अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल द्वारा उर्दू सप्ताह के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन
सम्भल: अल्लामा इकबाल फाउंडेशन सम्भल द्वारा चल रहे उर्दू सप्ताह समारोह के क्रम में आज छठे दिन शहर के जिया-उल-उलूम इंटर कॉलेज में एक साहित्यिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी को उर्दू भाषा और साहित्य की ओर आकर्षित करना और उनके साहित्यिक ज्ञान को परखना था।
कार्यक्रम की शुरूआत बद्र जमाल साहिल के भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने उर्दू भाषा के विकास के महत्व और अल्लामा इकबाल के विचारों पर प्रकाश डाला।
डॉ. मुहम्मद अहमद ने युवाओं से उर्दू साहित्य और उसकी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का आह्वान किया। और समय की कद्र करो नारे पर जोर दिया। ताहिर सलामी ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है।डॉ. किशवर जहां जैदी है ने कहा कि अल्लामा इकबाल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम उर्दू के अस्तित्व और सुरक्षा के लिए अत्यंत सुखद है।
सुल्तान मौहम्मद खान कलीम ने छात्रों को उर्दू भाषा के महत्व के बारे में बताया और कहा उर्दू भी रोजगार की भाषा है।
तदोपरांत विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सफल छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए और अल्लामा इकबाल फाउंडेशन ने भविष्य में ऐसी और प्रतियोगिताएं आयोजित करने का संकेत दिया ताकि उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार और छात्रों के बीच इसके प्रचार-प्रसार के लिए और अधिक कदम उठाए जा सकें।
प्रतियोगिता में मास्टर शारिक कमर, मास्टर मतलूब हुसैन, नफीस अहमद, रुबैद आलम, फरहत आलम, इदरीस अहमद, शारिक जीलानी, जुबेर उमर, डॉ नाजिम, अनवर साहब, मुहम्मद फरमान अब्बासी, बब्बु खान, सय्यद हुसैन अफसर, हाजी तनवीर अशरफी, सुल्तान मौहम्मद खान कलीम, ,मुहम्मद अहमद कुरेशी, रहमत निशा, मास्टर शिव नंदन, जुल्फिकार हुसैन, समीना बी, सलमा बेगम, शाहीन परवीन, फौजिया नाज, आफरीन आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलहाज मुशीर खान तरीन रहे जबकि अध्यक्षता प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने की एवं संचालन शफीक बरकती और मीर शाह हुसैन आरिफ ने संयुक्त रूप से किया अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य शाहिद हुसैन सैफी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि विगत वर्षों की भांति यह कार्यक्रम इसी प्रकार जारी रहेगा।
Nov 09 2024, 15:46