शंकरगढ़ में राजस्व विभाग का अधिकारी बटोर रहा सुर्खियां
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
शंकरगढ़,प्रयागराज। शंकरगढ़ क्षेत्र में राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि उस विभाग का नायब तहसीलदार विभाग को बेच रहा है । नायब तहसीलदार की स्थिति यह बन गई है कि दो गुना और तीन गुना अधिक दाम देने वालों को ही प्राथमिकता दिया जा रहा है । इस बात को लेकर शंकरगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है । यह चर्चा कोई और नहीं , खुद राजस्व विभाग में काम करने वाले ही कर रहे हैं । भ्रष्टाचार की यह कहानी शंकरगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी, सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने वाले हैं ।
अगर सीएम से इस भ्रष्टाचारी नायब तहसीलदार की शिकायत हुई तो जांच होना तय हैं , अगर जांच हुई तो उक्त नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई होना तय हैं । शंकरगढ़ में राजस्व विभाग ऐसा है जहां भ्रष्टाचार की हजारों कहानियां प्रतिदिन सुनने को मिल रही हैं । उस विभाग में बैठे नायब तहसीलदार की कहानी खुद उनके विभाग के लोग चाय - पान की दुकानों में सुनाते हैं । चाय - पान की दुकानों में बैठे राजस्व विभाग के लोगों का यही कहना है कि अवैध सड़क भूमि कब्जा , पीडब्लूडी भूमि व अवैध प्लाटिंगों में जो अधिक लेकर आए गा उसे ही प्राथमिकता मिलेगी ।
अगर शंकरगढ़ में इस प्रकार से नायक तहसीलदार , भाजपा बिरोधी जातिवादी वाली पार्टी के दबंग नेताओं के साथ मिलकर अवैध कब्जा व अवैध प्लाटिंग का कार्य कराएंगा तो शंकरगढ़ में सरकार के आदेशों का कहां से पालन होगा , क्योंकि अगर राजस्व विभाग में तैनात नायब तहसीलदार को मनचाहा पूर्ति करने वाले अपनी भी मनमानी करेंगे । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शंकरगढ़ में राजस्व विभाग किस रास्ते पर चल रहा है । राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार के खिलाफ शंकरगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी सीएम से शिकायत करने वाले हैं अगर सीएम से शिकायत हुई तो जांच होना तय है । अगर गहराई से जांच किया गया तो नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई होना तय है ।
अब देखना यह है कि क्या इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचेगी अगर पहुंचेगी तो क्या नायब तहसीलदार की मनमानी पर अंकुश लगेगा । क्या विभाग में हो रही चर्चाओं पर कोई ध्यान देगा ,ऐसे तमाम बातें लोगों के बीच सुनने को मिल रही है । लोगों का कहना है कि शंकरगढ़ में इतना बड़ा खेल हो रहा है कि , भ्रष्टाचार्यों पर कार्रवाई करने वाली टीम भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है और योगी सरकार को बदनाम करने में लगी हुई है ।
Nov 17 2024, 16:16