उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का कोई विकल्प नहीं - हिन्दू महासभा
अयोध्या । अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को बहुमत मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिवसेना उद्धव ठाकरे को उसकी कांग्रेस परस्ती, अवसरवाद और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति ले डूबी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने इस बार चुनाव में अवसरवाद और मुस्लिमपरस्ती की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों को करारा सबक सिखाया है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने शिवसेना उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसे गत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ता के मद में चूर होकर अपने सहयोगी भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा गठबंधन को बहुमत देकर साबित किया है कि वीर शिवाजी, वीर दामोदर सावरकर और शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल साहेब ठाकरे के राष्ट्रवाद और हिंदुत्व उनकी रगों में आज भी प्रवाहित हो रहा है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र की जनता ने उद्धव ठाकरे को सबक सिखाते हुए जता दिया है कि बाल ठाकरे की राजनीतिक विरासत का परित्याग करने वालों का यही हश्र होता है।
उन्होंने उद्धव ठाकरे को कांग्रेस का दामन छोड़कर बाला साहेब ठाकरे की राजनीतिक विरासत को पुन: आत्मसात करने और भाजपा गठबंधन में शामिल होने का परामर्श दिया है। बी एन तिवारी ने झारखंड में इंडी गठबंधन को बहुमत मिलने पर निराशा व्यक्त करते करते हुए कहा कि संतोष का विषय है कि वहां भी भाजपा राज्य की सर्वाधिक विधानसभा सीट जीतकर सबसे बड़े एकल राजनीतिक दल के रूप में उभरी है। भाजपा के सहयोगी संगठनों के फीके प्रदर्शन ने इंडी गठबंधन को सत्ता मे आने का मौका दिया । झारखंड में भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है, जिसका लाभ भाजपा की 2029 के लोकसभा चुनाव में अवश्य मिलेगा।
अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हुए उप चुनाव में सात सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन की जीत बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ लोकसभा सीटों पर अप्रत्याशित जीत मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ की सत्ता को आगामी विधानसभा चुनाव में नेस्तनाबूद करने का दिवास्वप्न देख रही समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने जोर का झटका धीरे से दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में योगी आदित्यनाथ का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी निष्प्राण हो जाएगी।
Nov 24 2024, 18:49