दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने पर नाबालिग की हत्या
दरभंगा में नाबालिग लड़की (15) से दुष्कर्म में विफल होने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। घटना गुरुवार की सुबह बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में हुई। आरोपी ने नाबालिग पर चाकू से 11 बार वार किया था। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएमसीएच में परिजनों ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी के पिता दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं। गुरुवार की सुबह नाबालिग शौच के लिए अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप के पीछे बगीचे की तरफ जा रही थी। जहां पहले से घात लगाकर बैठा गांव के ही विष्णु लाल यादव के बेटे अमलेश यादव ने उसे दबोच लिया। वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा।
चिल्लाने की आवाज पर जुटे ग्रामीण
नाबालिग ने इसका पुरजोर विरोध किया। इससे आक्रोशित होकर सनकी युवक ने चाकू से 11 बार नाबालिग पर हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर से काफी मात्रा में खून बहने लगा। किशोरी के चिखने चिल्लाने पर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आरोपी अमलेश यादव को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। फिर उसे बहेड़ा थाना की पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। वहीं, सूचना मिलते ही बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार और बहेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में ग्रामीणों और परिजनों से जानकारी ली।
पेट, पीठ और हाथ में मारा था चाकू
इधर, डीएमसीएच में भर्ती किशोरी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इसके बाद परिजन उसे किसी निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके पेट, पीठ और हाथ में 11 जगह पर जख्म है। इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से किशोरी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, बहेड़ा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Nov 08 2024, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1