नोएडा के जीआईपी मॉल में महिला ने कूदकर दी जान,पति से विवाद के चलते थी तनाव में
नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 38 A में स्थित जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से बुधवार रात एक महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला ने फायर एग्जिट गेट की सीढ़ियों से छलांग लगाई। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, करावल नगर दिल्ली की रहने वाली आकांक्षा सूद (36) ने जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आकांक्षा के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई-भाभी ने बताया कि वे लोग दिल्ली के रहने वाले हैं। आकांक्षा की शादी वहीं पर हुई थी। नोएडा से कोई संबंध नहीं है।
शादी के 15 दिन बाद महिला का अपने पति से विवाद हो गया था, जिसका तलाक का केस चल रहा था। इस कारण आकांक्षा मानसिक तनाव में रहती थी। इसी के चलते आकांक्षा ने आत्महत्या कर ली। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रकरण के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया, "कल रात 9:30 बजे के बाद जीआईपी मॉल के गेट नंबर-3 के पास फायर एग्जिट की सीढ़ियों से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला के पास मिले आधार कार्ड और पैन कार्ड से पता चला कि वह करावल नगर की रहने वाली थी। उसके भाई और भाभी ने बताया कि उसकी शादी 2017 में हुई थी और उसका तलाक का केस चल रहा है। वह हमेशा तनाव में रहती थी और उसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली।"
Nov 10 2024, 12:35