औरंगाबाद के यामाहा शो-रुम के मालिक नीतीश की गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बची जान
औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां यामाहा शोरूम के व्यवसाई नीतीश कुमार की जान सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गई है। घटना मंगलवार की रात करीब 1 बजे नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के पास की है।
बताया जा रहा है कि नीतीश अपनी स्कार्पियो से औरंगाबाद टिकरी मोहल्ला से शहर के श्री कृष्ण नगर अहरी अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात गाड़ी ने बाईपास के पास आगे से आ रहे तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी गाड़ी में आगे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और वह बाल-बाल बच गए।
नीतीश ने बताया कि आगे से टक्कर मारने के बाद गाड़ी उनके वाहन को बगल से रगड़ते हुए भाग गया। इस दौरान अज्ञात गाड़ी की रगड़ भरी टक्कर इतना जोरदार थी कि उनका वाहन सड़क पर ही तीन चक्कर काट गया। इसके बाद वाहन से उतरते ही उनके साथ और लोगों ने टक्कर मारने के बाद अज्ञात गाड़ी से भाग रहे चालक को दौड़ कर पकड़ने की कोशिश किया लेकिन वो भागने में सफल रहा।
नीतीश ने बताया कि गाड़ी खुद ही चला रहे थे। ईश्वर की कृपा रही कि हादसे में सिर्फ वाहन को ही नुकसान पहुंचा और उनके साथ रहे लोग बाल-बाल बच गए अन्यथा कुछ भी हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना के 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जांच पड़ताल कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Nov 27 2024, 19:25