/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सपा के जिला सचिव ने पोलिंग बूथ और पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा Gonda
सपा के जिला सचिव ने पोलिंग बूथ और पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

नवाबगंज (गोण्डा)। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एवं तरबगंज विधानसभा प्रभारी जय सेन सिंह ने विभिन्न बूथों पर चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्योँ का जायजा लिया।सोमवार को जिला सचिव ने सपा कार्यकतार्ओं के साथ विधानसभा के परसापुर, अशोकपुर, खेमीपुर, खानपुर, नयपुर और रूपीपुर बूथों पर पंहुचकर निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ से बातचीत कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की जानकारी भी ली। इस दौरान विशाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

वन विभाग की ढिलाई से फिर बेलगाम हुए लकटडकट्ट

नवाबगंज (गोण्डा)। नवागत वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह के कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे पेड़ों की अवैध कटान लगभग थम सी गई थी। पिछले कुछ माह में तमाम वन माफिया और छोटे लकटडकट्टों ने कमाई का दूसरा जरिया ढूंढना भी शुरू कर दिया था लेकिन बीते पिछले हफ्ते से लेकर आज तक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वन माफियाओं ने प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान कर एक बार फिर से वन विभाग को मुंह चिढ़ाया है।

04 दिन पहले लौव्वाबीरपुर के डिहवा मजरे में लकटडकट्टों ने एक हरे नीम के पेड़ को धराशायी कर दिया। वहीं 03 दिन पूर्व लौव्वाबीरपुर के ही सिंगाराय पुरवा में एक विशाल गूलर के पेड़ को स्थानीय लकटडकट्ट काटकर उठा ले गये। स्थानीय लोग गूलर काटने में गांव के ही वीर सिंह और रामदेव की संलिप्तता की बात कर रहे हैं।

सोमवार को अकबरपुर गांव के एकडंगा मजरे में वन माफिया ने जामुन के एक हरे पेड़ और शीशम के एक सूखे पेड़ को दिन दहाड़े काट डाला। उपरोक्त तीनों घटनाओं में कटे नीम, जामुन, शीशम और गूलर के वृक्ष प्रतिबंधित वृक्षों की श्रेणी में आते हैं लेकिन इन प्रतिबंधित हरे पेड़ों को काट कर वन माफिया वन विभाग की किरकिरी करा रहे हैं। इन सभी घटनाओं के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी मामलों में कार्रवाई की जा रही है।

डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक


गोण्डा।जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के कार्यों में प्रभावी गति लाने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई समीक्षा बैठक।

जिलाधिकारी ने कराए जा रहे कार्यों/संचालित प्रोजेक्ट की समीक्षा एवं कार्यदायी संस्थाओं/एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति एवं गुणवत्ता से संबंधित समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराई जा रही निर्माण कार्यों सहित निर्माण कार्यों में प्रगति पेयजल परियोजनाओं को संचालित किए जाने में लगाए गए कार्यदायी संस्थाओं एवं एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना को संचालित किए जाने में यदि कहीं भूमि की उपलब्धता अथवा भूमि संबंधित विवाद की समस्या आ रही उसे संबंधित उपजिलाधिकारी के साथ मिलकर निस्तारित करते हुए कार्यदाई संस्था द्वारा योजना पर कार्य प्रारंभ किया जाए, तथा पेयजल परियोजना से आच्छादित गांव में जहां पर भी सड़क तोड़कर पाइप डाली गई है उन सड़कों को कार्यदाई संस्था द्वारा तत्काल सही कर दिया जाए अन्यथा संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कराये गए कार्यो में किसी प्रकार की समस्या/शिकायतों या रेस्टोरेशन पानी की शिकायत क्यों तत्काल दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग एवं कार्यदाई संस्था निर्धारित गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुसार कार्य करें, इसमें शिथिलता कदापि नहीं होनी चाहिए।

बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जनपद के समस्त मार्गों को समय से सही कराकर सभी लोगों को अवगत कराया जाय। जिससे आवागमन में जनमानस को किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, एक्सईएएन जल निगम धर्मेंद्र कुमार, डीसी आईएसए, समस्त कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में मनाया जाएगा संविधान दिवस कार्यक्रम

गोण्डा ।संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। संविधान के आदर्शों को बनाए रखने के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 नवंबर को संविधान के मूल्यों सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही साथ संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं जिलाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा।

9:30 बजे से 10:30 तक मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा देखा जाएगा इसके उपरांत संविधान की प्रस्तावना का वाचन होगा तथा जनपद के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, नगर निकायों, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों, ग्राम पंचायतों, जनपद के सरकारी व निजी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों, प्रदेश के समस्त शासकीय व अर्थशासकीय महाविद्यालयों और विश्व विद्यालयों, स्वायत्तशासी संस्थाओं एवं प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालय के अधिवक्ता सभागारों में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा या छायाचित्र के समक्ष संविधान की प्रति के साथ संविधान के आदर्शों को बनाए रखने हेतु हमारी प्रतिबद्धता एवं संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया जाएगा।

26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया जो 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया जिसे भारतीय इतिहास में एक नए युग के प्रारंभ के रूप में देखा जाता है। संविधान को अपनाये जाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्व को दशार्ते हुए इस समारोह को मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्मरणोत्सव 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन के अंतर्गत अभियान के रूप में वर्ष पर्यन्त मनाया जाएगा।

गीता गोष्ठी में वार्षिकोत्सव की तैयारी पर हुई चर्चा

गोण्डा । नगर के मालवीय नगर में रामलीला मैदान स्थित रामेश्वरम शिव मंदिर में रविवार को गीता गोष्ठी में 15 दिसंबर को आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। मंदिर परिसर के हाल में संस्थापक सदस्य जनार्दन सिंह के संयोजन में आयोजित गोष्ठी में गीता में योगेश्वर श्रीकृष्ण के उपदेशों का समकालीन समाज में उपयोगिता पर चर्चा हुई।

वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर कार्यक्रम के संयोजक इं. सुरेश दूबे ने कहा कि 15 दिसंबर को रामलीला मैदान में आयोजित गीता गोष्ठी के 24वें वार्षिकोत्सव के मुख्य वक्ता हरिद्वार स्थित जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद जी महाराज होंगे। इसके अतिरिक्त वाराणसी के आध्यात्मिक विचारक राजर्षि गांगेय हंस, युवा चिंतक महिम तिवारी व अयोध्या के योगाचार्य डॉ. चैतन्य गोष्ठी में प्रवचन करेंगे। गोष्ठी में उत्तम कुमार शुक्ल, रामबहादुर शुक्ल, रामसेवक सिंह, अशोक कुमार जायसवाल व अनिल सिंह शामिल थे।

मतदाता सूची में नाम छूटा तो होगी कार्रवाई - आयुक्त

देवीपाटन मण्डल गोण्डा। आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने शनिवार को चलाये गये विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद बलरामपुर और बहराइच के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एम पी पी इण्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज, आदर्श विद्यालय इण्टर कालेज, बालक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय श्रावस्ती, सुहेलवा, कंछर सहित स्थापित दर्जनों बूथों का जायजा लिया।

मंडलायुक्त ने बीएलओ (बूथ लेवल आॅफिसर) से विगत दिनों के प्राप्त आवेदन की संख्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ को डोर टू डोर अभियान चलाकर उन सभी पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया को तेज करना चाहिए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बीएलओ को अपने पास पर्याप्त संख्या में आवेदन फार्म रखने चाहिए और मतदाता सूची में नाम जोड़ने की सही प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। निरीक्षण के दौरान, मंडलायुक्त ने बूथों/कक्षों में जाकर वहां की न्यूनतम सुविधाओं का भी अवलोकन किया और छोटी-मोटी कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया।

सभी गौ-आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था अनिवार्य

गोंडा । कड़ाके की ठंड के मद्देनजर गोंडा जिले की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गौ-आश्रय स्थलों और कान्हा गौशालाओं में ठंड से बचाव के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन निदेर्शों का पालन न करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी गौ-आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। इसके साथ ही पशुओं के लिए भूसे, तिरपाल, बोरी आदि से बिछावन तैयार करने और उन्हें ठंड से बचाने के लिए गर्म वातावरण उपलब्ध कराने को कहा गया है।

पशुओं के खानपान पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने हरा चारा, गुड़ और पौष्टिक आहार की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रात के समय गौ-आश्रय स्थलों की सुरक्षा को लेकर चौकीदार की तैनाती को भी अनिवार्य बताया।

जिलाधिकारी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि गौ-आश्रय स्थलों और उनके आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए और खुले में कचरा न फेंका जाए।

सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि इन निदेर्शों का पालन सख्ती से सुनिश्चित किया जाए और व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि 28 नवंबर 2024 तक सभी व्यवस्थाओं की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपनी होगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि ठंड के मौसम में पशुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की चूक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हर दिन सड़क जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा

बभनजोत (गोंडा)। मसकनवा में सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। हर दिन सड़क जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घन्टो जाम लगने से लोगों में आक्रोश है। कोई समय से दफ्तर नहीं पहुंच पा रहा है, तो कोई स्कूल, यदि कोई इमरजेंसी हो तो आप जाम के झाम में उलझ कर रह जाएंगे। न तो स्टेशन पहुंच पाएंगे और न ही अस्पताल। जिम्मेदार भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नाकाम साबित हो रहे हैं।

जबकि इस समय शादी ब्याह का दौर होने के कारण बाजारों में खरीदारी के लिए लोग आ रहे हैं ,जिससे काफी हद तक सड़क पर अतिक्रमण हो रहा है क्योंकि पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है लोग सड़क किनारे ही अपनी गाड़ियों को पार्क कर देते हैं ,जिससे जाम की स्थिति और भी भयावह हो जाती है।लोगों का यह भी कहना हैं कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों और नेताओं से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं हो पाया. स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. अगर जरूरत पड़ जाए तो मौके पर एंबुलेंस, फायर और पुलिस को भी पहुंचने में समय लगेगा, क्योंकि हमेशा यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है ।

अतिक्रमण है बड़ा कारण

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। ऐसे ही स्थिति प्रतिदिन देखने को मिलती है। इसका मुख्य कारण चौराहे व बाजार में जगह-जगह पटरियों पर अतिक्रमण है। चारों तरफ बीच पटरियों पर ठेले व खोमचे वालों का कब्जा है। भारी वाहन आने पर जाम की समस्या हो जाती है।

वाहन पार्किंग के लिए कोई प्रबंध नहीं।

वाहन की पार्किंग के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है इसी वजह से लोग अपने वाहन को सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ा कर खरीदारी करने लगते हैं। किसी ने स्थायी तो किसी ने अस्थायी दुकान सड़क की पटरियों पर लगा रखी है।राहगीर शिव कुमार चौधरी का कहना है कि दुकानदार सड़को पर बढ़ कर दुकान लगाने के कारण सड़क सकरी हो जाती है। सुनील वर्मा ने बताया कि सड़क पर फल सब्जी व अन्य ठेले लगने के कारण जाम की समस्या हो जाती है।

मसकनवा चौकी प्रभारी तेज नारायन गुप्ता ने बताया कि रेल क्रासिंग पर ओवर ब्रिज की जरूरत है जिससे जाम से निजात मिलेगी। मसकनवा चौराहे पर जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर आमजनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत प्रमुख चौराहों, तिराहों, सरार्फा मार्केट, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

उन्होंने आम जनमानस से जनसंवाद स्थापित कर शासन द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया तथा सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सरार्फा बाजार, कस्बा, चैराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए संवेदनशील स्थलों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों से निगरानी की जा रही है । आवागमन के मार्गो, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी मोबाइल पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है ।

जनपद के बार्डर एरिया पर पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की संघन चेकिंग की जा रही है । स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल प्लेटफार्म पर यदि किसी के द्वारा फैलायी गयी तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि यातायात माह नवंबर के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व आमजनमानस को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जागरूक करते रहे।

*अवैध शराब कारोबार पर लगेगी लगाम, आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीमें गठित*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद गोण्डा में शराब की दुकानों पर सख्त अनुशासन लागू करने और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने सभी शराब की दुकानों पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के ग्लासों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यदि किसी दुकान पर इस नियम का उल्लंघन किया गया, तो संबंधित के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

सभी शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और रेट लिस्ट को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी सख्त हिदायत दी है कि दुकानों के बाहर या सड़कों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को इस संबंध में नियमित निरीक्षण और कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

अवैध शराब के खिलाफ सख्ती

अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोकथाम के लिए आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीमों के गठन के निर्देश दिए गए हैं। विशेष ध्यान माझा क्षेत्र और छोटे बाजारों पर दिया जाएगा, जहां छापेमारी अभियान चलाकर संदिग्ध स्थानों की जांच की जाएगी। अक्टूबर माह में किए गए प्रवर्तन कार्य के तहत, 256.44 लीटर अवैध शराब और 18,900 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। विभिन्न थानों में 04 एफआईआर दर्ज की गई हैं। आबकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर माह में मात्र 13 थानों में प्रवर्तन कार्य हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी थानों पर संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब के खिलाफ व्यापक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

कानूनी कार्रवाई को प्रभावी बनाने का प्रयास

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवैध शराब से जुड़े मामलों में प्रभावी कार्यवाई करें, ताकि तस्करों और व्यापारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। जिला प्रशासन का यह कदम गोण्डा में अवैध शराब की समस्या को समाप्त करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।