विधानसभा परिसर में इंदिरा गांधी को नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, शीतकालीन सत्र को लेकर कही यह बात
रायपुर- विधानसभा परिसर में आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर विधायक संगीता सिन्हा, संदीप साहू, भोलाराम साहू समेत अन्य विधायक और विधानसभा कर्मचारी उपस्थित रहे.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष महंत ने छत्तीसगढ़ की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, किसी भी प्रशासन या मुख्यमंत्री की पहली जिम्मेदारी राज्य और राजधानी के लोगों को सुरक्षित रखने की होती है. लेकिन बार-बार चेतावनी के बाद भी राजधानी में हत्याएं, लूट, चोरी और नशाखोरी ये सब रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. यह पूरी तरीके से साय सरकार नाकाम साबित हो रही हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने आगामी शीतकालीन विधानसभा सत्र पर कहा कि इस बार 16 से 20 दिसंबर तक सत्र है. चार दिनों का ये सत्र छत्तीसगढ़ के तमाम मुद्दों को उठाने के लिए कम पड़ सकता है.
CGPSC मामले में तामन सोनवानी की गिरफ्तारी पर नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा, “क्या वास्तव में उसे दोषी पाकर गिरफ्तार किया गया है, या फिर कांग्रेस सरकार को दोष देने के लिए उसे गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में हमें कुछ नहीं कहना है. दूध का दूध, पानी का पानी सामने आएगा. जहां तक हमारी बात है, हम सभी लोग इस मुद्दे पर चिंतित हैं. जितनी भी परीक्षाएं हो रही हैं, जैसे कि इंस्पेक्टर, सिपाही, पीएसी या यूपीएससी की, या छोटे-छोटे संस्थानों द्वारा ली जा रही परीक्षाएं, वे बिना किसी भय, बिना किसी संकोच और बिना किसी सिफारिश के होनी चाहिए. जो विद्यार्थी सही तरीके से पढ़ा लिखा है, उसे ही नौकरी मिलनी चाहिए.”
Nov 19 2024, 15:29