फतुहा में सेवन स्टार क्लब की ओर से पूजन सामग्री का वितरण: मुख्य पार्षद ने स्टॉल का किया शुभारंभ, मुख्य पार्षद छठ घाट का निरीक्षण भी की
पटना के फतुहा में सेवन स्टार क्लब टीम के द्वारा छठ के पहली अर्घ्य और दूसरी अर्घ्य के दिन फतुहा के दरियापुर स्थित कटैया घाट पर स्टॉल लगाकर छठ पूजन सामग्री का वितरण किया जाता है। कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार यानी पहली अर्घ्य को किया गया। मौके पर जिन श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री की जरूरत होती है वो स्टॉल पर आकर पूजन सामग्री प्राप्त करते हैं। सेवन स्टार क्लब लगभग 35 वर्षों से अपना सहयोग फतुहा के कटैया घाट पर देते आ रहे हैं।सदस्यों द्वारा पूजन सामग्री वितरण के अलावा घाट की साफ सफाई, पेंटिंग, सेल्फी प्वाइंट, विशेष निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा, बैरिकेटिंग आदि का कार्य करते हैं।
स्टॉल पर धूप, हुमाद,सलाई,कपूर, अगरबती,दूध,नारियल आदि पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पार्षद रूपा कुमारी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने अपने संदेश में इस पावन पर्व की महिमा से नगर वासियों को अवगत कराया तथा सेवन स्टार क्लब के इस सार्थक प्रयास की सराहना की।
मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने आगे बताया कि पिछले लगभग 35 वर्षों से सेवन स्टार क्लब की टीम छठ पूजा को लेकर पूजन सामग्री वितरण करते आ रहे हैं और छठवर्ती माता एवं बहनों का कोटि कोटि आशीर्वाद सभी सदस्यों को मिलता रहा है।
उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बब्बन यादव ने कहा कि सेवन स्टार क्लब के सदस्यों द्वारा यह एक ऐसा काम है जिसे पूरा करने के लिए सभी सदस्य महीनों से प्रयासरत रहते हैं और जिसका फलाफल इस समय हम लोग जनता ओर छठव्रतियों के बीच पहुंचते हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्य पार्षद रूपा कुमारी अपने समर्थकों के साथ नाव के द्वारा फतुहा के नगर परिषद अंतर्गत आने वाले विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य पार्षद ने कटैया घाट,देवंती घाट,मस्ताना घाट,त्रिवेणी घाट,मौनिया घाट,महावीर घाट, दरियापुर घाट,रायपुर सीढ़ी घाट,केवलातल आदि घाटों का निरीक्षण किया।
मौके पर वार्ड पार्षद दीपक कुमार, समाजसेवी सुधीर यादव, संजीत यादव,पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती शारदा देवी, 7 स्टार क्लब के अध्यक्ष कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, समाजसेवी शिशुपाल कुमार, सुधीर कुमार, रंजना गुप्ता, मोहम्मद राजू, रामानंद पांडे, पवन राय, बबलू कुमार राय, संतोष यादव, संतोष कुमार, उमेश राम, विकास राज, अनुराग आनंद, अभिनीत आनंद, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, छोटु कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।
Nov 28 2024, 14:41