दरभंगा में विभिन्न अनुमंडलों से 136 अभियुक्तों की गिरफ्तारी
दरभंगामें अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन एवं शराब कांड/अन्य कांडो/वारंट /इस्तेहार/कुर्की में गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के दौरान 16 और 17 नवंबर को कुल 136 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी ने बताया कि सदर अनुमंडल में शराब कांड में 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। शराब पीने में 8, अन्य कांड में 2, गैर जमानती वारंट में 12, जमानती वारंट में 27, जिसको मिलकर कुल 52 अभियुक्त की गिरफ्तारी और 26.400 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
कमतौल अनुमंडल के अन्य कांड में 1 गिरफ्तारी, शराब कांड में 1 गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट में 14 गिरफ्तारी, कुल 16 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई एवं 6.12 लीटर विदेशी शराब/ 4 लीटर देशी शराब एवं 01 स्कूटी बरामद किया गया।
बेनीपुर अनुमंडल के अन्य कांड में 3 गिरफ्तारी, शराब कांड में 3 गिरफ्तारी, शराब पीने में 2 गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट में 20गिरफ्तारी, जमानतीय वारंट में 13 गिरफ्तारी, कुर्की में 6 गिरफ्तारी, इश्तिहार में 2 गिरफ्तारी कुल 49 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई एवं 216 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।
बिरौल अनुमंडल के अन्य कांड में 1 गिरफ्तारी, शराब कांड में 2 गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट में 12 गिरफ्तारी, जमानती वारंट में 2 गिरफ्तारी, कुर्की में 1 गिरफ्तारी, इश्तिहार में 1 गिरफ्तारी कुल 19 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई एवं 3.180 लीटर विदेशी शराब,11.400 लीटर देशी शराब, 01 मोटरसाइकिल बरामद किया किया गया।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी ने बताया कि सदर अनुमंडल में शराब कांड में 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। शराब पीने में 8, अन्य कांड में 2, गैर जमानती वारंट में 12, जमानती वारंट में 27, जिसको मिलकर कुल 52 अभियुक्त की गिरफ्तारी और 26.400 लीटर देशी शराब बरामद की गई।

महिला सरपंच सहित उसके पति और देवर को इलाज के लिए परिजनों ने बिरौल के पीएचसी में भर्ती कराया। जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मब्बी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायक को जख्मी व्यवसायी को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में इलाज के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।
मृतक की पहचान खजूरवाड़ा गांव स्थित कबाड़ी टोल निवासी मो. कासिम (60) के रूप में हुई है। वहीं, घायल मो. कासिम की पत्नी सयरूण निशा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की पहचान नहीं पाई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस घोषणा के बाद समिति सदस्यों ने जरूरतमंद कन्याओं की खोज शुरू कर दी है। आम जन सहित खास लोगों से अधिक कन्याओं की खोज करने में समिति की सहायता करने की अपील की है। साथ ही समाज के सभी वर्ग के गरीब गुरबों तक यह संदेश पहुंचाने की बात कही।
सांसद ने इसके बाद कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपने फेसबुक आईडी पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा एम्स का शिलान्यास कर सम्पूर्ण मिथिलावासियों को ऐतिहासिक उपहार दिया।
मंगलवार को मुंबई पुलिस ने उसके शव को खारी भयंदर में एक पेड़ से लटका हुआ बरामद किया। युवक के पैर में चप्पल भी था। युवक स्वभाव से बहुत ही मिलनसार और खुले मानसिकता का था। परिजन आशंका जता रहे कि हत्या कर लाश को लटका दिया गया है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बायपास लाइन का भी लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने जिन तीन नए रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, उनमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बायपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री ने शोभन बायपास पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने मैथिली में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने मंच से शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। कहा, 'शारदा सिन्हा जी ने छठ की महिमा को अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया। मैं मिथिला की धरती की बेटी, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।' पुरानी सोच और अप्रोच दोनों को बदलाPM ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 'हमारे देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्ग की है। बीमारी भी इसी वर्ग को प्रभावित करती है। घर में कोई बीमार पड़ता है तो पूरा परिवार संकट में आ जाता है। जब तक नीतीश जी सरकार में नहीं आए थे, तब तक गरीबों की समस्या को लेकर किसी को कोई चिंता नहीं थी। NDA सरकार ने पुरानी सोच और अप्रोच दोनों को बदला।'नीतीश बोले- हाथ उठाकर PM का अभिवादन कीजिएइससे पहले नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री जी हमारी सोच से बेहतर AIIMS बनवाएंगे।' उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करने को कहा।नीतीश कुमार ने कहा, '2003 में पहली बार वाजपेयी जी की सरकार ने पटना एम्स बनाने का फैसला लिया था। दरभंगा एम्स बनने के बाद लोगों को फायदा होगा। इलाके का विस्तार होगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज का विस्तार करेंगे। इसमें 2500 बेड की व्यवस्था करेंगे।'
गिरने के बाद युवक वहीं बेहोश हो गया। जिसके बाद मौजूद लोगों ने इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना की जानकारी जख्मी के भाई ने दी।
Nov 19 2024, 18:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1