*कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था हो मजबूत मृत आत्माओं की स्मृति में बने स्मारक स्थल- हिंदू महासभासभी मृत आत्माओं को मिले आर्थिक सहायता- मनीष पांडेय*
अयोध्या- अयोध्या सीरियल ब्लास्ट की सत्रहवीं बरसी पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर कचहरी परिसर की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, तथा मृत अधिवक्ता पंडित राधिका प्रसाद मिश्र, मुंशी फागूराम, , केसरी प्रसाद तथा ओम प्रकाश पांडेय कचहरी परिसर में मृत आत्माओं की स्मृति में एक स्मारक बनाने की मांग की गई , प्रेषित पत्र में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा है कि ऐसे में जब आतंकियों के निशाने पर प्रभु श्री राम की नगरी रही है तो उसे कचहरी भी अछूती नहीं है। सीरियल ब्लास्ट के 17 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है, कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सरकार को गंभीरता दिखानी होगी।
इसी के साथ-साथ श्री पांडेय ने यह भी मांग की कि अयोध्या बार एसोसिएशन सीरियल ब्लास्ट में मारे गए वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित राधिका प्रसाद मिश्र, मुंशी फागूराम, केसरी प्रसाद, तथा ओमप्रकाश पांडेय, की स्मृति में स्मारक स्थल का निर्माण एवं उनकी मूर्तियों को लगाया जाए, इसके साथ ही साथ वाराणसी और लखनऊ में भी बलिदान हुए सभी अधिवक्ताओं वादकारियों, मुंशी एवं अन्य लोगों की स्मृति में स्मारक स्थल पर्याप्त सहायता राशि प्रदान की जाए।
Nov 23 2024, 18:56