/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz s:shah
घुसपैठिए तो छोड़िए परिंदा भी पर नहीं मारेगा...” बंगाल में अमित शाह की हुंकार

#shahkolkatapress_conference

पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने हैं। इससे पहले राज्य का सियासी पारा हाई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं। शाह ने मंगलवार को कोलकाता में प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने राज्य की तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

टीएमसी सरकार पर जमकर बरसे शाह

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, बंगाल के लिए आज से शुरू होकर अप्रैल तक का एक अहम समय है क्योंकि तब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 साल में टीएमसी सरकार के शासन में राज्य में भय, भ्रष्टाचार और गलत प्रशासन फैला है, जिसके कारण बंगाल में आम नागरिकों में चिंता का माहौल बन गया है। शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण बंगाल का विकास रुक गया है। प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याण योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट की भेंट चढ़ गई हैं। पिछले 14 वर्षों से बंगाल की पहचान डर और भ्रष्टाचार बन गई है।

बंगाल की विरासत को करेंगे पुनर्जीवित-शाह

बंगाल में आगामी चुनाव से पहले अपनी पार्टी के उद्देश्य के बारे में बात करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, बीजेपी पश्चिम बंगाल के लोगों को भरोसा और वादा करना चाहती है कि जैसे ही राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी, हम बंगाल की विरासत को फिर से ज़िंदा करेंगे और राज्य में विकास की नदी बहेगी। हम गरीबों की भलाई को भी प्राथमिकता देंगे।

घुसपैठ को रोकने के लिए राष्ट्रीय ग्रीड बनाने का भरोसा

अमित शाह ने ममता सरकार पर घुसपैठ रोकने में विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घुसपैठ रोकना अब राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बन गया है और केवल भाजपा ही इसे रोक सकती है। शाह ने कहा, एक ऐसी मजबूत राष्ट्रीय ग्रीड बनाएंगे जो बंगाल से घुसपैठ को समाप्त कर देगी। इंसान छोड़ दीजिए परिंदा भी पर नहीं मार पाए हम इस प्रकार की ग्रीड की रचना करेंगे। ना केवल घुसपैठ रोकेंगे, सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर भारत के बाहर निकालने का काम भी भाजपा सरकार करेगी।

घुसपैठ मुद्दे पर चुनाव

अमित शाह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, बंगाल के लोग अब जान गए हैं और वे बदलाव लाएंगे। आने वाला चुनाव घुसपैठ के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। यह चुनाव घुसपैठ पर होगा और यह मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। हमें ऐसी सरकार चाहिए जो बॉर्डर को सील करे।

नेहरू ने वंदे मातरम् के टुकड़े किए..., अमित शाह ने राज्यसभा में दिया बड़ा बयान

#nehrudividedvandemataramintotwopartssaidamit_shah

संसद में वंदे मातरम् पर बहस का आज दूसरा दिन है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में इस चर्चा की शुरुआत की थी, जिसके बाद से देश में सियासी घमासान छिड़ गया है। वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्यसभा में वंदे मातरम् को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा।

राज्यसभा में मंगलवार सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू हुई। सदन में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर खास चर्चा शुरू हुई। इसकी शुरूआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘वंदे मातरम् के यशोगान के लिए चर्चा के लिए हम यहां आए हैं। चर्चा के जरिए हमारे देश के किशोर, युवा, आने वाली पीढ़ियों तक वंदे मातरम् का योगदान पता चले। हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें एतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं।

अमित शाह ने कहा इस महान सदन में वंदे मातरम् पर चर्चा हो रही है तब कल कुछ सदस्यों ने लोकसभा में सवाल किया था इस चर्चा की जरूरत क्या है। चर्चा की जरूरत वंदे मातरम् के प्रति समर्पण के प्रति जरूरत जब यह बना तब भी थी और अब भी है।

कांग्रेस वंदे मातरम् ध्यान भटकाने का हथियार मान रही-शाह

गृहमंत्री ने कहा, मैं कल देख रहा था कि कांग्रेस के कई सदस्य, वंदे मातरम् की चर्चा को, राजनीतिक हथकंडा या मुद्दों से ध्यान भटकाने का हथियार मान रहे थे। मुद्दों पर चर्चा करने से हम नहीं डरते. संसद का बहिष्कार हम नहीं करते। अगर संसद का बहिष्कार न किया जाए और ससंद चलने दी जाए तो सभी मुद्दों पर चर्चा होगी, हम डरते नहीं हैं और न ही हमारे पास कुछ छिपाने को है। कोई भी मुद्दा हो, हम चर्चा करने को तैयार हैं।

वंदे मातरम की चर्चा को बंगाल चुनाव से जोड़ने पर क्या बोले शाह?

अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि कुछ दल वंदे मातरम की चर्चा को बंगाल चुनाव से जोड़कर उसका महत्व कम करने की कोशिश कर रहे हैं. शाह ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने इस गीत की रचना बंगाल में की, लेकिन इसका संदेश पूरे भारत में बिजली की तरह फैल गया और आज भी राष्ट्र को एकजुट करता है. अमित शाह ने कहा कि अंग्रेजों ने जब वंदे मातरम पर पाबंदियां लगाईं, तब बंकिम चंद्र ने साफ कहा था कि चाहे उनकी बाकी रचनाएं गंगा में बहा दी जाएं, लेकिन वंदे मातरम की शक्ति अनंत काल तक जीवित रहेगी. शाह के अनुसार, बंकिम चंद्र के ये शब्द आज पूरी तरह सच साबित हुए हैं।

नए सिरे से अपनी समझ को समझने की जरूरत- शाह

गृहमंत्री ने कहा ने कहा कि ये अमर कृति, मां भारती के प्रति समर्पण, भक्ति और कर्तव्य का भाव जागृत करने वाली है। इसलिए जिनको ये नहीं समझ आ रहा है कि आज वंदे मातरम् पर चर्चा क्यों हों रही है, मुझे लगता है कि उन्हें नए सिरे से अपनी समझ को समझने की जरूरत है।

पूर्व पीएम पर साधा निशाना

गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि 1937 में वंदे मातरम के 50वें के दौरान जवाहर लाल नेहरू ने गीत को दो अंतरों तक सीमित कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा, वन्दे मातरम् की स्वर्ण जयंती जब हुई, तब जवाहरलाल नेहरू जी ने इसके दो टुकड़े कर इसे दो अंतरों तक सीमित कर दिया। वहीं से तुष्टीकरण की शुरुआत हुई। अगर वन्दे मातरम् के दो टुकड़े कर तुष्टीकरण की शुरुआत नहीं हुई होती तो देश का विभाजन भी नहीं होता।

आपातकाल को लेकर इंदिरा गांधी पर बोला हमला

अमित शाह ने आगे कहा, वन्दे मातरम् के जब 100 साल हुए, तब वन्दे मातरम् बोलने वालों को इंदिरा जी ने जेल में डाल दिया। आपातकाल लगाया गया। विपक्ष के लोगों को, सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल में भर दिया गया। अखबारों पर ताले लगा दिए गए। पूरे देश को बंदी बनाकर रख दिया गया।

गांधी परिवार के दोनों सदस्य सदन से नदारद- शाह

जब वंदे मातरम के 150 साल पर लोकसभा में चर्चा हुई, तो यहां पर कांग्रेस की स्थिति देखिए, जिस कांग्रेस पार्टी के अधिवेशनों की शुरुआत गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर वंदे मातरम गाकर करवाते थे, जो गीत कांग्रेस पार्टी की आजादी की लड़ाई का एक मंत्र बना था, उसका महिमामंडन करने के लिए जब लोकसभा में चर्चा हुई तो गांधी परिवार के दोनों सदस्य सदन से नदारद रहे।

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट: आतंकी डॉ. शाहीन की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में अलमारी, जहां से मिले 18 लाख कैश

#delhiblastcaseterroristdrshaheen18lakhcash_recovery

दिल्ली में हुए ब्लास्ट केस की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को एक के बाद एक बड़े खुलासे हाथ लग रहे हैं। एनआईए ने अब दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी और जैश-ए-मोहम्मद की कथित महिला कमांडर डॉ. शाहीन के ठिकाने से 18 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि बकामद की गई इतनी बड़ी रकम आतंकी फंडिंग का हिस्सा हो सकता है।

देश की राजधानी दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास हुए कार ब्‍लास्‍ट के जांच की जिम्मेदारी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई है। एनआईए की टीम कार ब्‍लास्‍ट की आरोपी डॉ. शाहीन शाहिद को लेकर मौका मुआयना करने के लिए फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी ले गई थी। शाहीन यूनिवर्सिटी के हॉस्‍टल के जिस रूम नंबर-22 में रहती थी, उसकी छानबीन गई। इस दौरान आलमारी से 18 लाख रुपये नकद मिले।

शाहीन के पास कहां से आई इतनी बड़ी रकम?

जांच एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी राशि शाहीन के पास कहां से आई? सूत्रों के मुताबिक यह पैसा आतंकी फंडिंग का हिस्सा हो सकता है। अलमारी में मिले इन भारी भरकम अंदेशा है कि इन पैसों का इस्‍तेमाल टेरर मॉड्यूल की गतिविधियों को फंड करने में किया जाना था। यह पैसा विश्वविद्यालय के भीतर से संचालित हो रहे ‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’ को वित्तपोषित करने के लिए रखा गया होगा।

डॉक्टर मुजम्मिल अहमद ने खोले राज

यह कार्रवाई आतंक मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई को फरीदाबाद लाकर पूछताछ के एक दिन बाद हुई। डॉक्टर मुजम्मिल ने पूछताछ में उन दो दुकानों की पहचान की जहां से उसने अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था। जांच में पता चला है कि मुजम्मिल ने यूनिवर्सिटी से कुछ किलोमीटर दूर दो अलग-अलग कमरों में करीब 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट जमा कर रखा था। इसके अलावा उसने इस विस्फोटक सामग्री का एक बड़ा हिस्सा पास के गांव के खेतों में छुपाया था, जिसे बाद में वह फतेहपुर टैगा में किराये पर लिए एक मौलवी के घर में ले गया। एनआईए को आशंका है कि अभी और भी विस्फोटक सामग्री छुपाई गई हो सकती है, जिसके लिए तलाशी अभियान जारी है।

शाहीन ने जांच एजेंसियों के सामने किया बड़ा खुलासा

इधर, आतंकी डॉक्टर शाहीन ने जांच एजेंसियों को बताया कि वह आतंकी मॉड्यूल में डॉक्टर मुजम्मिल के कहने पर शामिल हुई थी और वही करती थी जो मुजम्मिल उसे निर्देश देता था। इसके अलावा, एजेंसियों को डॉक्टर अबू उकाशाह नाम के हैंडलर का टेलीग्राम अकाउंट भी मिला है। इसी अकाउंट के माध्यम से डॉक्टर मुजफ्फर, डॉक्टर उमर और डॉक्टर आदिल साल 2022 में तुर्किए गए थे।

*पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए ओ-लेवल व सीसीसी निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 नवम्बर से शुरू*

गोण्डा, 15 नवम्बर 2025 – वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित “ओ” लेवल एवं सीसीसी निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा में पाँच प्रशिक्षण संस्थाओं का चयन निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा किया गया है।

चयनित संस्थाओं में Institute of Computer And Information Technology Education Society (ICIT), मालवीयनगर; Manas Institute of Information Technology, एस.डी. सिंह कॉम्प्लेक्स लखनऊ रोड; Meena Shah Institute of Technology and Management, मीनानगर; The Institute of Computer Studies, उतराैला रोड तथा OKEANOS Infotech Pvt. Ltd., समर्पण भवन लखनऊ रोड शामिल हैं। ये सभी संस्थाएं भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त हैं।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के अनुसार इच्छुक पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए “ओ” लेवल एवं सीसीसी निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु द्वितीय चरण में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2025 तक चलेगी। आवेदन obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन भरकर उसकी प्रति डाउनलोड कर आवश्यक अभिलेखों सहित निर्धारित अवधि में कक्ष संख्या 2106, विकास भवन, कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गोण्डा में जमा करनी होगी।

योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित अर्हता में अभ्यर्थी का पिछड़ी जाति का होना अनिवार्य है। “ओ” लेवल प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) निर्धारित की गई है। साथ ही अभ्यर्थी के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए अधिकतम 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाला न हो।

PRECITECH - Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show One

Source for Complete Manufacturing Solutions – Precision | Quality Machines | Machining Technology | Networking Platform

 Elevating India’s engineering landscape with cutting-edge technology, innovation, and collaboration in precision engineering and advanced manufacturing. 

✅Industry Leaders ✅Networking Opportunities ✅Live Demonstrations ✅Business Growth 

PUNE, February 4–5–6, 2026 The stage is set for PRECITECH - The Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show, the premier event dedicated to innovation, precision, and excellence in advanced manufacturing. 

This flagship platform will unite leading manufacturers, technology providers, engineers, researchers, and industry professionals to explore cutting-edge solutions shaping the future of precision engineering and smart manufacturing. 

 Venue: AUTOCLUSTER Exhibition Centre, PCMC, Pune 

Dates: February 4–5–6, 2026 

Time: 10:00 AM – 6:00 PM (Business Networking Hours: up to 4:00 PM)

 PRECITECH will showcase the latest in machine tools, CNC technologies, metrology solutions, additive manufacturing, product finishing, and high-precision machining innovations. The event is designed to foster collaboration and knowledge exchange across the entire manufacturing ecosystem—from MSMEs and start-ups to global industry leaders.

 Supported by Leading Industry Associations

 • ARAI – Automotive Research Association of India

 • SME Chamber of India 

• AMSI – Additive Manufacturing Society of India 

• ICTMA – Indian Cutting Tools Manufacturers Association 

• CICU – Chamber of Industrial & Commercial Undertakings, Ludhiana 

• IDMI – Institute of Design, Manufacturing and Innovation (MSME)

 These strategic associations ensure a strong connection with India’s industrial and technology ecosystem, reinforcing PRECITECH’s role as a central hub for industry networking and collaboration. 

A Vision for Innovation 

“PRECITECH is more than an exhibition; it’s a catalyst for innovation and collaboration,” said Mr. Dewang Shah, Director, CKD BUSINESS TECHNOLOGY. 

“With over three decades of experience and more than 75 successful exhibitions organized, our team has consistently set new benchmarks in India’s engineering and machine tools exhibition landscape. Our deep industry connections - spanning machine tool manufacturers, machining solution providers, and end-users - have enabled PRECITECH to evolve into a powerful networking and knowledge-sharing platform for quality manufacturers.

 As digital manufacturing, precision machining, and automation continue to advance rapidly, PRECITECH showcases India’s growing strength as a hub for high-quality, technology-driven manufacturing.

” Teamwork: The Real Strength Behind Every Success In manufacturing, machines may shape the metal, but it’s the people who shape the results. Every commitment we make is more than a delivery - it's the outcome of seamless teamwork across departments. From planning to execution, every stage depends on collaboration. Precision from one hand strengthens the next.

 At CKD BUSINESS TECHNOLOGY, teamwork isn’t just a value—it’s our philosophy. 

When planning, design, strategy, marketing, sales, and procurement unite: 

✅Customer satisfaction becomes a certainty

 ✅Efficiency rises 

✅Deliveries happen—before time

 Key Highlights of PRECITECH 2026 

Comprehensive Exhibition 

Featuring advanced machine tools, precision components, metrology instruments, 3D printing & additive manufacturing, product finishing, and industrial automation systems. 

Live Demonstrations & Product Launches 

Hands-on displays of next-generation machining and automation technologies. Industry Dialogues & Technical Sessions Insightful discussions on precision manufacturing, sustainability, and smart factory integration. 

Networking Platform

 Enabling partnerships among OEMs, MSMEs, service providers, and technology innovators. Connecting Ideas, Innovations, and Industries 

PRECITECH continues to build on its legacy of connecting ideas, innovations, and industries. The event acts as a bridge between traditional engineering excellence and smart manufacturing technologies, driving the transformation toward Industry 4.0. 

With participation from across India and overseas, PRECITECH 2026 will offer a dynamic environment to explore new opportunities, discover global trends, and gain actionable insights into quality manufacturing and process optimization. 

For exhibitors and visitors alike, PRECITECH 2026 promises to be the definitive destination for those committed to precision, productivity, and progress. 

About PRECITECH: Shaping Tomorrow’s Precision, Today 

PRECITECH is a dedicated trade platform focused on precision engineering, advanced machining, and manufacturing technologies. The event brings together industry experts, innovators, and stakeholders to foster collaboration, promote quality manufacturing, and accelerate technological advancement within the precision engineering sector. 

Join the movement. Connect | Collaborate | Innovate. Let’s drive precision forward. www.ckdindia.org

पूरे बिहार से एक-एक घुसपैठिए को हम चुन-चुनकर निकालेंगे, सीमांचल से गरजे अमित शाह

#amitshahselectionrallyinbanmankhi_purnia

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा, हम घुसपैठियों को डिटेक्ट करेंगे, मतदाता सूची से डिलीट करेंगे और उनको डिपोर्ट करेंगे।

एनडीए पांच पांडवों की तरह- शाह

बनमनखी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है कि एनडीए पांच पांडवों की तरह है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 160 से ज्यादा सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली है। गृह मंत्री ने कहा कि आधे बिहार ने वोट डाल दिए हैं। पहले चरण के चुनाव में लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे बढ़कर एक विकसित राज्य बनने जा रहा है।

घुसपैठियों को बचाने के लिए पदयात्रा

सीमांचल की राजधानी कहे जाने वाले पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों को जमकर टारगेट किया। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को चुन चुन कर निकालेंगे। अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल बाबा ने कुछ महीने पहले बिहार में पदयात्रा निकाली। उन्होंने ये यात्रा किसानों, पिछड़ों या युवाओं के लिए नहीं बल्कि घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली।

घुसपैठियों को डिटेक्‍ट-डिलीट डिपोर्ट करेंगे- शाह

अमित शाह ने कहा कि घुसपैठिये लोग आपका हक छीन रहे हैं। सीमांचल में हमारे युवाओं की नौकरी छीनते हैं, आपके हिस्‍से का चावल छीनते हैं। अमित शाह ने कहा कि इन घुसपैठिये को राहुल गांधी और तेजस्‍वी यादव यहां बसाना चाहते हैं। अमित शाह ने कहा, हम घुसपैठियों को डिटेक्‍ट करेंगे। मतदाता सूची से डिलीट करेंगे। सीमांचल की भूमि पर घुसपैठियों को डिपोर्ट करेंगे। घुसपैठियों की कब्‍जेवाली जमीन खाली करा कर गरीबों में बांट देंगे।

शाह ने जनता को किया सचेत

अमित शाह ने कहा कि थोड़ी सी गलती हुई तो जंगलराज वापस आ जाएगा। अमित शाह ने कहा कि दिनदहाड़े यहां पर एमएलए की हत्या हुई थी। नीतीश कुमार ने जंगलराज समाप्त कर दिया है। अब यह जंगलराज नए चेहरे के साथ, नए भेष बदलकर वापस आ रहा है। इसलिए कमल छाप पर बटन दबाइए और एनडीए को जिताने का काम कीजिए। गृह मंत्री ने कहा कि लालू की पार्टी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया और शहाबुद्दीन के लिए अमर रहे का नारा लगाया। तेजस्वी यादव कान खोलकर सुन लो अब बिहार की धरती पर शहाबुद्दीन और ओसामा की जगह नहीं रही।

Subcontract India – the confluence of Indian Engineering Brilliance

OEMs, MSMEs, exporters, and global buyers to connect, create and collaborateNovember 6, 2025: Pimpri Chichwad, Pune : The New Engineering Mantra in Pune for three days – November 6-7-8 –– the second largest city in Maharashtra and one of the most important automobile manufacturing hubs in India is SUBCONTRACT INDIA 2025!!

Presence of over 100 Indian engineering Exhibitors with a display of close to 50 engineering product varieties under seven key verticals – Industry Supplies and Services, Automobile, Oil and Gas, Industrial Machinery, Construction and Mining, Electricals, Medical Devices, around 10 Foreign Delegates from USA, Canada, Cameroon, Burkina Faso; over 5000 Visitors and 9 Back to Back Knowledge Sessions with around 20 Experts from Indian and Overseas Industrial Giants , viz, GAIL and Indian Oil – Oil and Gas Major, GeM – Indian e commerce leader , TATA Motors Toyota and Skoda – the Auto players; NID- design Institute; BIS – The National Standards Body, Bharat Forge- Engineering conglomerate have cumulatively made SUBCONTRACT INDIA - the first integrated engineering show of the city!

Engineering is among India’s biggest Industrial sectors adding meaningfully to the country’s employment and GDP and EEPC India’s effort to place domestic and overseas stakeholders on a single platform will surely assist in making these connections deeper- messaged Shri Deependra Singh Kushwah, IAS, Development Commissioner of Industries, Government of Maharashtra 

Shri B N Vishwas, Joint Director General of Foreign Trade, Pune; Smt Chitra Raste, Regional Head, EXIM Bank, Pune,were the Guests of Honour.

Shri Landge proclaimed Maharashtra continues to lead India’s journey towards becoming a global hub for engineering, manufacturing and technology – led growth 

EEPC India has done a commendable job in taking the Indian Engineering sector to the World Stage and such endeavours would pave a long way in taking the nation forward – were the comments of Shri Vishwas 

MSMEs would get a window for enhanced market visibility and access to international market partaking at such domestic event stated Smt Raste

We reaffirm our shared commitment to strengthening India’s global presence in subcontracting and engineering services, promoting innovation, sustainability, and inclusive growth hailed - Regional Chairman,(Western Region),EEPC India, Mr Anoop Marwaha and he added that this event serves as a powerful platform for OEMs, MSMEs, exporters, and global buyers to connect, collaborate.

Mr Rakesh Shah, Past Chairman and Chairman Trade Promotions Committee ,EEPC India explained in FY 2023-24, Pune’s total exports amounted to INR 109148Cr which is around 20% of Maharashtra’s total exports during that period. Also, Pune district secured the highest amount of investment with INR 16651.48Cr - these factors have made Pune a very strategic location for conducting the Sub-contracting Show.

Shri Rohinton Engineer, Dy Regional Chairman (WR), EEPC India while delivering the Vote of thanks elaborated subcontracting is an important area of engineering industry providing significant operational and strategic advantages to engineering manufacturers including improvement in efficiency and quality. Such shows add to the business credibilty of a firm enabling Industry Validation and future business expansion and facilitating in making the participants more business aware. 

====================================================

Copy forwarded in favour of publication Adhip Mitra, EEPC INDIA                                               

 

I

पीएम मोदी पर बयान देकर घिरे राहुल, भड़के अमित शाह, बोले-कीमत चुकानी होगी

#amitshah targetsrahulgandhioverpmmodichhath_statement

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपना चुनावी रैलियां शुरू कर दीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की और दरभंगा में भी एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने मुजफ़्फरपुर की अपनी पहली ही रैली में कुछ ऐसा कहा जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी के बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया है।

राहुल गांधी को चुकानी पड़ेगी कीमत-अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छठ मईया के प्रति भक्ति को नाटक बताकर छठी मईया के सभी भक्तों का अपमान किया गया है। अमित शाह ने कहा है कि छठी मईया और उनके भक्तों का अपमान करने की कीमत राहुल गांधी को चुकानी पड़ेगी। अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि पूरा देश छठ मईया की आराधना करता है, श्रद्धापूर्वक अर्घ्य देता है और छठ पर्व के दिन प्रसाद भी ग्रहण करता है। उन्होंने कहा, राहुल जी ने चुनावों में मोदी जी का विरोध करते हुए और उनका अपमान करते हुए, अंततः छठी मईया का ही अपमान कर दिया। बिहार चुनाव में उन्हें इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार के मतदाता छठी मईया और मोदी जी का अपमान नहीं भूलेंगे।

प्रदीप भंडारी ने बताया "एक लोकल गुंडे जैसी" भाषा

बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भऊ राहुल गांधी के बयान की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान को "एक लोकल गुंडे जैसी" भाषा बताया है। उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी एक लोकल गुंडे की तरह बोलते हैं। राहुल गांधी ने खुले तौर पर भारत और बिहार के हर गरीब और उस शख्श का अपमान किया है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट दिया है। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक बनाया है।"

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। राहुल गांधी ने कहा, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे। लोकसभा में नेता विपक्ष ने दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा था कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था। बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर 'ड्रामा' कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं। उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।

अभिनेता सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

#actorsatishshahpassesaway

फेमस एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक पंडित ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार दोपहर किडनी फेलियर के चलते उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।

किडनी फेल होने के कारण निधन

अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर निधन की खबर साझा करते हुए लिखा- 'दुख और सदमे के साथ आपको यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और शानदार अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। यह हमारे उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है। ओम शांति।'

लगभग 250 फिल्मों में काम किया

सतीश शाह बॉलीवुड के उन कलाकारों में रहे हैं जो अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाते थे। जितनी पहचान उन्हें फिल्मों से मिली, उतने ही पॉपुलर वे टेलीविजन की दुनिया में भी थे। सतीश शाहग ने ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। सतीश शाह ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 250 फिल्मों में काम किया।

1980 के दशक में शुरू सतीश शाह का सफर

सतीश शाह का सफर 1980 के दशक से शुरू हुआ। 1984 के सिटकॉम ये जो है जिंदगी में वह कमाल के रोल में नजर आए थे। इसका निर्देशन कुंदन शाह और मंजुल सिन्हा ने किया था। वो 55 एपिसोड में नजर आए और हर एपिसोड में उनका एक अलग ही किरदार हुआ करता था। इस तरह उन्होंने एक ही सीरियल में 55 किरदार निभाए। ‘साराभाई वर्सेज साराभाई' में किरदार निभाकर वे घर-घर मशहूर हो गए। इसमें उन्होंने इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार निभाया था। इसके अलावा वे जीटीवी के 1995 में आएओ शो फिल्मी चक्कर से भी लोकप्रिय हुए। इन दोनों ही सीरियल में वह रत्ना शाह पाठक के साथ नजर आए। इसके अलावा वह घर मजाई और ऑल द बेस्ट में भी नजर आए। इसके अलावा कॉमेडी सर्कस में बतौर जज भी उन्होंने काम किया।

हेमंत सरकारों पार्ट 2 में भी भ्रष्टाचार और टेंडर घोटाला जारी,स्वास्थ्य विभाग में मैनपॉवर सप्लाई में 50 करोड़ के घोटाले की तैयारी - प्रतुल


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज प्रदेश मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पार्ट 2 में भी लगातार टेंडर घोटाले और भ्रष्टाचार के जारी रहने का आरोप लगाया। प्रतुल ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निकाले गए टेंडर पर बड़ा प्रश्न चिन्ह करते हुए इसे 50 करोड़ का घोटाला करार दिया।

प्रतुल ने कहा कि सिविल सर्जन सह सीएमओ रांची के कार्यालय के द्वारा नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं अन्य तकनीकी स्टाफ के लिए ई टेंडर संख्या 4374, दिनांक 20 सितंबर, 2025 को निकाला गया। इस टेंडर में ऐसी शर्तों को डाला गया जिससे झारखंड की कोई स्थानीय कंपनी हिस्सा ही नहीं ले पाएगी।प्रतुल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जी आदिवासी मूलवासी और झारखंडियत की बात करते हैं। लेकिन इस टेंडर के जरिए बिहार की ब्लैकलिस्टेड कंपनी को काम देने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

प्रतुल ने कहा कि इस से पूर्व जब इसी सिविल सर्जन के कार्यालय ने 2022 में जब टेंडर निकला था तो उस समय की अर्हता और अभी की अर्हता में लगभग 5 गुण का इजाफा कर दिया गया है। यह सिर्फ बिहार की एक विशेष ब्लैक लिस्टेड कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया।प्रतुल ने कहा कि इसी टेंडर में 2022 में सिक्योरिटी मनी (ईएमडी) चार लाख रुपए रखा गया था। इस वर्ष उसे 15 लाख कर दिया गया। 2022 में टेंडर की अर्हता में सिंगल वर्क आर्डर का वैल्यू 3 करोड़ था। 3 वर्षों में इस बार इसे 15 करोड़ कर दिया गया है। ईसीआर की कॉपी 300 लोगों की आवश्यकता थी। इस वर्ष इसे 1500 कर दिया गया है। 2022 में निकाले गए टेंडर में पिछले तीन वित्तीय वर्ष का कंपनी का एवरेज टर्नओवर 5 करोड़ होने की आवश्यकता थी। इस बार इसे 5 गुना बढ़कर 25 करोड़ कर दिया गया है। जिस कंपनी को ये टेंडर देने की कोशिश की जा रही है ,उसे झारखंड के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने डिबार किया है। लेकिन टेंडर में ब्लैकलिस्टेड कॉलम में सिर्फ यह लिखकर डाल दिया गया है कि जिस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया है वह एक अंडरटेकिंग देगी।

प्रतुल ने कहा कि इन सारी चीजों से स्पष्ट है कि टेंडर को इस रूप में बनाया गया है कि झारखंड की किसी स्थानीय कंपनी को कोई लाभ न हो।लाभ होना तो दूर की बात है, झारखंड की कोई कंपनी इसमें हिस्सा भी नहीं ले पाएगी। बिहार की एक विवादास्पद ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देने के लिए अर्हता को बदल गया है क्योंकि यही इन सारी अहर्ताओं को पूरा करती है। अब वह कंपनी मनमाने रेट पर टेंडर डालेगी और कमीशन ऊपर से नीचे तक सब जगह बटेगा। प्रतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मुद्दे को सरकार और एसीबी के सामने भी ले जाएगी।

Corruption and Tender Scams Continue in Hemant Government Part 2

₹50 Crore Scam Planned in Health Department’s Manpower Supply Tender – Pratul Shah Deo

BJP State Spokesperson Pratul Shah Deo today addressed a press conference at the party’s state headquarters, alleging that large-scale tender scams and corruption continue unabated in the Hemant Soren Government Part 2. Pratul raised serious questions over a recent tender issued by the Health Department, calling it a ₹50 crore scam in the making.

Pratul said that the Office of the Civil Surgeon -cum- Chief Medical Officer, Ranchi, issued an e-tender (No. 4374 dated September 20, 2025) for the supply of nursing, paramedical, and other technical staff. Pratul alleged that the tender conditions have been deliberately framed in such a way that no local company from Jharkhand can participate.

Pratul remarked, “The Chief Minister and Health Minister often talk about Adivasi, Moolvasi, and 'Jharkhandiyat', but through this tender, a conspiracy is being hatched to award the work to a blacklisted company from Bihar.”

He pointed out that in 2022, when a similar tender was issued by the same office, the eligibility criteria were much more reasonable. However, in the 2025 tender, the qualifications have been raised nearly fivefold, seemingly to benefit a specific blacklisted Bihar-based company.

He detailed the differences:

In 2022, the security deposit (EMD) was ₹4 lakh; this time, it has been raised to ₹15 lakh.

The minimum value of a single work order required earlier was ₹3 crore; now, it has been increased to ₹15 crore.

The ECR copy requirement for 300 personnel has now been raised to 1,500.

The average annual turnover required over the past three financial years was ₹5 crore; this year, it has been increased 500% to ₹25 crore.

Pratul further revealed that the company being favoured has been debarred by a reputed university in Jharkhand, yet the tender document conveniently allows blacklisted firms to participate if they merely provide an undertaking.

He added, “It is now absolutely clear that this tender has been structured to exclude local Jharkhand-based companies and favour one specific Bihar-based blacklisted company. Once awarded, this company will quote arbitrary rates, and the commission will flow from top to bottom.”

Pratul Shah Deo said that the Bharatiya Janata Party will take up this issue not only with the state government but also before the Anti-Corruption Bureau (ACB) for a full investigation.

घुसपैठिए तो छोड़िए परिंदा भी पर नहीं मारेगा...” बंगाल में अमित शाह की हुंकार

#shahkolkatapress_conference

पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने हैं। इससे पहले राज्य का सियासी पारा हाई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं। शाह ने मंगलवार को कोलकाता में प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने राज्य की तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

टीएमसी सरकार पर जमकर बरसे शाह

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, बंगाल के लिए आज से शुरू होकर अप्रैल तक का एक अहम समय है क्योंकि तब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 साल में टीएमसी सरकार के शासन में राज्य में भय, भ्रष्टाचार और गलत प्रशासन फैला है, जिसके कारण बंगाल में आम नागरिकों में चिंता का माहौल बन गया है। शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण बंगाल का विकास रुक गया है। प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याण योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट की भेंट चढ़ गई हैं। पिछले 14 वर्षों से बंगाल की पहचान डर और भ्रष्टाचार बन गई है।

बंगाल की विरासत को करेंगे पुनर्जीवित-शाह

बंगाल में आगामी चुनाव से पहले अपनी पार्टी के उद्देश्य के बारे में बात करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, बीजेपी पश्चिम बंगाल के लोगों को भरोसा और वादा करना चाहती है कि जैसे ही राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी, हम बंगाल की विरासत को फिर से ज़िंदा करेंगे और राज्य में विकास की नदी बहेगी। हम गरीबों की भलाई को भी प्राथमिकता देंगे।

घुसपैठ को रोकने के लिए राष्ट्रीय ग्रीड बनाने का भरोसा

अमित शाह ने ममता सरकार पर घुसपैठ रोकने में विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घुसपैठ रोकना अब राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बन गया है और केवल भाजपा ही इसे रोक सकती है। शाह ने कहा, एक ऐसी मजबूत राष्ट्रीय ग्रीड बनाएंगे जो बंगाल से घुसपैठ को समाप्त कर देगी। इंसान छोड़ दीजिए परिंदा भी पर नहीं मार पाए हम इस प्रकार की ग्रीड की रचना करेंगे। ना केवल घुसपैठ रोकेंगे, सारे घुसपैठियों को चुन-चुन कर भारत के बाहर निकालने का काम भी भाजपा सरकार करेगी।

घुसपैठ मुद्दे पर चुनाव

अमित शाह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, बंगाल के लोग अब जान गए हैं और वे बदलाव लाएंगे। आने वाला चुनाव घुसपैठ के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। यह चुनाव घुसपैठ पर होगा और यह मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। हमें ऐसी सरकार चाहिए जो बॉर्डर को सील करे।

नेहरू ने वंदे मातरम् के टुकड़े किए..., अमित शाह ने राज्यसभा में दिया बड़ा बयान

#nehrudividedvandemataramintotwopartssaidamit_shah

संसद में वंदे मातरम् पर बहस का आज दूसरा दिन है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में इस चर्चा की शुरुआत की थी, जिसके बाद से देश में सियासी घमासान छिड़ गया है। वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्यसभा में वंदे मातरम् को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा।

राज्यसभा में मंगलवार सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू हुई। सदन में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर खास चर्चा शुरू हुई। इसकी शुरूआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘वंदे मातरम् के यशोगान के लिए चर्चा के लिए हम यहां आए हैं। चर्चा के जरिए हमारे देश के किशोर, युवा, आने वाली पीढ़ियों तक वंदे मातरम् का योगदान पता चले। हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें एतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं।

अमित शाह ने कहा इस महान सदन में वंदे मातरम् पर चर्चा हो रही है तब कल कुछ सदस्यों ने लोकसभा में सवाल किया था इस चर्चा की जरूरत क्या है। चर्चा की जरूरत वंदे मातरम् के प्रति समर्पण के प्रति जरूरत जब यह बना तब भी थी और अब भी है।

कांग्रेस वंदे मातरम् ध्यान भटकाने का हथियार मान रही-शाह

गृहमंत्री ने कहा, मैं कल देख रहा था कि कांग्रेस के कई सदस्य, वंदे मातरम् की चर्चा को, राजनीतिक हथकंडा या मुद्दों से ध्यान भटकाने का हथियार मान रहे थे। मुद्दों पर चर्चा करने से हम नहीं डरते. संसद का बहिष्कार हम नहीं करते। अगर संसद का बहिष्कार न किया जाए और ससंद चलने दी जाए तो सभी मुद्दों पर चर्चा होगी, हम डरते नहीं हैं और न ही हमारे पास कुछ छिपाने को है। कोई भी मुद्दा हो, हम चर्चा करने को तैयार हैं।

वंदे मातरम की चर्चा को बंगाल चुनाव से जोड़ने पर क्या बोले शाह?

अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि कुछ दल वंदे मातरम की चर्चा को बंगाल चुनाव से जोड़कर उसका महत्व कम करने की कोशिश कर रहे हैं. शाह ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने इस गीत की रचना बंगाल में की, लेकिन इसका संदेश पूरे भारत में बिजली की तरह फैल गया और आज भी राष्ट्र को एकजुट करता है. अमित शाह ने कहा कि अंग्रेजों ने जब वंदे मातरम पर पाबंदियां लगाईं, तब बंकिम चंद्र ने साफ कहा था कि चाहे उनकी बाकी रचनाएं गंगा में बहा दी जाएं, लेकिन वंदे मातरम की शक्ति अनंत काल तक जीवित रहेगी. शाह के अनुसार, बंकिम चंद्र के ये शब्द आज पूरी तरह सच साबित हुए हैं।

नए सिरे से अपनी समझ को समझने की जरूरत- शाह

गृहमंत्री ने कहा ने कहा कि ये अमर कृति, मां भारती के प्रति समर्पण, भक्ति और कर्तव्य का भाव जागृत करने वाली है। इसलिए जिनको ये नहीं समझ आ रहा है कि आज वंदे मातरम् पर चर्चा क्यों हों रही है, मुझे लगता है कि उन्हें नए सिरे से अपनी समझ को समझने की जरूरत है।

पूर्व पीएम पर साधा निशाना

गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि 1937 में वंदे मातरम के 50वें के दौरान जवाहर लाल नेहरू ने गीत को दो अंतरों तक सीमित कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा, वन्दे मातरम् की स्वर्ण जयंती जब हुई, तब जवाहरलाल नेहरू जी ने इसके दो टुकड़े कर इसे दो अंतरों तक सीमित कर दिया। वहीं से तुष्टीकरण की शुरुआत हुई। अगर वन्दे मातरम् के दो टुकड़े कर तुष्टीकरण की शुरुआत नहीं हुई होती तो देश का विभाजन भी नहीं होता।

आपातकाल को लेकर इंदिरा गांधी पर बोला हमला

अमित शाह ने आगे कहा, वन्दे मातरम् के जब 100 साल हुए, तब वन्दे मातरम् बोलने वालों को इंदिरा जी ने जेल में डाल दिया। आपातकाल लगाया गया। विपक्ष के लोगों को, सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल में भर दिया गया। अखबारों पर ताले लगा दिए गए। पूरे देश को बंदी बनाकर रख दिया गया।

गांधी परिवार के दोनों सदस्य सदन से नदारद- शाह

जब वंदे मातरम के 150 साल पर लोकसभा में चर्चा हुई, तो यहां पर कांग्रेस की स्थिति देखिए, जिस कांग्रेस पार्टी के अधिवेशनों की शुरुआत गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर वंदे मातरम गाकर करवाते थे, जो गीत कांग्रेस पार्टी की आजादी की लड़ाई का एक मंत्र बना था, उसका महिमामंडन करने के लिए जब लोकसभा में चर्चा हुई तो गांधी परिवार के दोनों सदस्य सदन से नदारद रहे।

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट: आतंकी डॉ. शाहीन की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में अलमारी, जहां से मिले 18 लाख कैश

#delhiblastcaseterroristdrshaheen18lakhcash_recovery

दिल्ली में हुए ब्लास्ट केस की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को एक के बाद एक बड़े खुलासे हाथ लग रहे हैं। एनआईए ने अब दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी और जैश-ए-मोहम्मद की कथित महिला कमांडर डॉ. शाहीन के ठिकाने से 18 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि बकामद की गई इतनी बड़ी रकम आतंकी फंडिंग का हिस्सा हो सकता है।

देश की राजधानी दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास हुए कार ब्‍लास्‍ट के जांच की जिम्मेदारी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई है। एनआईए की टीम कार ब्‍लास्‍ट की आरोपी डॉ. शाहीन शाहिद को लेकर मौका मुआयना करने के लिए फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी ले गई थी। शाहीन यूनिवर्सिटी के हॉस्‍टल के जिस रूम नंबर-22 में रहती थी, उसकी छानबीन गई। इस दौरान आलमारी से 18 लाख रुपये नकद मिले।

शाहीन के पास कहां से आई इतनी बड़ी रकम?

जांच एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी राशि शाहीन के पास कहां से आई? सूत्रों के मुताबिक यह पैसा आतंकी फंडिंग का हिस्सा हो सकता है। अलमारी में मिले इन भारी भरकम अंदेशा है कि इन पैसों का इस्‍तेमाल टेरर मॉड्यूल की गतिविधियों को फंड करने में किया जाना था। यह पैसा विश्वविद्यालय के भीतर से संचालित हो रहे ‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’ को वित्तपोषित करने के लिए रखा गया होगा।

डॉक्टर मुजम्मिल अहमद ने खोले राज

यह कार्रवाई आतंक मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई को फरीदाबाद लाकर पूछताछ के एक दिन बाद हुई। डॉक्टर मुजम्मिल ने पूछताछ में उन दो दुकानों की पहचान की जहां से उसने अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था। जांच में पता चला है कि मुजम्मिल ने यूनिवर्सिटी से कुछ किलोमीटर दूर दो अलग-अलग कमरों में करीब 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट जमा कर रखा था। इसके अलावा उसने इस विस्फोटक सामग्री का एक बड़ा हिस्सा पास के गांव के खेतों में छुपाया था, जिसे बाद में वह फतेहपुर टैगा में किराये पर लिए एक मौलवी के घर में ले गया। एनआईए को आशंका है कि अभी और भी विस्फोटक सामग्री छुपाई गई हो सकती है, जिसके लिए तलाशी अभियान जारी है।

शाहीन ने जांच एजेंसियों के सामने किया बड़ा खुलासा

इधर, आतंकी डॉक्टर शाहीन ने जांच एजेंसियों को बताया कि वह आतंकी मॉड्यूल में डॉक्टर मुजम्मिल के कहने पर शामिल हुई थी और वही करती थी जो मुजम्मिल उसे निर्देश देता था। इसके अलावा, एजेंसियों को डॉक्टर अबू उकाशाह नाम के हैंडलर का टेलीग्राम अकाउंट भी मिला है। इसी अकाउंट के माध्यम से डॉक्टर मुजफ्फर, डॉक्टर उमर और डॉक्टर आदिल साल 2022 में तुर्किए गए थे।

*पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए ओ-लेवल व सीसीसी निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 नवम्बर से शुरू*

गोण्डा, 15 नवम्बर 2025 – वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित “ओ” लेवल एवं सीसीसी निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा में पाँच प्रशिक्षण संस्थाओं का चयन निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा किया गया है।

चयनित संस्थाओं में Institute of Computer And Information Technology Education Society (ICIT), मालवीयनगर; Manas Institute of Information Technology, एस.डी. सिंह कॉम्प्लेक्स लखनऊ रोड; Meena Shah Institute of Technology and Management, मीनानगर; The Institute of Computer Studies, उतराैला रोड तथा OKEANOS Infotech Pvt. Ltd., समर्पण भवन लखनऊ रोड शामिल हैं। ये सभी संस्थाएं भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त हैं।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के अनुसार इच्छुक पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए “ओ” लेवल एवं सीसीसी निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु द्वितीय चरण में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2025 तक चलेगी। आवेदन obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन भरकर उसकी प्रति डाउनलोड कर आवश्यक अभिलेखों सहित निर्धारित अवधि में कक्ष संख्या 2106, विकास भवन, कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गोण्डा में जमा करनी होगी।

योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित अर्हता में अभ्यर्थी का पिछड़ी जाति का होना अनिवार्य है। “ओ” लेवल प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) निर्धारित की गई है। साथ ही अभ्यर्थी के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए अधिकतम 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाला न हो।

PRECITECH - Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show One

Source for Complete Manufacturing Solutions – Precision | Quality Machines | Machining Technology | Networking Platform

 Elevating India’s engineering landscape with cutting-edge technology, innovation, and collaboration in precision engineering and advanced manufacturing. 

✅Industry Leaders ✅Networking Opportunities ✅Live Demonstrations ✅Business Growth 

PUNE, February 4–5–6, 2026 The stage is set for PRECITECH - The Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show, the premier event dedicated to innovation, precision, and excellence in advanced manufacturing. 

This flagship platform will unite leading manufacturers, technology providers, engineers, researchers, and industry professionals to explore cutting-edge solutions shaping the future of precision engineering and smart manufacturing. 

 Venue: AUTOCLUSTER Exhibition Centre, PCMC, Pune 

Dates: February 4–5–6, 2026 

Time: 10:00 AM – 6:00 PM (Business Networking Hours: up to 4:00 PM)

 PRECITECH will showcase the latest in machine tools, CNC technologies, metrology solutions, additive manufacturing, product finishing, and high-precision machining innovations. The event is designed to foster collaboration and knowledge exchange across the entire manufacturing ecosystem—from MSMEs and start-ups to global industry leaders.

 Supported by Leading Industry Associations

 • ARAI – Automotive Research Association of India

 • SME Chamber of India 

• AMSI – Additive Manufacturing Society of India 

• ICTMA – Indian Cutting Tools Manufacturers Association 

• CICU – Chamber of Industrial & Commercial Undertakings, Ludhiana 

• IDMI – Institute of Design, Manufacturing and Innovation (MSME)

 These strategic associations ensure a strong connection with India’s industrial and technology ecosystem, reinforcing PRECITECH’s role as a central hub for industry networking and collaboration. 

A Vision for Innovation 

“PRECITECH is more than an exhibition; it’s a catalyst for innovation and collaboration,” said Mr. Dewang Shah, Director, CKD BUSINESS TECHNOLOGY. 

“With over three decades of experience and more than 75 successful exhibitions organized, our team has consistently set new benchmarks in India’s engineering and machine tools exhibition landscape. Our deep industry connections - spanning machine tool manufacturers, machining solution providers, and end-users - have enabled PRECITECH to evolve into a powerful networking and knowledge-sharing platform for quality manufacturers.

 As digital manufacturing, precision machining, and automation continue to advance rapidly, PRECITECH showcases India’s growing strength as a hub for high-quality, technology-driven manufacturing.

” Teamwork: The Real Strength Behind Every Success In manufacturing, machines may shape the metal, but it’s the people who shape the results. Every commitment we make is more than a delivery - it's the outcome of seamless teamwork across departments. From planning to execution, every stage depends on collaboration. Precision from one hand strengthens the next.

 At CKD BUSINESS TECHNOLOGY, teamwork isn’t just a value—it’s our philosophy. 

When planning, design, strategy, marketing, sales, and procurement unite: 

✅Customer satisfaction becomes a certainty

 ✅Efficiency rises 

✅Deliveries happen—before time

 Key Highlights of PRECITECH 2026 

Comprehensive Exhibition 

Featuring advanced machine tools, precision components, metrology instruments, 3D printing & additive manufacturing, product finishing, and industrial automation systems. 

Live Demonstrations & Product Launches 

Hands-on displays of next-generation machining and automation technologies. Industry Dialogues & Technical Sessions Insightful discussions on precision manufacturing, sustainability, and smart factory integration. 

Networking Platform

 Enabling partnerships among OEMs, MSMEs, service providers, and technology innovators. Connecting Ideas, Innovations, and Industries 

PRECITECH continues to build on its legacy of connecting ideas, innovations, and industries. The event acts as a bridge between traditional engineering excellence and smart manufacturing technologies, driving the transformation toward Industry 4.0. 

With participation from across India and overseas, PRECITECH 2026 will offer a dynamic environment to explore new opportunities, discover global trends, and gain actionable insights into quality manufacturing and process optimization. 

For exhibitors and visitors alike, PRECITECH 2026 promises to be the definitive destination for those committed to precision, productivity, and progress. 

About PRECITECH: Shaping Tomorrow’s Precision, Today 

PRECITECH is a dedicated trade platform focused on precision engineering, advanced machining, and manufacturing technologies. The event brings together industry experts, innovators, and stakeholders to foster collaboration, promote quality manufacturing, and accelerate technological advancement within the precision engineering sector. 

Join the movement. Connect | Collaborate | Innovate. Let’s drive precision forward. www.ckdindia.org

पूरे बिहार से एक-एक घुसपैठिए को हम चुन-चुनकर निकालेंगे, सीमांचल से गरजे अमित शाह

#amitshahselectionrallyinbanmankhi_purnia

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा, हम घुसपैठियों को डिटेक्ट करेंगे, मतदाता सूची से डिलीट करेंगे और उनको डिपोर्ट करेंगे।

एनडीए पांच पांडवों की तरह- शाह

बनमनखी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है कि एनडीए पांच पांडवों की तरह है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 160 से ज्यादा सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली है। गृह मंत्री ने कहा कि आधे बिहार ने वोट डाल दिए हैं। पहले चरण के चुनाव में लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे बढ़कर एक विकसित राज्य बनने जा रहा है।

घुसपैठियों को बचाने के लिए पदयात्रा

सीमांचल की राजधानी कहे जाने वाले पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों को जमकर टारगेट किया। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को चुन चुन कर निकालेंगे। अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल बाबा ने कुछ महीने पहले बिहार में पदयात्रा निकाली। उन्होंने ये यात्रा किसानों, पिछड़ों या युवाओं के लिए नहीं बल्कि घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली।

घुसपैठियों को डिटेक्‍ट-डिलीट डिपोर्ट करेंगे- शाह

अमित शाह ने कहा कि घुसपैठिये लोग आपका हक छीन रहे हैं। सीमांचल में हमारे युवाओं की नौकरी छीनते हैं, आपके हिस्‍से का चावल छीनते हैं। अमित शाह ने कहा कि इन घुसपैठिये को राहुल गांधी और तेजस्‍वी यादव यहां बसाना चाहते हैं। अमित शाह ने कहा, हम घुसपैठियों को डिटेक्‍ट करेंगे। मतदाता सूची से डिलीट करेंगे। सीमांचल की भूमि पर घुसपैठियों को डिपोर्ट करेंगे। घुसपैठियों की कब्‍जेवाली जमीन खाली करा कर गरीबों में बांट देंगे।

शाह ने जनता को किया सचेत

अमित शाह ने कहा कि थोड़ी सी गलती हुई तो जंगलराज वापस आ जाएगा। अमित शाह ने कहा कि दिनदहाड़े यहां पर एमएलए की हत्या हुई थी। नीतीश कुमार ने जंगलराज समाप्त कर दिया है। अब यह जंगलराज नए चेहरे के साथ, नए भेष बदलकर वापस आ रहा है। इसलिए कमल छाप पर बटन दबाइए और एनडीए को जिताने का काम कीजिए। गृह मंत्री ने कहा कि लालू की पार्टी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया और शहाबुद्दीन के लिए अमर रहे का नारा लगाया। तेजस्वी यादव कान खोलकर सुन लो अब बिहार की धरती पर शहाबुद्दीन और ओसामा की जगह नहीं रही।

Subcontract India – the confluence of Indian Engineering Brilliance

OEMs, MSMEs, exporters, and global buyers to connect, create and collaborateNovember 6, 2025: Pimpri Chichwad, Pune : The New Engineering Mantra in Pune for three days – November 6-7-8 –– the second largest city in Maharashtra and one of the most important automobile manufacturing hubs in India is SUBCONTRACT INDIA 2025!!

Presence of over 100 Indian engineering Exhibitors with a display of close to 50 engineering product varieties under seven key verticals – Industry Supplies and Services, Automobile, Oil and Gas, Industrial Machinery, Construction and Mining, Electricals, Medical Devices, around 10 Foreign Delegates from USA, Canada, Cameroon, Burkina Faso; over 5000 Visitors and 9 Back to Back Knowledge Sessions with around 20 Experts from Indian and Overseas Industrial Giants , viz, GAIL and Indian Oil – Oil and Gas Major, GeM – Indian e commerce leader , TATA Motors Toyota and Skoda – the Auto players; NID- design Institute; BIS – The National Standards Body, Bharat Forge- Engineering conglomerate have cumulatively made SUBCONTRACT INDIA - the first integrated engineering show of the city!

Engineering is among India’s biggest Industrial sectors adding meaningfully to the country’s employment and GDP and EEPC India’s effort to place domestic and overseas stakeholders on a single platform will surely assist in making these connections deeper- messaged Shri Deependra Singh Kushwah, IAS, Development Commissioner of Industries, Government of Maharashtra 

Shri B N Vishwas, Joint Director General of Foreign Trade, Pune; Smt Chitra Raste, Regional Head, EXIM Bank, Pune,were the Guests of Honour.

Shri Landge proclaimed Maharashtra continues to lead India’s journey towards becoming a global hub for engineering, manufacturing and technology – led growth 

EEPC India has done a commendable job in taking the Indian Engineering sector to the World Stage and such endeavours would pave a long way in taking the nation forward – were the comments of Shri Vishwas 

MSMEs would get a window for enhanced market visibility and access to international market partaking at such domestic event stated Smt Raste

We reaffirm our shared commitment to strengthening India’s global presence in subcontracting and engineering services, promoting innovation, sustainability, and inclusive growth hailed - Regional Chairman,(Western Region),EEPC India, Mr Anoop Marwaha and he added that this event serves as a powerful platform for OEMs, MSMEs, exporters, and global buyers to connect, collaborate.

Mr Rakesh Shah, Past Chairman and Chairman Trade Promotions Committee ,EEPC India explained in FY 2023-24, Pune’s total exports amounted to INR 109148Cr which is around 20% of Maharashtra’s total exports during that period. Also, Pune district secured the highest amount of investment with INR 16651.48Cr - these factors have made Pune a very strategic location for conducting the Sub-contracting Show.

Shri Rohinton Engineer, Dy Regional Chairman (WR), EEPC India while delivering the Vote of thanks elaborated subcontracting is an important area of engineering industry providing significant operational and strategic advantages to engineering manufacturers including improvement in efficiency and quality. Such shows add to the business credibilty of a firm enabling Industry Validation and future business expansion and facilitating in making the participants more business aware. 

====================================================

Copy forwarded in favour of publication Adhip Mitra, EEPC INDIA                                               

 

I

पीएम मोदी पर बयान देकर घिरे राहुल, भड़के अमित शाह, बोले-कीमत चुकानी होगी

#amitshah targetsrahulgandhioverpmmodichhath_statement

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपना चुनावी रैलियां शुरू कर दीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की और दरभंगा में भी एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने मुजफ़्फरपुर की अपनी पहली ही रैली में कुछ ऐसा कहा जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी के बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया है।

राहुल गांधी को चुकानी पड़ेगी कीमत-अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छठ मईया के प्रति भक्ति को नाटक बताकर छठी मईया के सभी भक्तों का अपमान किया गया है। अमित शाह ने कहा है कि छठी मईया और उनके भक्तों का अपमान करने की कीमत राहुल गांधी को चुकानी पड़ेगी। अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि पूरा देश छठ मईया की आराधना करता है, श्रद्धापूर्वक अर्घ्य देता है और छठ पर्व के दिन प्रसाद भी ग्रहण करता है। उन्होंने कहा, राहुल जी ने चुनावों में मोदी जी का विरोध करते हुए और उनका अपमान करते हुए, अंततः छठी मईया का ही अपमान कर दिया। बिहार चुनाव में उन्हें इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार के मतदाता छठी मईया और मोदी जी का अपमान नहीं भूलेंगे।

प्रदीप भंडारी ने बताया "एक लोकल गुंडे जैसी" भाषा

बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भऊ राहुल गांधी के बयान की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान को "एक लोकल गुंडे जैसी" भाषा बताया है। उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी एक लोकल गुंडे की तरह बोलते हैं। राहुल गांधी ने खुले तौर पर भारत और बिहार के हर गरीब और उस शख्श का अपमान किया है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट दिया है। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक बनाया है।"

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। राहुल गांधी ने कहा, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे। लोकसभा में नेता विपक्ष ने दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा था कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था। बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर 'ड्रामा' कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं। उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।

अभिनेता सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

#actorsatishshahpassesaway

फेमस एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक पंडित ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार दोपहर किडनी फेलियर के चलते उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।

किडनी फेल होने के कारण निधन

अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर निधन की खबर साझा करते हुए लिखा- 'दुख और सदमे के साथ आपको यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और शानदार अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। यह हमारे उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है। ओम शांति।'

लगभग 250 फिल्मों में काम किया

सतीश शाह बॉलीवुड के उन कलाकारों में रहे हैं जो अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाते थे। जितनी पहचान उन्हें फिल्मों से मिली, उतने ही पॉपुलर वे टेलीविजन की दुनिया में भी थे। सतीश शाहग ने ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। सतीश शाह ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 250 फिल्मों में काम किया।

1980 के दशक में शुरू सतीश शाह का सफर

सतीश शाह का सफर 1980 के दशक से शुरू हुआ। 1984 के सिटकॉम ये जो है जिंदगी में वह कमाल के रोल में नजर आए थे। इसका निर्देशन कुंदन शाह और मंजुल सिन्हा ने किया था। वो 55 एपिसोड में नजर आए और हर एपिसोड में उनका एक अलग ही किरदार हुआ करता था। इस तरह उन्होंने एक ही सीरियल में 55 किरदार निभाए। ‘साराभाई वर्सेज साराभाई' में किरदार निभाकर वे घर-घर मशहूर हो गए। इसमें उन्होंने इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार निभाया था। इसके अलावा वे जीटीवी के 1995 में आएओ शो फिल्मी चक्कर से भी लोकप्रिय हुए। इन दोनों ही सीरियल में वह रत्ना शाह पाठक के साथ नजर आए। इसके अलावा वह घर मजाई और ऑल द बेस्ट में भी नजर आए। इसके अलावा कॉमेडी सर्कस में बतौर जज भी उन्होंने काम किया।

हेमंत सरकारों पार्ट 2 में भी भ्रष्टाचार और टेंडर घोटाला जारी,स्वास्थ्य विभाग में मैनपॉवर सप्लाई में 50 करोड़ के घोटाले की तैयारी - प्रतुल


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज प्रदेश मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पार्ट 2 में भी लगातार टेंडर घोटाले और भ्रष्टाचार के जारी रहने का आरोप लगाया। प्रतुल ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निकाले गए टेंडर पर बड़ा प्रश्न चिन्ह करते हुए इसे 50 करोड़ का घोटाला करार दिया।

प्रतुल ने कहा कि सिविल सर्जन सह सीएमओ रांची के कार्यालय के द्वारा नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं अन्य तकनीकी स्टाफ के लिए ई टेंडर संख्या 4374, दिनांक 20 सितंबर, 2025 को निकाला गया। इस टेंडर में ऐसी शर्तों को डाला गया जिससे झारखंड की कोई स्थानीय कंपनी हिस्सा ही नहीं ले पाएगी।प्रतुल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जी आदिवासी मूलवासी और झारखंडियत की बात करते हैं। लेकिन इस टेंडर के जरिए बिहार की ब्लैकलिस्टेड कंपनी को काम देने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

प्रतुल ने कहा कि इस से पूर्व जब इसी सिविल सर्जन के कार्यालय ने 2022 में जब टेंडर निकला था तो उस समय की अर्हता और अभी की अर्हता में लगभग 5 गुण का इजाफा कर दिया गया है। यह सिर्फ बिहार की एक विशेष ब्लैक लिस्टेड कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया।प्रतुल ने कहा कि इसी टेंडर में 2022 में सिक्योरिटी मनी (ईएमडी) चार लाख रुपए रखा गया था। इस वर्ष उसे 15 लाख कर दिया गया। 2022 में टेंडर की अर्हता में सिंगल वर्क आर्डर का वैल्यू 3 करोड़ था। 3 वर्षों में इस बार इसे 15 करोड़ कर दिया गया है। ईसीआर की कॉपी 300 लोगों की आवश्यकता थी। इस वर्ष इसे 1500 कर दिया गया है। 2022 में निकाले गए टेंडर में पिछले तीन वित्तीय वर्ष का कंपनी का एवरेज टर्नओवर 5 करोड़ होने की आवश्यकता थी। इस बार इसे 5 गुना बढ़कर 25 करोड़ कर दिया गया है। जिस कंपनी को ये टेंडर देने की कोशिश की जा रही है ,उसे झारखंड के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने डिबार किया है। लेकिन टेंडर में ब्लैकलिस्टेड कॉलम में सिर्फ यह लिखकर डाल दिया गया है कि जिस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया है वह एक अंडरटेकिंग देगी।

प्रतुल ने कहा कि इन सारी चीजों से स्पष्ट है कि टेंडर को इस रूप में बनाया गया है कि झारखंड की किसी स्थानीय कंपनी को कोई लाभ न हो।लाभ होना तो दूर की बात है, झारखंड की कोई कंपनी इसमें हिस्सा भी नहीं ले पाएगी। बिहार की एक विवादास्पद ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देने के लिए अर्हता को बदल गया है क्योंकि यही इन सारी अहर्ताओं को पूरा करती है। अब वह कंपनी मनमाने रेट पर टेंडर डालेगी और कमीशन ऊपर से नीचे तक सब जगह बटेगा। प्रतुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मुद्दे को सरकार और एसीबी के सामने भी ले जाएगी।

Corruption and Tender Scams Continue in Hemant Government Part 2

₹50 Crore Scam Planned in Health Department’s Manpower Supply Tender – Pratul Shah Deo

BJP State Spokesperson Pratul Shah Deo today addressed a press conference at the party’s state headquarters, alleging that large-scale tender scams and corruption continue unabated in the Hemant Soren Government Part 2. Pratul raised serious questions over a recent tender issued by the Health Department, calling it a ₹50 crore scam in the making.

Pratul said that the Office of the Civil Surgeon -cum- Chief Medical Officer, Ranchi, issued an e-tender (No. 4374 dated September 20, 2025) for the supply of nursing, paramedical, and other technical staff. Pratul alleged that the tender conditions have been deliberately framed in such a way that no local company from Jharkhand can participate.

Pratul remarked, “The Chief Minister and Health Minister often talk about Adivasi, Moolvasi, and 'Jharkhandiyat', but through this tender, a conspiracy is being hatched to award the work to a blacklisted company from Bihar.”

He pointed out that in 2022, when a similar tender was issued by the same office, the eligibility criteria were much more reasonable. However, in the 2025 tender, the qualifications have been raised nearly fivefold, seemingly to benefit a specific blacklisted Bihar-based company.

He detailed the differences:

In 2022, the security deposit (EMD) was ₹4 lakh; this time, it has been raised to ₹15 lakh.

The minimum value of a single work order required earlier was ₹3 crore; now, it has been increased to ₹15 crore.

The ECR copy requirement for 300 personnel has now been raised to 1,500.

The average annual turnover required over the past three financial years was ₹5 crore; this year, it has been increased 500% to ₹25 crore.

Pratul further revealed that the company being favoured has been debarred by a reputed university in Jharkhand, yet the tender document conveniently allows blacklisted firms to participate if they merely provide an undertaking.

He added, “It is now absolutely clear that this tender has been structured to exclude local Jharkhand-based companies and favour one specific Bihar-based blacklisted company. Once awarded, this company will quote arbitrary rates, and the commission will flow from top to bottom.”

Pratul Shah Deo said that the Bharatiya Janata Party will take up this issue not only with the state government but also before the Anti-Corruption Bureau (ACB) for a full investigation.