पुलिस को बंधक बनाने वाले 5 आरोपित भेजे गए जेल, गांव में पसरा सन्नाटा
खजनी गोरखपुर।सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा होने की सूचना पर पहुंचे दारोगा को मारपीट कर बंधक बनाने की घटना में सिकरीगंज पुलिस ने थाने के एसआई भुपेंद्र कुमार तिवारी की तहरीर पर 15 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 513/2024 में बीएनएस की एक दर्जन से अधिक धाराओं 3(5),191(2),191(3),190, 115(2), 352, 351(3),121(1),132,131,126(2), 310(2),109 और 7 सीएलए एक्ट मारपीट,छिनैती बलवा, हत्या का प्रयास और सरकारी काम में बाधा आदि गंभीर केस दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि मारपीट में चौकी इंचार्ज दुघरा के कंधे में चोट आयी है। अब तक पुलिस पर हमला करने और बंधक बनाने के मामले में पांच आरोपितों महातम यादव 45 वर्ष,श्रवण यादव 32 वर्ष,नीरज यादव 26 वर्ष,राजन यादव 28 वर्ष, विनय कुमार 30 वर्ष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया। कन्हौली गांव में रविवार को दो पट्टीदार के बीच लड़ाई में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे, सूचना पर पहुंची पुलिस को बंधक बनाकर मारने पीटने की घटना में मौके पर मौजूद श्रवण यादव की मां शांति देवी ने बताया कि चौकी इंचार्ज के पहुंचने पर घर में मौजूद उनकी छोटी बहू (श्रवण यादव के छोटे भाई डब्लू की पत्नी) मोबाइल से घटना की वीडियो बनाने लगी थी। चौकी इंचार्ज मोबाइल छीनने घर में घुस गए और महिला से जबरदस्ती मोबाइल छीनने के दौरान उसे धकेल कर गिरा दिया तथा लात से मारे बेटियों से भी मोबाइल छीन लिया और अभद्रता की जिससे परिवार की महिला के साथ अभद्रता बच्चों से बर्दाश्त नहीं हुई। बताया कि पुलिस वाले देर रात में भी 30/35 की संख्या में आए थे ताला तोड़कर घर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया 3 मोबाइल दरवाजे पर खड़ी बाइक और ट्रैक्टर ले कर चले गए हैं। जबकि दूसरे पक्ष के घर में ताला लगा मिला लोग परिवार के साथ गोरखपुर में रहते हैं। बता दें कि गांव में लगभग 2 दर्जन घर हैं, सभी आरोपियों के घरों में ताला लटका हुआ है, तथा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने के कारण सभी पुरुष गांव छोड़ कर फरार हैं घरों के बाहर पहुंचने पर महिलाएं दरवाजा खोल कर देखने के बाद फिर से दरवाजा बंद कर ले रही हैं। दहशत का माहौल है।
8 hours ago