महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह के अन्तर्गत पी.टी. प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
गोरखपुर, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह के अन्तर्गत पी.टी. प्रतियोगिता महाराणा प्रताप सीनियर सेकेण्ड्री, स्कूल मंगला देवी मन्दिर, बेतियाहाता में तथा सर्वोत्तम एन.सी.सी. कैडेट चयन प्रतियोगिता महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह व डॉ. सुभाष चन्द्र के निर्देशन में सम्पन्न हुई। मूल्यांकन कार्य सम्पन्न करते हुए पी.टी. प्रतियोगिता का परिणाम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की वेबसाइट ूूूण्उचेचहाचण्पद पर घोषित किया गया जबकि सर्वोत्तम एन.सी.सी. कैडेट चयन प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र ही महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर घोषित कर दिया जायेगा।
गोरक्षपीठ द्वारा संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह के अन्तर्गत सर्वोत्तम एन.सी.सी. कैडेट चयन प्रतियोगिता के सभी छ: वर्गों में 57 सब यूनिटो के कुल 326 कैडटो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में 44वीं यू.पी.बटालियन एन.सी.सी. गोरखपुर के सूबेदार सतबीर, सूबेदार वासुदेव भण्डारी, हवलदार सनम राय व हवलदार दिल कुमार श्रेष्ठा उपस्थित रहे।
पी.टी. प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों से 284 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में महात्मा गॉधी इण्टर कालेज, गोरखपुर के विवेकानन्द मिश्रा, इन्द्रसना इण्टर कालेज बालापार के रामहरि यादव तथा सेण्ट जोसेफ कॉलेज आॅफ ओमेन्स के अमर सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप कन्या इण्टर कालेज रामदत्तपुर, गोरखपुर की टीम विजेता तथा महाराणा प्रताप सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मंगला देवी मन्दिर बेतियाहाता, गोरखपुर की टीम उपविजेता रही।
उपर्युक्त सभी मेधावी विद्यार्थियों को आगामी 10 दिसम्बर प्रात: 9.00 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद परिसर, गोलघर, गोरखपुर में संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में नकद पुरस्कार एवं गौरव पत्र गोरक्षपीठाधीश्वर परमपूज्य महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जायेगा। उक्त जानकारी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ल द्वारा दी गई।
Nov 24 2024, 18:13