एफसीआई का अंडरटेकिंग पत्र पूर्व कर्मियों को अपमानित करने वाला है - चट्टराज
सिंदरी । शहरपुरा शिव मंदिर प्रांगण में सिंदरी फर्टिलाइजर कारपोरेशन वीएसएस इंप्लाई संगठन ने बैठक कर एफसीआई सिंदरी प्रबंधन द्वारा जारी अंडरटेकिंग पत्र को पूर्व कर्मियों को अपमानित करने वाला पत्र बताते हुए बुधवार को बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष सर्वजीत सिंह और संचालन एस डी चट्टराज ने किया। बैठक में प्रबंधन द्वारा जारी पत्र को महासचिव ने पूर्व कर्मियों, उनके आश्रितों और उनके माध्यम से रह रहे शहरवासियों को अपमानित करने वाला पत्र बताया। इसे प्रबंधन का गलत कदम बताते हुए कहा कि इसे अविलंब वापस लेना चाहिए। उन्होंने इसके साथ अन्य माँगों पर प्रधानमंत्री, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों और धनबाद सांसद ढुलू महतो से अविलंब हस्तक्षेप की माँग की है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त महँगाई के समकक्ष सम्मानजनक पेंशन की बढ़ोतरी, वर्ष 1987 से बकाया वेतन बढ़ोतरी का भुगतान, लीजधारकों को स्वास्थ्य सुविधा, स्थायी लीज और राशन कार्ड की व्यवस्था की माँग की गई।
बैठक में अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, महासचिव एस डी चटराज, राजकिशोर सिंह, शैलेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह, राम अनुप प्रसाद सिंह, राम नाथ ठाकुर, सुधाकर प्रसाद सिंह, काली दमन महतो, विरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, रामचंद्र प्रसाद, भरत राय, प्रहलाद चौधरी, राम कृपाल चौधरी, जगत मांझी, नरेश चंद्र मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, मृत्युंजय झा, राजकुमार राम, आर पी सिंह, एन सी मंडल, विजय साव, वी डी सिंह उपस्थित हुए।
Nov 11 2024, 09:06