छात्र-छात्राओ में माइक्रो इरीगेशन विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन
मनकापुर (गोंडा)। शुक्रवार को जल संस्थान व उद्यान विभाग के संयुक्त निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओ में माइक्रो इरीगेशन विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे स्कूली छात्राओ ने प्रतिभाग किया । कस्बा के मध्य स्थित एपी इंटर कालेज मे जल संस्थान व उद्यान विभाग के संयुक्त प्रयास से छात्रों में माइक्रो इरिगेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से माइक्रो इरिगेशन विषय पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में रोशनी शुक्ला ने प्रथम, नवीन वर्मा ने द्वितीय व रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में लक्ष्मी ने प्रथम, अवधेश ने द्वितीय, औ३र ज्योति कसौधन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्यान अधिकारी, गोंडा कुमारी रश्मि शर्मा ने कहा जल है तो कल है। हमें सभी को माइक्रो इरिगेशन की सिंचाई पद्धति को अपनाना चाहिए, जिसके लिए उद्यान विभाग से अनुदान भी उपलब्ध है।
उप-प्रधानाचार्य समीर सिंह ने कहा कि खेती में सबसे अधिक पानी का उपयोग होता है, इसलिए जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। जल संस्थान के प्रतिनिधि राजीव मिश्र ने बताया कि जल संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें माइक्रो इरिगेशन से सिंचाई का बड़ा लाभ है। संस्थान जलवायु अनुकूलन खेती और सरकार की योजनाओं को जन जागरूकता के लिए गोंडा जनपद के सात विकास खंडों और श्रावस्ती के एक विकासखंड में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने माइक्रो इरिगेशन के महत्व को गहराई से समझा और व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक विपुल, राम विलास यादव, विनीत, जल संस्थान के ज्ञान प्रकाश, चंचल पांडेय, आदित्य, प्रभात, अनुविन्द, शिवांगी, रीना आदि मौजूद रहे।
Nov 22 2024, 17:55