एएआई में अप्रेंटिस पदों पर हो रही भर्ती, एप्लीकेशन प्रॉसेस, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक
नई दिल्ली:- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से आईटीआई अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 नवंबर 2024 तय की गई है। ऐसे में योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से NATS पोर्टल nats.education.gov.in (ग्रेजुएट/ डिप्लोमा अप्रेंटिस) एवं पोर्टल apprenticeshipindia.org (ITI अप्रेंटिस) पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
पात्रता यहां से करें चेक
इस भर्ती में ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी संबंधित क्षेत्र में 4 वर्षीय फुल टाइम डिग्री या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया हो। इसके अलावा आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई/ NCVT सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
ध्यान रखें कि इस भर्ती में भारत के नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं और साथ ही इन अभ्यर्थियों ने ग्रेजुएशन या डिप्लोमा 2021 या 2021 के बाद किया हो।
आयु सीमा
अप्रेंटिसशिप भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
अभ्यर्थी ध्यान रखने की उम्र की गणना आवेदन की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 90 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से आईटीआई अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 30- 30 पद आरक्षित हैं।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इस भर्ती में आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9000 रुपये प्रतिमाह, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15000 हजार रुपये प्रतिमाह एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 12000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इन पदों पर चयन क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन/ इंटरव्यू/ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
Nov 10 2024, 21:05