़नपुर की टीम विजेता और उपविजेता की टीम रही। जूड़ो अंश प्रथम जूनियर में लकी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने विधवत समापन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है खेल से स्वस्थ शरीर और दिमाग स्वस्थ होता है कार्यक्रम का समापन समारोह के खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने पुरस्कार वितरण कर विधिवत कार्यक्रम का समापन किया उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है खेल से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है इस मौके पर उपस्थित प्रेमचंद्र यादव रमेश सिंह मुनीर अहमद मुनव्वर अली रूद्र शर्मा रामाश्रय यादव कैलाश राम अरविंद राम जान अली मनोज अखिलेश वर्मा लालधारी गया प्रसाद वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
गन्ना किसानों ने अपनी मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,









बूढनपुर क्षेत्र तहसील के दर्जनो गन्ना किसानों ने गन्ना क्रय केन्द्र इनकी मागों के अनुसार नहीं लगाने के चलते बासगांव बाजार में विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि यदि हमारी मांगों की अनदेखी की गई हम तो हम सब किसान बूढ़नपुर गन्ना समिति पर ताला जड़ने का काम करेंगे। गन्ना क्रय केन्द्र बासगांव बाजार में नहीं लगाया गया तो वे अपनी गन्ने को खेत मे ही जला देगे। बता दे कि गन्ना समिति बूढनपुर की मौजूदगी में संचालित गन्ना क्रय केन्द्र बासगांव इसके पहलें कबुरूददीनपुर गाँव स्थित बाग में लगता चला आ रहा है जहाँ लगने से गन्ना किसानों को आपत्ति है किसानो कहना है कि कबीरूद्दीनपुर बाग में गन्ना क्रय केन्द्र के लिए भरपूर जगह नही है। इतना ही नहीं वहा पर गन्ना दलालों का दबदबा रहता है जिससे किसानों की गन्ने की तौल मे घटतौली धड़ल्ले से की जाती है। गन्ना किसानों ने यह भी कहा है कि कबीरूद्दीनपुर बाग में जगह कम होने के कारण गन्ने से लदी ट्रालियां खडी़ करने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इतना ही नहीं हाईवे सडक से सटे होने के कारण इस गन्ना क्रय केन्द्र के पास आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है। इन तमाम गन्ना किसानों ने गन्ना क्रय केन्द्र स्थातंरित करने के लिए जिलाधिकारी से लेकर गन्ना अधिकारियों के यहाँ अपनी मागों से संबंधित निवेदन पत्र दिया जिससे गन्ना किसानों ने बासगांव बाजार के पास विपिन सिंह की बाग मे गन्ना क्रय केन्द्र लगाने की मांग भी की थी। किसानों का कहना है कि सी सी ओ महोदय ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के पालन मे बासगांव बाजार के पास बाग का स्थलीय निरीक्षण भी किया था और कहा था कि बाग में जो भी झाड झंखाड़ है उसे कटवा दीजिये जिस पर बाग के मालिक विपिन सिंह ने बाग से सभी झाड झंखाड़ को साफ करवा दिया ,पर अभी तक यहा पर गन्ना क्रय केन्द्र स्थापित नहीं किया जा रहा है। बस इसी बात को लेकर गन्ना किसानों मे आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर बासगांव, आमेपुर, सेखपूरा,जमीन दशाव, खास दशाव, गौरा सिहोरा, धौरहरा, रूकुन्नीपुर, भीलमपुर इशहाकपुर ढोमनपुर दर्जनों गांवों के गन्ना किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया है। विपिन सिंह के नेतृत्व में किये गए विरोध प्रदर्शन में भानुप्रताप सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, आनंद सिंह, लालजी सिंह, विजय प्रताप सिंह, हरिशंकर सिंह, दीना सिंह, वीरेंद्र, बलराम पाण्डेय, मूलचन्द, विद्या सिंह, जगदीश सिंह, उमा सिंह, चंद्रकला देवी, श्याम विहारी, दयाराम गौड़, रामासरे शुक्ला फूल चंद दिनेश, महेश व रमेश आदि गन्ना किसान मौजूद रहें।
कम्पोजिट विद्यालय में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर की की पचास हजार रुपये सामान की चोरी,








बूढनपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्‍ड अतरौलिया के कम्‍पोजिट विद्यालय जमीन दशांव में चोरो द्वारा ताला तोड़कर स्‍कूल से पचास हजार का सामान चुरा लिया गया। बता दें‍ कि अतरौलिया बूढ़नपुर हाईवे से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर कम्‍पोजिट विद्यालय जमीन दशांव स्‍कूल से चोरो ने अंधेरा फायदा उठाकर चार टब, एक सिलेंडर, एक चूल्‍हा, स्‍कूल के बच्‍चों को खाना खाने वाले सभी बर्तन, और स्‍कूल के स्‍टोर में रखा सभी अनाज चोर चुरा ले गये। जब सुबह स्‍कूल की प्रधानाध्‍यापिका गीता सिंह स्‍कूल पहुंची तो देखा कि, स्‍कूल के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। तो प्रधानाध्‍यापिका गीता सिंह ने इसकी सुचना तुरन्‍त पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन में जुट गयी, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। गीता सिंह ने चोरी के मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी। बताते चलें कि चोरी हुए सभी सामान की कीमत लगभग पचास हजार बतायी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि तीन माह पूर्व भी इसी स्‍कूल में चोरों द्वारा चोरी की गयी थी। जिसमें चोरो ने लगभग ५० हजार का सामान गायब किया था। जिसके सम्‍बन्‍ध में गीता सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं खोज पायी। नतीजन चोरो के हौशले बुलंद हो गये, और चोरों द्वारा दोबारा स्‍कूल में चोरी की गयी। इससे पता चलता है कि पुलिस चोरों को नकेल लगाने में पूरी तरह से नाकाम है। मीडिया से बातचीत के दौरान गीता सिंह ने बताया कि स्‍कूल में अब तक कुल तीन बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्यवाई नहीं की गयी है। गीता सिंह ने बताया कि चोरी से बचने के लिए सीसीटीवी की जरूरत है, स्‍कूल के पास पर्याप्‍त निधि न होने के कारण, सीसीटीवी लगाने के लिए विभाग को पत्र लिखकर सूचना दी गयी है। ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। अब देखना है कि चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा क्‍या इंतजाम किये जाते हैं।
बूढ़नपुर तहसील में विशेष मतदान पुनरिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,









बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक कोयलसा में रविवार को विशेष मतदान पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची में सुधार करना और अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना था। कार्यक्रम के दौरान बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) ने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर कैम्प लगाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया। जिन नागरिकों के नाम सूची में नहीं थे, उनके नाम जोड़ने के लिए नए आवेदन स्वीकार किए गए। साथ ही मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाने और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को ठीक करने का कार्य किया गया।कार्यक्रम में युवाओं और महिलाओं को मतदान सूची में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया गया। बीएलओ ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को फार्म-6 भरने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, महिलाओं और पिछड़े वर्गों के लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया।ब्लॉक स्तर पर एसडीएम बूढ़नपुर पंकज दीक्षित और तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव है, और हर नागरिक को इसमें भाग लेना चाहिये।स्थानीय निवासियों ने इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह दिखाया और बड़ी संख्या में लोग अपने विवरण अपडेट करने और नए आवेदन जमा करने पहुंचे।अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूची में सुधार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। नागरिक समय पर आवेदन कर अपने नाम सूची में शामिल करवा सकते हैं।ब्लॉक कोयलसा में इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन से उम्मीद है कि आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र मजबूत होगा।