डूबते सूर्य को अर्घ्य दे कर छठ पूजा का व्रत रखा महिलाओं ने
विश्वनाथ प्रताप सिंह
कोराव,प्रयागराज। कोराव आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए तहसील के काफी जगहों पे भीड़ देखी गई लोगो कहते हैं कि सभी चढ़ते सूरज को नमस्कार करते हैं, लेकिन आस्था के महापर्व छठ पूजा में डूबते सूरज को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की जाती है। फिर सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा समाप्त की जाती है नीरा जली व्रत है पूर्वांचल के लोगों का भी कहना है कि यह एकमात्र त्यौहार ऐसा है। जिसमें डूबते सूरज की पूजा की जाती है। महापर्व छठ पूजा के लिए बुधवार को व्रती महिलाओं ने खरना किया।
छठ घाट पर साफ सफाई के साथ पानी भरने का काम भी चला नगर पंचायत अध्यक्ष ओम केशरी द्वारा घाट पे जाकर व्यवस्था देखते रहे ।
साथ में पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा भी हर घाट पे जा कर लोगो का हाल चाल लिया ।पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्यौहार है। छठ पूजा करने से मान्यता है कि लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है कोराव तहसील के कई क्षेत्रों में छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया जैसे गांधी चौराहा ,थाने के पीछे तालाब पे, सब्जी मंडी के पास,श्रीनगर पहाड़ी दुघारा , चांदी , खजूरी , आदि गांव में छठ पूजा मनाया गया
गांधी चौराहा पे लोगो में बहुत उत्साह देखा गया छठ पूजा में कमेटी के लोगो के बहुत सराहनीय योगदान रहा उपस्थित लोगों में नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ,पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा,सूर्यमणि कुशवाहा,नरेश वर्मा,अमरेंद्र वर्मा, डॉ भूपेंद्र चौधरी,राज कुमार,दया शंकर, सभासद अभय सिंह,सभासद सचिन केशरी, अजय कुशवाहा,मोनू कुमार,धनंजय कुमार,उमेश सिंह,अशोक कुमार लोग मौजूद रहे।
Nov 08 2024, 09:41