*नहीं हटाया अवैध अतिक्रमण तो देना होगा जुर्माना, डीएम-एसपी ने दिए बाजार से कब्जा हटाने के निर्देश*
संभल- डीएम एसपी संपूर्ण समाधान दिवस के बाद सम्भल कोतवाली स्थित मुख्य बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने अतिक्रमण कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए जल्द अतिक्रमण हटाने के साथ अतिक्रमण न हटाने वालों पर दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाने की भी बात कही है।
शनिवार को डीएम राजेंद्र पेंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई संपूर्ण समाधान दिवस के बाद सम्भल कोतवाली क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार पहुंचे। जहां दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदारो को चेतावनी दी गई। डीएम एसपी के साथ सीओ अनुज चौधरी, एसडीएम वंदना मिश्रा के अलावा नगर पालिका परिषद की रही। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अतिक्रमण न हटने पर दस हज़ार रुपए जुर्माना लगाने की बात कही है।
इस दौरान डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि साढ़े चार महीने में तीसरी बार हम भ्रमण कर रहे हैं अभी भी गलियों में नालियों के ऊपर किया गया अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। रोड को लगभग 30 प्रतिशत तक ब्लॉक किया गया है। आज अंतिम चेतावनी दी गई है। पूर्व में मुनादी कर दी गई है। अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो जिस तरह चंदौसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इसी तरह सम्भल में भी अगले सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।













Nov 16 2024, 17:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k