/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png StreetBuzz कोहरे की चादर से ढका गाजियाबाद, थम गए गाड़ियों के पहिए panditvibhu
कोहरे की चादर से ढका गाजियाबाद, थम गए गाड़ियों के पहिए

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। शहर में आज सीजन के पहले कोहरे ने दस्तक दे दी। आज की सुबह शहर में घने कोहरे के बीच हुई। पूरे शहर को कोहरे की चादर ने अपने आगोश में ले लिया। इस घने कोहरे ने सुबह ही वाहन चालकों और लोगों को परेशान कर रख दिया। कई इलाकों में दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। घने कोहरे और दृश्यता कम होने के कारण वाहनो को सुबह में भी गाड़ियों की लाइट जलाकर धीमी गति से सफर करना पड़ा। कोहरे के साथ लोगों ने ठंड का भी एहसास किया। गाजियाबाद और एनसीआर को आज कोहरे ने अपनी चपेट में लिया। एक तरफ लगातार सर्दी की दस्तक बढ़ती जा रही है। वहीं हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। पिछले 3 दिन की अपेक्षा आज फिर AQI 331 पहुंच गया। गाजियाबाद में आज सुबह न्यूनतम तापमान 18.8 सेल्सियस दर्ज किया गया है। हवा की गति सामान्य यानी 5 किमी प्रति घंटा से चलने का अनुमान है। 20 नवंबर से NCR में तापमान में 2 डिग्री की कमी आने का अनुमान जताया जा रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों में अभी भी AQI कम होता नहीं दिख रहा। दिन में हल्की धूप के साथ मौसम साफ रहेगा। दीपावली पर एयर क्वालिटी के मामले में देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद रहा। दूसरे नंबर पर दिल्ली और तीसरे नंबर पर ग्रेटर नोएडा थे। दीपावली को 10 दिन बीत चुके हैं। एनसीआर में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी। इंडेक्स पर गाजियाबाद की एयर क्वालिटी (AQI) दीपावली की अपेक्षा कम हुई है। 300 से ऊपर जब एयर क्वालिटी पहुंचती है तो वो गंभीर श्रेणी में आती है। गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा का AQI अब इसी श्रेणी में लगातार रहा।
एनडीआरएफ गाजियाबाद में धूम धाम से मनाया गया छठ पर्व
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित 8 वीं बटालियन एनडीआरएफ में बिहार और पूर्वांचल के सबसे बडे पर्व छठ महोत्‍सव को बड़े ही धूम धाम और पूरे उत्‍साह व पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ मनाया गया। इस महापर्व को मनाने के साथ एनडीआरएफ के जवानों ने अपनी ड्यूटी भी निभाई। एनडीआरएफ की पांच टीमें छठ पूजा के अवसर गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात की गई थीं। छठ पूजा के अवसर पर गाजियाबाद का एनडीआरएफ कैम्‍प भी छठ महोत्‍सव के रंग में रंगारंग नजर आया। इस मौके पर कैम्‍प में बनाये गये सुभाष सरोवर पर छठ महोत्‍सव के लिए विशेष प्रबंध किया गया। रंगबिरंगी लाईटों की रोशनी में बृहस्पतिवार को अध्यक्षा नावा, 8 वीं वाहिनी एनडीआरएफ श्रीमती डॉ. अनुपम गौतम सहित एनडीआरएफ के तमाम पदाधिकारियों के परिवारजनों के साथ में सूर्यास्‍त पर छठ पूजन का संध्‍या अर्ध्‍य किया गया। इस दौरान महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा जिसका समापन शुक्रवार को सूर्योदय अर्ग के बाद प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इसके अलावा एनडीआरएफ की पांच टीमें डीप डाइविंग, वाटर रेस्क्यू, रोप रेस्क्यू आदि से संबंधित सभी उपकरणों से लैस होकर गाजियाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न मुख्य घाटों पर तैनात रहीं। यह टीमें पूरी तरह से छठ पूजन के दौरान महत्वपूर्ण घाटों पर लगातार वोट के जरिये पेट्रोलिंग करती रहीं।
बंदियों ने बनाए मोमबत्ती और दीए, जगमग होगा गाजियाबाद जिला जेल
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। इस बार गाजियाबाद की जिला जेल डासना की दिवाली कुछ खास होगी। दिवाली पर जेल को जगमग करने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। दीपों के इस त्यौहार पर जेल परिसर पांच हजार दियों से रोशन होगा। इसको लेकर जिला जेल मे तैयारियां जोरों पर हैं। जेल के बंदी ही रंग बिरंगी मोमबत्तियां और दीये बना रहे है। जेल सुप्रिटेंडेंट सीताराम शर्मा ने बताया कि जेल मे कौशल विकास संकल्पना के तहत दिवाली पर्व को लेकर प्रशिक्षण दिए गए थे। जिससे बंदियो को दीये और मोमबत्ती बना रहे है। करीब 5 हजार दिए बनाने का लक्ष्य है, जोकि जिला जेल में ही सजावट के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा ही बंदियों को मोमबत्ती और दीये बनाने के लिए कच्चा मेटेरियल भी उपलब्ध कराया गया है। जिससे बंदियो को मोमबत्ती और दिए बनाने मे आसानी हो सके। उन्होंने बताया कि दिवाली से पहले जेल मे साफ सफाई का भी अभियान चलाया जा रहा है।
गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर जंगल में जलती फॉर्च्यूनर में मिली लाश, हत्या की आशंका
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा में हाईवे से सटे जंगल में मंगलवार देर रात गाजियाबाद के एक प्रॉपर्टी डीलर की लाश मिली। लाश जिस फॉर्च्यूनर कार में मिली, उसे आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने सूचना पर शव को कार से बाहर निकालकर उसकी पहचान की है। शव और कार गाजियाबाद के एक प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव का है। वह परिवार समेत गाजियाबाद के नेहरू नगर में रहते थे। रुपयों के लेनदेन में परिचितों द्वारा ही हत्या कर शव जलाने की बात सामने आ रही है।
पुलिस के मुताबिक थाना दादरी क्षेत्र के कोट पुल नगला क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पड़ताल की तो पता चला कि कार में एक युवक भी था। मृतक की पहचान गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी संजय यादव के रूप में हुई है। कार सड़क से करीब 100 मीटर अंदर जंगल में पाई गई। संजय के भांजे हर्ष ने बताया कि संजय मंगलवार दोपहर एक बजे गोविंदपुरम में ब्याज के पैसों के तकादे के लिए निकले थे। उन्होंने वहां पर किसी को पांच लाख रुपए ब्याज पर दिए हुए थे। तीन बजे तक उनका फोन चालू था। उसके बाद फोन बंद हो गया था। पांच बजे फोन दोबारा चालू हुआ लेकिन उठा नहीं। रात को दादरी पुलिस से उन्हें इस वारदात का पता चला। उसने बताया कि हत्यारों ने उसके मामा के लाखों रुपए के पहने हुए कड़े, अंगूठी और चेन भी लूट ली है। हर्ष के अनुसार दादरी पुलिस ने उन्हें बताया कि कार को आग के हवाले करने के दौरान हत्यारों में से एक युवक भी झुलस गया है। दोनो युवक टोल पर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि संजय की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से कार में आग लगाई गई हो। स्थानीय लोगों ने जब जलती हुई कार देखी तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। युवक को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसे कार से बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। सूचना पाकर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक संजय का शरीर पूरी तरह कल चुका था। पुलिस और फोरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है।
गौकशी करने जा रहे गौकशों से पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली...एक हुआ फरार
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। फरीदनगर के जंगल में कांबिंग के दौरान भोजपुर थाना पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। दो को पुलिस ने टांग में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला। पुलिस तीसरे फरार गोकश की तलाश कर रही है। पकड़े गए दो आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 20 अक्टूबर की रात फरीदनगर बस स्टैंड के पास गोकशी की वारदात को अंजाम में देने की बात कबूल की है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि देर रात करीब एक बजे भोजपुर थाना पुलिस अमराला गांव में जंगल में थी, सामने से तीन संदिग्ध आते दिखे। बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरता देख गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दो को टांग में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया और तीसरा मौके से फरार हो गया। घायलों ने अपने नाम दानिश पुत्र रियाजुद्दीन (31 वर्ष) और अय्यूब पुत्र यूनुस (28 वर्ष) बताए हैं। दोनों से पुलिस ने एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। अ‌भियुक्तों ने बताया कि मौके से फरार बदमाश दानिश का भाई सारून है। पुलिस सारून को तलाश कर रही है। एसीपी ने बताया गिरफ्तार किए गए बदमाश फरीदनगर कस्बे के ही रहने वाले हैं। उन्होंने 20 अक्टूबर की रात हुई गोकशी की घटना को अंजाम देना कबूल किया है। गोली लगने के बाद गिरफ्तार किए गए अय्यूब और उसके दो भाईयों को गोकशी के मामले में नामजद किया गया था। दानिश और अय्यूब ने पुलिस को बताया वे आज भी गोकशी को अंजाम देने की फिराक में निकले थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से रस्से और गाय काटने के औजार बरामद करने का भी दावा किया है। गौरतलब है कि रविवार देर रात गोकशी की सूचना पर मौके पर पहुंची भीड़ को देखकर गोकश भाग खड़े हुए थे। घटना पर गुस्साए लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की थी, हालांकि सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी और एसीपी ज्ञान प्रकाश ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और माहौल को बिगड़ने से बचा लिया था। जिसके बाद मधुर नेहरा की तहरीर पर भोजपुर थाना पुलिस ने मामले में अय्यूब कुरैशी, अज्जू व अनीस समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गोकशी का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में तीनों नामजद फरीदनगर निवासी युनुस के बेटे हैं।
अवैध कालोनियों पर गरजा जीडीए का पीला पंजा, हिंडन डूब क्षेत्र में पांच अवैध कालोनियां की ध्वस्त
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने हिंडन डूब क्षेत्र की पांच अवैध कालोनियों को जमींदोज कर दिया। इस दौरान निर्माणकर्ताओं ने विरोध करके जीडीए के बुलडोजर को रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रवर्तन दस्ते ने बड़ी समझदारी और धैर्य का परिचय देते हुए अभियान को अंजाम देकर ही दम लिया। जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है और आगे भी रहेगा।
जीडीए वीसी के मुताबिक ये कार्रवाई करहेड़ा, असालतपुर (हिंडन डूब क्षेत्र), ग्राम सिकरानी, चिरौड़ी रोड, शगुन मैरिज हॉल के पास प्रेम नगर कालोनी एवं रामेश्वर पार्क के पास गढ़ी कटैया, लोनी में की गई। जिसमें पूर्व में निर्मित कुल पांच अवैध कालोनियों के साइट ऑफिस, सड़क, खडंजा और बाउण्ड्रीवाल का ध्वस्तीकरण कर दिया गया।
अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के दौरान स्थानीय थाना पुलिस एवं प्राधिकरण पुलिस बल का पूरा सहयोग प्रवर्तन दस्ते को मिला। ध्वस्तीकरण अभियान में संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता और समस्त सुपरवाइजर स्टाफ के साथ शामिल रहे। जोन के संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सतत निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त अवैध निर्माण पुनः न होने पाएं।
जीडीए सचिव आरके सिंह ने आम जन से अपील की है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित करना न भूलें कि संबंधित निर्माण स्वीकृत मानचित्र पर किया गया है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कर्ताओं को भी चेतावनी दी है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कोई निर्माण न करें। ऐसी निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होनी निश्चित है।
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर गाजियाबाद कोर्ट का शिकंजा, 13 नवंबर को अदालत में हाजिर होने का आदेश
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा पर गाजियाबाद की अदालत ने सख्त आदेश जारी करते हुए उन्हें 13 नवंबर को न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का हुक्म सुनाया है। यह मामला 2016 में गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में सत्येंद्र त्यागी द्वारा दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें रेमो डिसूजा पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सत्येंद्र से फिल्म निर्माण के लिए पैसे लेकर उन्हें दोगुना करने का झूठा आश्वासन दिया था। मामले की जड़ें 2013 में रिलीज हुई फिल्म “अमर मस्ट डाई” से जुड़ी हैं, जिसमें जरीन खान और राजीव खंडेलवाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। सत्येंद्र त्यागी के अधिवक्ता मोहनीश जयंत के अनुसार, रेमो ने सत्येंद्र के बैंक खाते में बड़ी धनराशि ली थी और वादा किया था कि एक वर्ष के भीतर वह पैसे दुगुने कर देंगे। जब ऐसा नहीं हुआ तो सत्येंद्र ने 2016 में रेमो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया। कोर्ट ने रेमो को चेतावनी दी है कि यदि वे 13 नवंबर को अदालत में उपस्थित नहीं होते, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जा सकता है। 
नेक पहल: लव केयर फाउंडेशन ने शुरू किया 'डोनेट ए थाली' कैंपेन
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। कौशांबी स्थित सेंट्रल पार्क में लव केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित 'डोनेट ए थाली' अभियान के सातवें वर्ष का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल द्वारा किया गया। जरूरतमंद लोगों को लगभग 1200 थालियां वितरित की गईं। फाउंडेशन द्वारा दिल्ली और एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू और कश्मीर सहित आठ राज्यों में 35,000 थालियां वितरित करने की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत हुई।
इस कार्यक्रम में विभिन्न कार्पोरेट घरानों और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। लव केयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय निदेशक संजू दादरू ने परियोजनाओं की निदेशक रीमा मल्होत्रा के साथ मिलकर पहल का समर्थन करने वाले कॉर्पोरेट भागीदारों, स्वयंसेवकों और छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक सेवा के प्रति उनके योगदान और प्रतिबद्धता को मान्यता दी गई। प्रमुख उपस्थित लोगों में होलिस्टिक इंडिया लिमिटेड से प्रियंका राठी, खेतान पब्लिक स्कूल से  एमिलिन, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज से प्रेरणा भूटा, रोथ स्पेशलिटीज से कपिल पाल और पीवीआर 4700 बीसी पॉपकॉर्न से दीपक गौर, सतीश रोहतगी और गौरव वर्मा शामिल थे।
पहले दिन के कार्यक्रम में लगभग 70 स्वयंसेवकों ने थाली वितरण को सुचारू रूप से चलाने के लिए लव केयर फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया। 30 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान को भारत भर में भूख और खाद्य असुरक्षा से निपटने के लिए समर्पित व्यक्तियों और संगठनों से भारी समर्थन मिल रहा है।
बच्चों के साथ की आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी, बांटी स्वच्छता किट
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन ने विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहल की। स्कूल के 10वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं खोड़ा स्थित शक्ति पाठशाला में पहुंचे। वहां बच्चों के मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए कला, क्राफ्ट और खेलकूद जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन के छात्र-छात्राओं ने बच्चों के साथ आर्ट एवं क्राफ्ट एक्टिविटी की और आकर्षक वस्तुएं बनाना सिखाया। इसके साथ ही बच्चों को स्वच्छता किट भी भेंट की गई। डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "इस अभियान से छात्रों में दया, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा मिला है। हम आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते रहेंगे।
गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, दिवाली पर जीडीए लाया ये स्कीम
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। हाल के वर्षों में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भूमि और आवासीय संपत्तियों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। इसके चलते लोगों के लिए घर और व्यवसाय के लिए उपयुक्त संपत्ति तलाशना एक चुनौती बन गई है। ऐसे में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 180 संपत्तियों की नीलामी करने का ऐलान किया है। यह नीलामी उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपने सपनों का घर या व्यापार शुरू करने का विचार कर रहे हैं।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने यह स्पष्ट किया है कि नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को पहले आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2024 तक खुली रहेगी, जिसके लिए एचडीएफसी बैंक की शाखाओं से आवेदन फार्म प्राप्त किया जा सकता है। नीलामी 24 और 25 अक्टूबर को गाजियाबाद स्थित हिंदी भवन में होगी। नीलामी में कोयल एनक्लेव, मधुबन बापूधाम, इंद्रप्रस्थ, इंदिरापुरम, करपुरीपुरम, शास्त्री नगर, गोविंदपुरम, राधा कुंज, ब्रिज विहार, प्रताप विहार, कौशांबी, पटेल नगर, तुलसी निकेतन और अन्य क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की संपत्तियां उपलब्ध होंगी। इस नीलामी में आवासीय भूखंड, औद्योगिक भूखंड, व्यावसायिक भूखंड, कन्वेनिएंट शॉपिंग भूखंड, दुकान भूखंड, ग्रुप हाउसिंग भूखंड, मल्टीप्लेक्स भूखंड, ओल्ड ऐज होम भूखंड, सामुदायिक केंद्र भूखंड, गैलरी भूखंड, पेट्रोल पंप भूखंड, शिक्षण संस्थान भूखंड, नर्सिंग होम भूखंड सहित कई प्रकार की संपत्तियां बिकने के लिए तैयार हैं। ये है नीलामी के तहत उपलब्ध संपत्तियों की संख्या:

कोयल एनक्लेव: 7 ग्रुप हाउसिंग भूखंड, 1 हेल्थ सेक्टर भूखंड, 3 शिक्षण संस्थान भूखंड।

मधुबन बापूधाम: 8 ग्रुप हाउसिंग भूखंड, 1 सामुदायिक केंद्र भूखंड, 4 शिक्षण संस्थान भूखंड, 3 हॉस्पिटल एंड हेल्थ सेंटर भूखंड।

इंद्रप्रस्थ: 22 व्यवसायिक भूखंड।

इंदिरापुरम: 30 व्यावसायिक भूखंड, 22 आवासीय भूखंड, अन्य विभिन्न भूखंड।

करपुरीपुरम: 14 आवासीय भवन, 1 आर्ट गैलरी भूखंड, 1 होटल भूखंड।

अंबेडकर रोड डिस्ट्रिक्ट सेंटर: 11 व्यावसायिक भूखंड

यूपी बॉर्डर पॉकेट ए: 15 दुकान भूखंड

शास्त्री नगर ब्लॉक ए: 1 आवासीय भूखंड

गोविंदपुरम: 1 आवासीय भूखंड

राधा कुंज बृज विहार योजना: 1 आवासीय भूखंड

प्रताप विहार: 1 कॉरपोरेट ऑफिस कम क्लब भूखंड, 1 बैंक भूखंड

वैशाली योजना: 2 सामुदायिक केंद्र भूखंड, 1 ओल्ड एज होम भूखंड, 1 शिक्षण संस्थान भूखंड, 2 हेल्थ सैंटर भूखंड

पटेल नगर: 1 कियोस्क भूखंड

तुलसी निकेतन: 1 व्यावसायिक भूखंड

उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि नीलामी में शामिल होने वाली सभी संपत्तियों की जानकारी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर इन संपत्तियों की गूगल लोकेशन भी प्राप्त  की जा सकती हैं, जिससे मौके पर जाकर संपत्ति का निरीक्षण करने में आसानी होगी। पिछले महीने भी जीडीए ने विभिन्न योजनाओं के तहत संपत्तियों की सफल नीलामी की थी।