क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम, थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकान्त, हाईवे चौकी इंचार्ज ने किया निरीक्षण
रौजागांव अयोध्या। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई-रौजागांव के केन यार्ड में दुर्घटना से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 24-11-2024 को क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम, थानाध्यक्ष, पटरंगा शशिकान्त यादव, हाईवे चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह द्वारा मिल में गन्ना आपूर्ति करने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रकों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने का औचक निरीक्षण किया, चीनी मिल प्रारंभ से निरीक्षण की तिथि तक 300 से अधिक गाड़ियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने का कार्य किया जा चुका था।
मौके पर जांच अधिकारियों द्वारा उपस्थित किसानों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और कोहरे से बचाव हेतु सावधानियां बताई। साथ ही यातायात एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में आपूर्ति किये गन्ने का भुगतान इसी सप्ताह से प्रारम्भ किया जाएगा, इसलिए जिन गन्ना किसान भाइयों की मिल पर्ची पर खाता संख्या नही दर्ज है, वे अपना बैंक खाता समिति एवं मिल में दर्ज करवा दे। जिससे उन्हें गन्ना मूल्य भुगतान समय से प्राप्त हो सके।
इसी क्रम में विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह ने बताया कि चीनी मिल द्वारा कोहरे को देखते हुए दुर्घटना से बचाव के लिए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप 24 घंटे लगाएं जा रहें हैं तथा वाहन मालिक को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वम भी वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने की अपील की। इस मौके पर उप महाप्रबंधक (वाणिज्य) नीरज राजपूत, उप-महाप्रबन्धक (आडिटर हेड आफिस) रितेश झा, प्रबंधक (एच0आर0) आलोक चौधरी, प्रबंधक गन्ना अनिल शुक्ला, वरिष्ठ उप प्रबंधक (एच0आर0) सोमेंद्र पांडेय, सुरक्षा अधिकारी ऋषि सिंह, उप गन्ना प्रबंधक उपेन्द्र पाठक, अजीत राय, कार्यालय अधीक्षक (गन्ना) संजय सिंह आदि सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
Nov 24 2024, 18:50