गन्ना किसानों ने अपनी मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,
बूढनपुर क्षेत्र तहसील के दर्जनो गन्ना किसानों ने गन्ना क्रय केन्द्र इनकी मागों के अनुसार नहीं लगाने के चलते बासगांव बाजार में विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि यदि हमारी मांगों की अनदेखी की गई हम तो हम सब किसान बूढ़नपुर गन्ना समिति पर ताला जड़ने का काम करेंगे। गन्ना क्रय केन्द्र बासगांव बाजार में नहीं लगाया गया तो वे अपनी गन्ने को खेत मे ही जला देगे। बता दे कि गन्ना समिति बूढनपुर की मौजूदगी में संचालित गन्ना क्रय केन्द्र बासगांव इसके पहलें कबुरूददीनपुर गाँव स्थित बाग में लगता चला आ रहा है जहाँ लगने से गन्ना किसानों को आपत्ति है किसानो कहना है कि कबीरूद्दीनपुर बाग में गन्ना क्रय केन्द्र के लिए भरपूर जगह नही है। इतना ही नहीं वहा पर गन्ना दलालों का दबदबा रहता है जिससे किसानों की गन्ने की तौल मे घटतौली धड़ल्ले से की जाती है। गन्ना किसानों ने यह भी कहा है कि कबीरूद्दीनपुर बाग में जगह कम होने के कारण गन्ने से लदी ट्रालियां खडी़ करने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इतना ही नहीं हाईवे सडक से सटे होने के कारण इस गन्ना क्रय केन्द्र के पास आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है। इन तमाम गन्ना किसानों ने गन्ना क्रय केन्द्र स्थातंरित करने के लिए जिलाधिकारी से लेकर गन्ना अधिकारियों के यहाँ अपनी मागों से संबंधित निवेदन पत्र दिया जिससे गन्ना किसानों ने बासगांव बाजार के पास विपिन सिंह की बाग मे गन्ना क्रय केन्द्र लगाने की मांग भी की थी। किसानों का कहना है कि सी सी ओ महोदय ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के पालन मे बासगांव बाजार के पास बाग का स्थलीय निरीक्षण भी किया था और कहा था कि बाग में जो भी झाड झंखाड़ है उसे कटवा दीजिये जिस पर बाग के मालिक विपिन सिंह ने बाग से सभी झाड झंखाड़ को साफ करवा दिया ,पर अभी तक यहा पर गन्ना क्रय केन्द्र स्थापित नहीं किया जा रहा है। बस इसी बात को लेकर गन्ना किसानों मे आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर बासगांव, आमेपुर, सेखपूरा,जमीन दशाव, खास दशाव, गौरा सिहोरा, धौरहरा, रूकुन्नीपुर, भीलमपुर इशहाकपुर ढोमनपुर दर्जनों गांवों के गन्ना किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया है। विपिन सिंह के नेतृत्व में किये गए विरोध प्रदर्शन में भानुप्रताप सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, आनंद सिंह, लालजी सिंह, विजय प्रताप सिंह, हरिशंकर सिंह, दीना सिंह, वीरेंद्र, बलराम पाण्डेय, मूलचन्द, विद्या सिंह, जगदीश सिंह, उमा सिंह, चंद्रकला देवी, श्याम विहारी, दयाराम गौड़, रामासरे शुक्ला फूल चंद दिनेश, महेश व रमेश आदि गन्ना किसान मौजूद रहें।
Nov 28 2024, 19:55