StreetBuzz विधानसभा परिसर में इंदिरा गांधी को नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, शीतकालीन सत्र को लेकर कही यह बात cg streetbuzz
विधानसभा परिसर में इंदिरा गांधी को नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, शीतकालीन सत्र को लेकर कही यह बात
रायपुर- विधानसभा परिसर में आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर विधायक संगीता सिन्हा, संदीप साहू, भोलाराम साहू समेत अन्य विधायक और विधानसभा कर्मचारी उपस्थित रहे.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष महंत ने छत्तीसगढ़ की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, किसी भी प्रशासन या मुख्यमंत्री की पहली जिम्मेदारी राज्य और राजधानी के लोगों को सुरक्षित रखने की होती है. लेकिन बार-बार चेतावनी के बाद भी राजधानी में हत्याएं, लूट, चोरी और नशाखोरी ये सब रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. यह पूरी तरीके से साय सरकार नाकाम साबित हो रही हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने आगामी शीतकालीन विधानसभा सत्र पर कहा कि इस बार 16 से 20 दिसंबर तक सत्र है. चार दिनों का ये सत्र छत्तीसगढ़ के तमाम मुद्दों को उठाने के लिए कम पड़ सकता है.
CGPSC मामले में तामन सोनवानी की गिरफ्तारी पर नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा, “क्या वास्तव में उसे दोषी पाकर गिरफ्तार किया गया है, या फिर कांग्रेस सरकार को दोष देने के लिए उसे गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में हमें कुछ नहीं कहना है. दूध का दूध, पानी का पानी सामने आएगा. जहां तक हमारी बात है, हम सभी लोग इस मुद्दे पर चिंतित हैं. जितनी भी परीक्षाएं हो रही हैं, जैसे कि इंस्पेक्टर, सिपाही, पीएसी या यूपीएससी की, या छोटे-छोटे संस्थानों द्वारा ली जा रही परीक्षाएं, वे बिना किसी भय, बिना किसी संकोच और बिना किसी सिफारिश के होनी चाहिए. जो विद्यार्थी सही तरीके से पढ़ा लिखा है, उसे ही नौकरी मिलनी चाहिए.”
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दंतेवाड़ा में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय और परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी, राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मण्डावी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
राजधानी में डबल मर्डर में आया नया मोड़, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप…
रायपुर- राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विधायक मोतीलाल साहू से शिकायत करने की बात कही है. यही नहीं मृतक का शव रखकर थाना और शराब भट्ठी के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
मृतक हरीश साहू के पिता, चाचा और दादा ने चर्चा में बताया कि उन्हें हरीश को बांधकर चाकू से मारने की जानकारी मिली, इस पर वे थाना पहुंचे. लेकिन थाने में पुलिस ने जानकारी देने की बजाए उनसे गाली-गलौच करते हुए मारपीट की. यह नहीं उनका मोबाइल फोन और सामान भी जब्त कर लिया.
परिजनों ने कहा कि अब हम मामले की शिकायत लेकर विधायक मोतीलाल साहू के पास जा रहे हैं. जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे. आज हम थाने और शराब भट्ठी के सामने शव को रखकर प्रदर्शन करेंगे.
एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि 2022 में हुई मारपीट की घटना में कल पेशी थी. शराब पीते हुए दो पक्षों के बीच में हाथापाई हुई. मारपीट की प्रारंभिक सूचना नहीं मिल पाई थी. सूचना मिलने के बाद तीन घायलों को अस्पताल पुलिस के द्वारा भेजा गया. आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. जल्द ही पकड़े जाएंगे. अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर मारपीट के आरोप पर एएसपी ने कहा कि कोई भी मारपीट और सामान जब्त नहीं किया गया है. हरीश साहू पहले प्रकरण में आरोपी था, जिसके चलते थाना प्रभारी उनके परिजनों से बातचीत की है. जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उस पर जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में बीती रात डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई थी. शराब भट्टी के बाहर 3 बदमाशों ने हरीश साहू और हेमलाल देवांगन नामक दो युवकों की पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने टाइगर रिजर्व के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना…
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. अबकी बार उन्होंने गुरु घासीदास तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व के तौर पर केंद्र सरकार के बाद साय सरकार द्वारा अधिसूचित किए जाने की खबर के साथ इस कवायद पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा अडंगा डाले जाने का जिक्र किया है.
पंकज कुमार झा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अदानी-अदानी चिल्लाने वाली कांग्रेस की दरअसल, छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों पर नजर थी, और जब छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटा दिया तो उसी अदानी से तेलंगाना के जरिए पैसा वसूल रही है.
झा ने इसके साथ ही तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व का जिक्र करते हुए कहा कि साय सरकार के नोटिफिकेशन के साथ ही गुरु घासीदास अभयारण्य देश का तीसरा बड़ा ‘टाइगर रिजर्व’ होगा. इस टाइगर रिजर्व को मोदी सरकार ने 2021 में ही यह स्वीकृति दे दी थी लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने इसके नोटिफिकेशन पर इसलिए रोक लगा दी, क्योंकि फिर इस क्षेत्र का खनिज आदि का दोहन वह नहीं कर पाती.
उन्होंने अपने तीखे लेख के अंत में लिखा है कि मैं हमेशा कहता हूं कि कांगरेड जिसकी भी भलाई की बात करने लगे, समझ लीजिए उसकी शामत आने वाली है…
बेलगाम रेत माफिया पर खनिज विभाग ने कसी लगाम, रेत का अवैध परिवहन कर रहे पांच वाहनों पर की कार्रवाई…
अभनपुर- बेलगाम रेत माफिया की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब रायपुर खनिज विभाग सक्रिय हुआ है. विभागीय टीम ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे 5 वाहनों को नवापारा में पकड़कर कार्रवाई की है.
गरियाबंद और धमतरी जिले के रेत घाटों से अवैध तरीके से रेत लेकर प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन नवापारा शहर से गुजरकर रायपुर जाते हैं. दुर्घटना की आशंका को देखते हुए इन वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर नवापारावासी विभिन्न स्तरों पर आवाज उठा चुके हैं, लेकिन संबंधित खनिज विभाग इस दिशा में हमेशा की तरह कुंभकरणी नींद में सोया रहता है.
सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात रायपुर खनिज विभाग अचानक नींद से जागी, और रेत परिवहन कर जा रहे 5 भारी वाहनों को नवापारा में रोककर दस्तावेजों की जांच की, जिसमें रेत का अवैध परिवहन करना पाया गया. इसके बाद सभी वाहनों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उन्हें थाना गोबरा नवापारा परिसर में खड़ा कराया गया है. यह कार्रवाई रायपुर खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में की गई है.
रेत ही नहीं मुरूम का भी अवैध कारोबार
यहां बताना जरूरी है कि केवल रेत ही नहीं बल्कि अभनपुर क्षेत्र में मुरूम का भी अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. अभनपुर का एक मुरूम माफिया क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में, पंचायत प्रतिनिधियों और जिम्मेदार विभाग के साथ सांठगांठ कर ग्राम गिरोला और ग्राम बेल्डीह में चौबीसों घंटे मुरूम का धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहा है. इन ग्रामों के मुरूम खनन स्थल पर जानलेवा गहराई वाले तालाब बन चुके हैं. रेत के अवैध परिवहन के बाद खनिज विभाग के अधिकारी शायद इस ओर ध्यान दें।
राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
रायपुर- राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई है, जहां शराब भट्टी के बाहर 3 बदमाशों ने हरीश साहू और हेमलाल देवांगन नामक दो युवकों की पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें किया नमन
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की 19 नवम्बर को जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का साहसपूर्वक विरोध किया और जीवन के अंतिम क्षण तक हार नहीं मानी। रानी लक्ष्मी बाई ने अपनी मातृभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए प्राण तक न्यौछावर कर दिए। श्री साय ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई का साहस और शौर्य आज भी लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
गृह विभाग के सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, हाई कोर्ट जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास अध्यक्ष नियुक्त
रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने गृह विभाग के सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया है. हाई कोर्ट के सीटिंग जज नरेंद्र कुमार व्यास की अध्यक्षता में गठित बोर्ड में दो सेवानिवृत्त जज नवल किशोर अग्रवाल और विमला सिंह कपूर को सदस्य बनाया गया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना जारी की गई है.
बस्तर प्रवास के दौरान जवानों का उत्साह बढ़ाने मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे सीआरपीएफ कैंप, जवानों के आग्रह पर कैंप में किया रात्रि विश्राम
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीआरपीएफ के जवानों से कहा कि पिछले 11 महीनों के दौरान आप लोगों ने जिस तरह नक्सली आतंक को खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक सफलताएं हासिल की हैं, उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। आप लोग परिवार से दूर रहकर और सुख-सुविधाओं को त्याग कर बस्तर के विकास में जो योगदान दे रहे हैं, उससे आप लोगों ने यहां के जनजातीय समुदायों के हृदय में अपने लिए हमेशा हमेशा के लिए जगह बना ली है। श्री साय बस्तर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेडवा कैंप में जवानों को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अचानक सीआरपीएफ कैंप पहुंचने पर आश्चर्यमिश्रित खुशी के साथ ही जवानों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने सुरक्षा बलों के जवानों से आत्मीयतापूर्वक संवाद करते हुए कहा कि जब मैं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में चित्रकोट आया था, तो मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं आप सब जवानों से मिलूं। पिछले 11 महीनों में छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर जो सफलता मिली है, उसमें आप सभी का अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान है। मैं आप सभी के साहस को नमन करता हूं। नक्सल अभियान में आप सभी को जो सफलता मिल रही है, उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जब भी मेरी मुलाकात होती है तो वे नक्सल अभियान में छत्तीसगढ़ को मिल रही सफलता का जिक्र जरूर करते हैं। गृह मंत्री अमित शाह का नक्सल ऑपरेशन में सतत मार्गदर्शन और सहयोग मिलते रहा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बस्तर में हमने नक्सलवाद को वर्ष 2026 तक समूल नष्ट करने का संकल्प लिया है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी यही संदेश है।
बस्तर में पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने अल्प अवधि में ही 200 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। 740 से ज्यादा माओवादी कैडर्स ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वे हिंसा त्याग कर लोकतंत्र की मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं। शासन ने हिंसा का त्याग करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के लिए ऐसी नीति बनाई है कि आने वाले दिनों में और भी बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा कैंप में रात्रि विश्राम करने के आग्रह पर उन्होंने कैंप में रात्रि विश्राम भी किया।
धान खरीदी केंद्र के कर्मचारी पर गिर सकती है गाज: खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाकर किसानों ने किया था चक्काजाम
मुंगेली- धान खरीदी कार्य मे लापरवाही के चलते सेवा सहकारी समिति टेमरी के प्रभारी पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। दरअसल नवागढ़ मुख्यमार्ग पर किसानों ने आज धान खरीदी कार्य मे मनमानी और गड़बड़ी का आरोप लगते हुए चक्काजाम कर दिया। टेमरी धान उपार्जन केंद्र के किसानों का आरोप था कि 21 क्विंटल की जगह 16 क्विंटल धान समिति कर्मचारी के द्वारा खरीदा जा रहा है, वहीं किसानों ने यह भी शिकायत थी कि उपार्जन केंद्र में प्रति एकड़ 16 क्विंटल की दर से बारदाना भी दिया जा रहा है
बता दें कि किसानों के विरोध को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त कराया। मामले में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि समिति कर्मचारी और किसानों के बीच गलतफहमी हो गई थी, जिसके चलते ऐसी स्थिति निर्मित हुईं थी। शासन की मंशाअनुरूप जिले में कलेक्टर के निर्देश पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी जा रही है। इधर इस मामले को कलेक्टर राहुल देव ने गंभीरता से लेते हुए सेवा सहकारी समिति के प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिसके बाद सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त हितेश कुमार श्रीवास ने टेमरी सेवा सहकारी समिति के प्रभारी दाऊ सिंह परिहार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।
धान खरीदी में कोताही बर्दाश्त नही-कलेक्टर
कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में धान खरीदी से संबंधित अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर राहुल देव ने ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में धान खरीदी होनी चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने टेमरी में प्रति एकड़ कम धान खरीदने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की ही खरीदी की जाएगी। उन्होंने बताया कि धान खरीदी की पूरी व्यवस्था की सुचारू रूप से निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमांड सेंटर से हो रही मॉनिटरिंग, हेल्पलाईन नंबर जारी
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासनिक सक्रियता से जिले में धान खरीदी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। धान खरीदी की व्यवस्था में पारदर्शिता एवं निगरानी के लिए जिला कलेक्टोरेट में कमांड सेंटर बनाया गया है। किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। इसके साथ ही किसानों के धान खरीदी संबंधी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 9406275534 एवं 8641002203 जारी किया गया है। किसान इन नम्बरों पर कॉल कर अपनी धान बेचने में आ रही समस्या को दर्ज करा सकते हैं।
जिले में अब तक धान खरीदी की स्थिति
गौरतलब है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 640 किसानों से अब तक 29 हजार 56 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसमें 23 हजार 975.20 क्विंटल मोटा, 89.20 क्विंटल पतला और 04 हजार 991.60 क्विंटल सरना धान शामिल है। जिले के 66 सहकारी समितियों के 105 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर धान उपार्जन केन्द्रों में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही अवैध धान खपाने वाले कोचियों-बिचौलियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Nov 19 2024, 15:21