हरियाणा TET 2024 में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं, जानें क्या है मार्किंग स्कीम?
डेस्क :–अगर आपने भी हरियाणा TET 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई किया है तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध हो सकती है। हरियाणा TET 2024 में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं, आज इस खबर के जरिए हम यही जानेंगे।
परीक्षा चाहे कोई भी हो लेकिन निगेटिव मार्किग को लेकर अधिकतर उम्मीदवारों के मन में प्रश्न रहता ही है कि होगी या नहीं। ऐसे ही हरियाणा TET 2024 में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं, इस बात को लेकर भी उम्मीदवारों के मन में प्रश्न आ रहे होंगे। तो चलिए इस खबर के जरिए आज हम जानेंगे कि हरियाणा TET 2024 परीक्षा में नकारात्मक अंकन यानी निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं। इसके साथ ही मार्किंग स्कीम की जानकारी से भी अवगत होंगे। आइए जानते हैं।
जानकारी दे दें कि हरियाणा टीईटी 2024 परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है यानी परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
HTET 2024 पारंपरिक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। इस परीक्षा में पूछा गया प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और इसमें कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होगा। उम्मीदवारों को हर सवाल के सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा की अवधि 150 मिनट की होगी।
*क्वालिफिकेशन मार्क्स*
अनुसूचित जाति (SC) और दिव्यांग, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को छोड़कर सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए मिनिमम योग्यता अंक 60% निर्धारित किए गए हैं।
अनुसूचित जाति (SC) और दिव्यांग, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए मिनिमम 55% अंक चाहिए।
हालांकि, अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति और दिव्यांग, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को HTET 2024 उत्तीर्ण करने के लिए 60% अंक प्राप्त करने होंगे।
*कब है HTET 2024 परीक्षा?*
HTET परीक्षा 2024 विभिन्न स्तरों पर शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 7 दिसंबर और 8 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, स्नातकोत्तर शिक्षकों (PGT) के लिए HTET 2024 स्तर 3 परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित है। 8 दिसंबर को, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) के लिए स्तर 2 परीक्षा सुबह के सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। प्राथमिक शिक्षकों (PRT) के लिए स्तर 1 परीक्षा उसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Nov 20 2024, 10:32