/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का आज आखिरी दिन Arfa
अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का आज आखिरी दिन
दरभंगा में अहिल्या स्थान में चल रहे राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन भी मुख्य अतिथि मदन सहनी नहीं पहुंचे। दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशिला गुप्ता और विधायक जीवेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। निराला ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तूत मिथिलांचल का फोक डांस झिझिया पर नृत्य को 13 वे अहिल्या महोत्सव के दूसरे रात दर्शकों ने खूब सराहा। समा चकेबा, झिझिया नृत्य को देख कर क्षेत्र वासियों में संस्कृति के प्रति गौरव बोध का एहसास हुआ। इस आयोजन ने लोगों को इस बात का भी एहसास कराया कि भारतीय संस्कृति की खुशबू को मिथिला ने आज भी संभाले रखा है। स्थानीय बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार रघुवीर की 'तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी', गजल 'खामोश लव है झुकी हैं पलकें', 'किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है' की मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। रघुनन्दन की प्रस्तुति को भी दर्शको ने तालियों की गड़गड़ाहट से अपना समर्थन दिया। देर रात तक मशहूर मैथिली गायिका माधव राय, जुली झा, पूनम मिश्रा, रामबाबू झा और मोनी झा की गीत सरिता में श्रोता डुबकी लगाते रहे। पूरा पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा।

इधर, अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव का आज आखिरी दिन है। तीन दिवसीय इस महोत्सव में पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार मुख्य अतिथि दो दिनों के कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। आज अंतिम दिन का कार्यक्रम है। अब लोगों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि क्या पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यहां बिहार के उपमुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे या नहीं।

बता दे की सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से उपेक्षित इस अहिल्या उद्धार स्थल के न्यास समिति ने घोषणा की थी कि पहले दिन उद्घाटन सत्र में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे। वहीं दूसरे दिन समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी मुख्य अतिथि होंगे। जबकि तीसरे दिन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा और मंत्री हरी साहनी मुख्य अतिथि रहेंगे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
29 नवंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आएंगी दरभंगा
दरभंगा के राज मैदान में 29 नवंबर को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचेंगी। यहां विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत ऋण वितरण किया जाएगा। रविवार को दरभंगा के डीएम राजीव रौशन सहित एसडीपीओ सदर अमित कुमार व अन्य अधिकारियों ने राज परिसर में बन रहे विशाल पंडाल और स्टालों सहित पार्किंग स्थलों का जायजा लिया। डीएम राजीव रौशन ने बताया कि आगामी 29 नवंबर के लिए प्रस्तावित ऋण वितरण कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है। इसके दौरान लगने वाले भीड़ के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। केंद्रीय मंत्री के आने की भी संभावना है। जिले के विभिन्न बैंकों के द्वारा ऋण वितरण किया जाएगा।

इधर, भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 नवंबर को 2:30 बजे हेलिकॉप्टर से राज मैदान में पहुंचेंगी। इसके बाद शहर के बलभद्रपुर स्थित वार्ड 44 में सांसद कार्यालय का फीता काटकर वित्त मंत्री विधिवत उद्घाटन करेंगी।

बता दें कि इस उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत 1300 करोड़ से अधिक का ऋण बांटे जाने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज मैदान में केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा कृषि ऋण, उद्योग ऋण, मुद्रा ऋण व वाहनों के लिए ऋण लगभग 45000 लोगों के बीच वितरण किया जाएगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में प्रतिभा सम्मान समारोह, म्यूजिक ग्रुप ने दी प्रस्तुति
दरभंगा के अहियारी नगर पंचायत के अहिल्या स्थान में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुई। 13वीं राजकीय अहिल्या गौतम महोत्सव के पहले दिन की शाम में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा नहीं पहुंचे। पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि साहनी, विधायक संजय सराबगी, जीवेश कुमार, न्यास के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर जयशंकर झा, वर्तमान अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, सचिव हेमंत झा, एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी, एडीएम सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घाटन सत्र के बाद एक-एक कर मंत्री और नेताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। सभी ने जल्द ही अहिल्या उद्धार परिसर के जीर्णोद्धार की आवश्यकता पर बल देते हुए अपने-अपने दावे पेश किए। प्रतिभा सम्मान समारोह में म्यूजिक ग्रुप ने प्रस्तुति दी।
बजरंग म्यूजिक ग्रुप की ओर से प्रस्तुति

बजरंग म्यूजिकल ग्रुप की ओर से प्रस्तुति दी गई, जिसकी लोगों ने खूब सराहा की। रात के 8 बजे के बाद देर रात तक प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका पूनम यादव और उनकी टीम की प्रस्तुति हुई। भोजपुरी हिंदी राष्ट्रभक्ति गानों पर लोग झूमते रहे। ठंड के प्रभाव के कारण लोगों की संख्या अधिक नहीं देखी गई।

आयोजकों ने बताया कि आज 24 नवंबर को संध्या सत्र में समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद बजरंग म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति होगी। रात में 8 बजे के बाद मैथिली लोक गायक माधव राय, जुली झा, पूनम मिश्रा, रामबाबू झा और मोनी झा की देर रात तक प्रस्तुति होगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में 2 बाइक की टक्कर,पूर्व वार्ड सदस्य की मौत
दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी दक्षिणी पंचायत के चनुआटोल निवासी पूर्व वार्ड सदस्य उपेंद्र पंडित की मौत शनिवार को बाइक की टक्कर होने से हो गई। परिजनों ने बताया कि उपेंद्र पंडित अपनी बाइक से धान कटाने के लिए घर से निकले थे।
सुबह 10:15 बजे भरवाड़ा कमतौल पथ में सोतिया चौर के मिर्जापुर जाने वाली टी पॉइंट के पास ब्रह्मपुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक पल्सर बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसमें पूर्व वार्ड सदस्य उपेंद्र पंडित सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। सिर और चेहरे पर गहरी चोट लगी।

गाड़ी छोड़कर फरार आरोपी

वहीं, टक्कर मारने वाला बाइक सवार गाड़ी सहित सड़क किनारे स्थित एक तालाब नुमा गड्ढे में जा गिरा। वह बाइक को घटनास्थल पर छोड़कर ही, वहां से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व पुलिस सहित काफी स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। उन्हें आनन-फानन में ऑटो से इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा DMCH भेज दिया गया है। वहीं, दोनों बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की तीन बेटी और 2 बेटा है। तीनों बेटी और 1 बेटे की शादी हो चुकी है। पत्नी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
13वीं अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव शुरू
दरभंगा के अहियारी नगर पंचायत के अहिल्या स्थान में शनिवार से 3 दिवसीय अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव की भव्य कलश शोभा यात्रा की शुरुआत हो गई है। कलश यात्रा में शामिल 500 से अधिक कन्याओं ने अहिल्या स्थान परिसर से शनिवार की सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली गई। ये लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय कर ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के गौतम कुंड पहूंची।
वहां से कन्याएं पवित्र जल लेकर वापस अहिल्या स्थान लौटी। सभी कलस को परिसर में स्थापित कर वैदिक मंत्रोंचार के साथ विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की गई।

अहिल्या स्थान न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर ने बताया कि शाम में 6:30 बजे से अतिथियों का आना शुरू हो जाएगा। आज प्रथम दिन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा इस राजकीय महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा।

वहीं, कल 24 नवंबर को बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन साहनी पहुंचेंगे। 25 नवंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री हरि साहनी इस राजकीय महोत्सव में लोगों को संबोधित करेंगे। 23 नवंबर को रात 8:00 के बाद भोजपुरी लोक गायिका अनुपम यादव और उनकी टीम की प्रस्तुति देर रात तक की जाएगी। न्यास समिति के सचिव हेमंत कुमार झा ने बताया कि न्यास समिति की ओर से महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव में सम्मान समारोह का आयोजन हर साल किया जाता है। वहीं, स्थानीय कलाकारों को भी मंच देकर सम्मानित किया जाता है।

बताया गया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य 17 लाख साल पहले घटित अहिल्या उद्धार प्रसंग को जीवित रखना है। इसमें सरकार सहित स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों का बहुत ही बड़ा योगदान रहता है। नया समिति की ओर से इलाके के सभी विधायक सांसद और विधान पार्षदों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में पिता की मौत के बाद बेटा बेसहारा
दरभंगा में रोहित पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। ना रहने के लिए घर, ना खाने का ठिकाना है। यह हाल दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव निवासी रोहित कुमार झा की है। रोहित के पिता की मौत 20 नवंबर को कमतौल बाजार से घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में हो गई थी। ग्रामीण और पड़ोसियों का कहना है कि अब रोहित का पालन-पोषण और देखरेख करने वाला कोई भी नहीं बचा है, ना ही तो पिता अपने पीछे कोई पैतृक संपत्ति छोड़ गए हैं। अब ऐसे में नाबालिग के सामने जीवन यापन करना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

20 नवंबर को सड़क हादसे में गई थी जान

आस-पास के लोगों का कहना है कि रोहित के पिता 65 वर्षीय टेंपो और स्कॉर्पियो की टक्कर में 20 नवंबर की देर शाम कमतौल में घायल हो गए। इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई। मृतक का परिवार बेहद गरीबी में अपना गुजर बसर कर रहा था। जिस कमरे में बुजुर्ग रहता था उसे देखकर शायद आपको अपनी आंखों पर यकीन ना हो। पड़ोसियों ने बताया कि ना ही जमीन है, ना ही घर। खाना का भी कोई ठिकाना नहीं है। मौत के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई हाल-चाल जानने नहीं पहुंचा है। सांसद और विधायकों की तो बात दूर है, गांव के मुखिया और सरपंच तक ने इस गरीब परिवार की सुधि नहीं ली है।

जीवन यापन करने का कोई सहारा नहीं बचा

पड़ोसियों ने बताया कि रोहित के पास जीवन यापन करने का कोई सहारा नहीं बचा है। मृतक के पड़ोसी भोला झा और चंद्र देव झा ने बताया कि फिलहाल रोहित को पड़ोसी खाना खिला दिया करते हैं। पर कितने दिनों तक ऐसा चलता रहेगा। सरकार को इस निसहाय बच्चे के लिए कुछ सोचना चाहिए। पड़ोस के ही रागिनी देवी, नीलम देवी, रजनी झा ने बताया कि पूर्व से ही रोहित के माता-पिता काफी गरीबी में गुजर बसर कर रहे थे। इसकी वजह से रोहित ने पढ़ाई भी नहीं की। उसे पढ़ना-लिखना नहीं आता है। पड़ोसियों का कहना है कि रोहित अभी 16 वर्ष के आसपास का ही है। घर के लोगों ने उसका जन्म प्रमाण पत्र या कोई अन्य दस्तावेज नहीं बनवाया। जिसकी वजह से उसके सही उम्र की जानकारी प्रमाणित नहीं हो पा रही है।

बच्चे की सहायता की अपील

मृतक के संबंधी सुधीर कुमार झा ने रोते हुए कहा कि इतनी दर्दनाक मौत होने के बावजूद मुखिया, सरपंच, विधायक और मंत्री में से किसी ने अब तक हाल भी नहीं जाना है। हम लोगों ने विधायक से भी संपर्क करने का प्रयास किया। पर कोई जवाब नहीं मिला। सुधीर कुमार झा ने कहा कि मैं मुखिया, सरपंच और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि इस नि:सहाय बच्चे की सहायता के लिए आगे आए।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
22 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन होगा पंजीयन
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान और वाणिज्य सत्र 2024- 28 में नामांकित छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन 600 रुपए भुगतान कर 22 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक पंजीयन किया जाएगा।         विश्वविद्यालय ने जारी किया पत्र।

सुधार के लिए देना होगा आवेदन

विश्वविद्यालय प्रशासन ने पत्र जारी कर सभी छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया है कि ऑनलाइन पंजीयन करने के बाद 2 प्रिंटेड पेपर निकालकर एक अपने पास और दूसरा अपने-अपने महाविद्यालय में 14 दिसंबर तक जमा कर दें।

छात्र-छात्रा मेजर विषय, आरक्षण कोटी, लिंग को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए अपने संबंधित प्रधानाचार्य को आवेदन देंगे। प्रधानाचार्य डैस बोर्ड से छात्रों के आवेदन पर नियमानुसार त्रुटि का सुधार 14 दिसंबर तक कर देंगे।

समय सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा

सुधार के लिए निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। किसी भी छात्र-छात्राओं के किसी भी प्रकार के परिवर्तन पर विचार नहीं किया जाएगा। जिन छात्र-छात्राओं का कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म में माइनर, मल्टी डिसीप्लिनरी या इंट्राडिसीप्लिनरी, MIL, SEC और VAC विषय अंकित नहीं है, तो कॉलेज अपना डैशबोर्ड पर अनिवार्य रूप से अपडेट कर दें।

प्रधानाचार्य अपने महाविद्यालय में अध्यापन किए जाने वाले विषय ही नामांकित छात्रों से सहमति लेकर माइनर, एमडीसी या आईडीसी विषय महाविद्यालय को डैशबोर्ड पर अपडेट करेंगे।

ताकि भविष्य में छात्रों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

छात्र कल्याण अध्यक्ष कुणाल पांडे ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार पत्र जारी कर सभी प्रधानाचार्य से आग्रह किया गया है कि पंजीयन संबंधित सूचना अपने-अपने महाविद्यालय के सूचना पथ पर प्रदर्शित करते हुए सभी छात्रों को इसकी सूचना दें।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा के डैकती मामले में दो अपराधी गिरफ्तार
दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के कछुआ पंचायत में हुए डैकती में शामिल एक अभियुक्त सहित सोना का आभूषण गला कर बेचने वाला सोनार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। हालांकि गिरोह का मुख्य सरगना गुलाब नदाफ अभी भी फरार है सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी ने बताया कि अपराधियों के पास से लूटी गई 19.420 ग्राम सोना, 157 ग्राम चांदी, एक पेचकस, पूजा घर से चोरी गया पेटी के साथ चार धार्मिक पुस्तक, आठ पीस गेरुआ और पीला रंग का छोटा कपड़ा, चुनरी तीन पीस और पीला लाल रंग का धागा बरामद किया गया है।

फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के भलही बतनाहा निवासी हारून नदाफ का 32 वर्षीय पुत्र इश्तियाक नदाफ है। दूसरा सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के भासर चौक निवासी 57 वर्षीय सोनार भिखारी ठाकुर ने लूट के सोने को गला कर उसे दूसरा गहना तैयार किया था। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।

इश्तियाक नदाफ का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। 3 महीना पहले ही वह आर्म्स एक्ट में जेल से छूटकर बाहर आया था। गुलाब नदाफ के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मामला दर्ज है। और कई मामलों में वह वांछित है। इस मामले में सम्मिलित अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना में शामिल फरार अभियुक्त में गुलाब नदाफ, मोहम्मद जुबेर, रियाज उर्फ विशाल, तनवीर शेख, आफताब और हसन मंजूरी है।

वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी टीम से पकड़ा

जाले थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी टीम के सहयोग से अपराधियों को दबोचा गया है। घटना के अनुसंधान के क्रम में जाले थाना की पुलिस ने घोघराहट चौक के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को खदेड़ा।

जिसमें से एक युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा। दूसरा युवक इश्तियाक नदाफ को पुलिस ने दबोच लिया। अपराधी के साथ घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
साइबर ठगों ने युवक को आधे घंटे किया डिजिटल अरेस्ट
दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत से मनीष कुमार(30) को साइबर अपराधियों ने गुरुवार की सुबह डिजिटल अरेस्ट कर लिया। 20 मिनट तक पीड़ित मानसिक प्रताड़ना को झेलता रहा। बातचीत के दौरान ही पीड़ित को जब संदेह हुआ तो उसने साइबर अपराधियों से संपर्क डिस्कनेक्ट कर इसकी छानबीन शुरू की। कुछ ही समय में पता चला कि साइबर अपराधियों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। मामला गुरुवार की सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुआ। जब गिफ्ट दुकानदार रतनपुर निवासी मनीष कुमार अपने दुकान पर पहुंचे ही थे। अचानक एक कम्प्यूटराइज्ड कॉल उनके फोन पर आया। इसमें IVR के माध्यम से बताया गया कि उनके ICICI बैंक खाते से 43,565 रुपए निकासी की गई है। कम्प्यूटराइज्ड कॉल पर ही बताया गया कि अगर आपने यह ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो 9 दबाएं। 9 दबाते ही कॉल कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

क्रेडिट कार्ड से निकाले 43,565

वहीं, इस बात से मनीष को आरोपी ने कहा कि वो ICICI बैंक का कर्मी है। आपके क्रेडिट कार्ड से 43,565 रुपए की निकासी किए जाने की बात कही है। इस पर मनीष ने फर्जी कर्मी को बताया कि उनका कोई भी बैंक खाता ICICI बैंक में नहीं है। बैंक कर्मी ने बताया कि उनके आइडेंटिटी का दुरुपयोग कर क्रेडिट कार्ड 10 अक्टूबर को इशू कराया गया है। 15 अक्टूबर को उसमें से 43,565 रुपए का गहना मुंबई के फिनिक्स प्लैटिनम मॉल के दुकान संख्या 18 से खरीदारी की गई है।

पुलिस को कप्लेंट करने की दी सलाह

मनीष ने कहा कि यह ट्रांजैक्शन या क्रेडिट कार्ड उनके द्वारा नहीं लिया गया है। तब बैंककर्मी ने उन्हें इसकी शिकायत मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में करने की सलाह दी। इतना ही नहीं बैंक कर्मी ने ग्राहक के सहूलियतों का हवाला देते हुए कहा कि मैं आपके फोन को इमरजेंसी लाइन द्वारा जुहू पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर रहा हूं। आप अपने कार्ड की पूरी जानकारी लिख लीजिए और वहां एक कंप्लेंट दर्ज कर दीजिए। ताकि मैं उस कंप्लेंट की कॉपी के आधार पर आपका खाता बंद कर सकूं।

आरोपियों ने आधार कार्ड का डिटेल मांगा

इतना सुनने के बाद मनीष कॉल पर बने रहे। कंप्यूटर द्वारा बताया गया कि आपकी फोन पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित की जा रही है। जिसके बाद बात कर रहे दूसरे शख्स ने खुद को जुहू पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताकर मनीष से उसका आधार कार्ड का डिटेल, मोबाइल नंबर आदि की पूछताछ की। कंप्लेंट रजिस्टर कर दिए जाने का आश्वासन देकर फोन काट दिया गया।

कुछ ही समय बाद एक दूसरे नंबर से वॉट्सऐप कॉल किया गया। वॉट्सऐप के वीडियो कॉल में दूसरी तरफ खड़ा शख्स मुंबई पुलिस की पोशाक पहन कर बात कर रहा था। उसके आसपास एक दो वर्दी में पुलिसकर्मी वॉकी-टॉकी पर कहीं-कहीं बात कर रहे थे। सामने से बात कर रहे हैं अधिकारी ने मनीष को चौकाते हुए एक नई जानकारी दी कि उसका एक और खाता स्टेट बैंक के मुंबई शाखा में है, जिसमें 4 करोड़ रुपए है।

इस मामले में कई को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तुम्हारी बारी है। वहीं, उसके आसपास खड़े पुलिस कर्मियों ने डराने के उद्देश्य से वॉकी-टॉकी पर बात करते हुए तुरंत अरेस्ट किए जाने की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को देने की बात कही।

साइबर अपराधियों का काटा फोन

डरे सहमे मनीष लगातार अपने स्तर से मामले को लेकर छानबीन भी कर रहे थे। कुछ ही समय में उन्हें मालूम चल चुका था कि सामने वाला कोई पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि साइबर अपराधी है। इसके बाद मनीष ने साइबर अपराधियों का फोन काट दिया।

हालांकि इसके बाद भी एक दो नंबरों से संपर्क कर डराने का प्रयास साइबर अपराधियों ने किया। लेकिन मनीष ने लगातार नजर अंदाज किए जाने के बाद सभी चुप बैठ गए।

इस संबंध में पूछे जाने पर सदर SDPO ज्योति कुमारी ने बताया कि डिजिटलाइजेशन के साथ ही पूरे इलाके में साइबर ठगों और अपराधियों की संख्या काफी बढ़ चुकी है। ऐसे में स्थानीय लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अगर कोई अपराधी की सूचना किसी अन्य राज्य से पुलिस को मिलती भी है, तो अपराधी की गिरफ्तारी से पूर्व संबंधित राज्य के पुलिस को यहां बुलाया जाता है।

मामले की गहनता से छानबीन किए जाने के बाद ही किसी को अरेस्ट किया जाता है। आम जनों से निवेदन है कि साइबर अपराधियों के झांसे में आकर डिजिटल अरेस्ट होने से खुद को बचाएं।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
न्यास कर रही 13वीं अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव की तैयारी
बिहार सरकार की ओर से हर साल अक्षय नवमी के अवसर पर महोत्सव का आयोजन होता है। तीन दिवसीय अहिल्या गौतम महोत्सव इस साल 23, 24 और 25 नवंबर को आयोजित होगा। न्यास समिति के सदस्यों की माने तो राज्य सरकार की ओर से इस साल राशि विलंब से दी गई। इसकी वजह से राजकीय महोत्सव भी विलंब से ही किया जाएगा। सरकार के उपेक्षा का शिकार महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाला स्थल

पूरे विश्व को नारी सशक्तिकरण का पहला संदेश देने वाला अहिल्या उद्धार स्थल आज भी उपेक्षा का शिकार है। 1980 के दशक में बनाया गया राजा छत्र सिंह द्वारा भव्य राम जानकी मंदिर जर्जर हो चुकी है। मंदिर के प्राचीन कलाकृतियां और नक्काशी का अब भी इलाके में कोई उपमा नजर नहीं आता है। राज्य सरकार इस साल यहां 13वां अहिल्या गौतम राजकीय महोत्सव मनाने जा रही है। लेकिन सांस्कृतिक धरोहर रुपी इस भव्य राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर आज तक कोई पहल नहीं की गई। 1980 के दशक से अब तक कई भूकंप के झटकों को सह चुके इस मंदिर में कई दरारें बन चुकी हैं। पूरे मंदिर के दीवार और गुंबद पर पेड़ पौधे उग आए हैं। मंदिर की यह स्थिति कोई नई-नहीं है। बरसों से यह अपनी कायाकल्प की प्रतीक्षा करती नजर आ रही है।

रामायण सर्किट से जुड़ा है अहिल्या उद्धार स्थल

रामायण सर्किट से जुड़े इस स्थल का अपना खास पौराणिक महत्व है। बावजूद इसके पर्यटन विभाग आज तक कागजों पर ही इसका विकास करती नजर आ रही है। मंदिर का कई एकड़ भूमि स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। सरकार की उदासीनता के कारण आज तक इस स्थल का प्रचार प्रसार और विकास उस स्तर पर नहीं किया गया, जिसकी वजह से आज भी यहां पर्यटकों का नहीं के बराबर ही आना-जाना होता है।


राजकीय महोत्सव में आते हैं कलाकार

हालांकि, राज्य सरकार दावा करती है कि राजकीय महोत्सव कराए जाने से इस स्थल को बिहार राज्य सहित देश के अन्य राज्य के लोग भी जानेंगे। महोत्सव में 20 से 25 लाख रुपए की राशि खर्च की जाती है। कई प्रसिद्ध कलाकारों को अब तक यहां आमंत्रित किया गया है। वही इलाके के विद्वानों और जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों का भी महोत्सव में काफी योगदान रहता है। पर स्थल के विकास न होने से तीन दिनों के महोत्सव के बाद अहिल्या स्थान हर बार वीरान पड़ जाता है।

महिला पुजारी करती है प्रतिदिन पूजा

ग्रामीण बताते हैं कि रामनवमी और विवाह पंचमी के अवसर पर यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि लोगों के शरीर में मांस बढ़ने के कारण अहिला बीमारी होता है। जो दवा करने से ठीक होने के बजाय बढ़ जाता है। ऐसे में श्रद्धालु बैगन का भार लाकर माता अहिल्या को चढ़ाते हैं और उनका अहिल्या ठीक हो जाता है। माता अहिल्या के मंदिर में शुरू से ही महिला पुजारी के द्वारा पूजा किया जाता है।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट