राम मंदिर निर्माण में लगभग 1600 से 1800 करोड़ रुपए का खर्च आएगा
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक का आज दूसरा दिन था । राम मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हो चुके हैं 800 करोड रुपए,पूर्ण होने में लगभग खर्च होंगे 1800 करोड रुपए,राम मंदिर निर्माण में अभी भी मजदूरों की कमी,मजदूरों की संख्या को दुगनी करने पर के लिए निर्माण समिति ने एलएनटी से अनुरोध किया । बताया जाता है कि 22 जनवरी 2025 को भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर राम लला के अलावा अतिरिक्त मंदिरों के दर्शन पर संसय ।
इस दौरान निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि शिखर को छोड़कर इसी माह के अंत तक पत्थर लगने का कार्य पूरा हो जायेगा । राम मंदिर के शिखर में 55000 क्यूबिक फीट पत्थर अभी और लगने हैं, 8,20,000 क्यूबिक फीट पत्थर परकोटा में लगेंगे, निर्माण कार्य में चुनौती आज भी मजदूरों की है, मजदूरों की संख्या जब तक दुगनी नहीं होगी तब तक कार्य की गति धीमी रहेगी, इस समय लगभग 800 मजदूर निर्माण कर में लगे हुए हैं, जब तक 1500 के आसपास मजदूर कार्य नहीं करेंगे तब तक निर्माण में पीछे रहेंगे,22 जनवरी 2025 को भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर राम लला के अलावा किसी और महापुरुषों के दर्शन पर संशय है, राम मंदिर निर्माण में अब तक 900 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं, राम मंदिर निर्माण पूर्ण करने में लगभग 1600 से 1800 करोड रुपए का खर्च आएगा।
Nov 24 2024, 18:50