*मंत्री सतीष शर्मा ने लोगों की समस्याओं के निदान के लिए किया सराहनीय कार्य*
बाराबंकी- निकायों में बेसहारा पशुओं से निजात जल्द मिलेगी बेसहारा पशुओं से परेशान लोगों की समस्या के समाधान के लिए तीन करोड रुपए से अधिक की लागत से दोनों नगर पंचायत में कान्हा गौशाला का निर्माण शीघ्र होगा।
राज्य मंत्री सतीश शर्मा के प्रस्ताव पर शासन से स्वीकृत प्रदान करते हुए डीएम से प्रस्ताव के साथ भूमि का विवरण मांगा है 500 पशुओं की क्षमता वाले गौशाला बनाए जाने से बेसहारा पशुओं की परेशानी कम होगी।
दरियाबाद विधानसभा नगर पंचायत दरियाबाद व रामसनेही घाट में अस्थाई गौशाला नहीं है अस्थाई गौशाला है लेकिन उनकी क्षमता कम है इसलिए यहां के पशुओं को ग्रामीण इलाकों में खुले गौशाला में संरक्षित करना पड़ता है मार्च में दरियाबाद के बडनपुर में गौशाला बनाए जाने का प्रस्ताव हुआ वहीं रामसनेहीघाट नगर की शाहपुर में भूमि पिछले वर्ष चयनित की गई मंत्री सतीश शर्मा के प्रयास पर दरियाबाद नगर पंचायत की बडनपुर व रामसनेहीघाट नगर की शाहपुर में गौशाला के लिए हरी झंडी मिल गई है दोनों जगह पर गौशाला बनाईं जानी है गौशाला के निर्माण पर दरियाबाद में एक करोड़ 65 लाख वह रामसनेहीघाट में एक करोड़ 65 लाख की लागत से निर्माण प्रस्तावित है दोनों जगह पर बनाए जाने वाले गौशाला में 500 पशुओं के संरक्षित करने का न्यूनतम क्षमता होगी।
शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने डीएम से 500 पशुओं की क्षमता वाली कान्हा गौशाला निर्माण के लिए एक सप्ताह के अंदर सुविचारित प्रस्ताव,( तकनीकी स्वीकृत प्राप्त डीपीआर )मांगा है उसमें प्रस्तावित गौशाला के लिए आरक्षित भूमि का विवरण भी मांगा गया है पत्र जारी होते ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Nov 24 2024, 18:47