/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png StreetBuzz फतुहा में सेवन स्टार क्लब की ओर से पूजन सामग्री का वितरण: मुख्य पार्षद ने स्टॉल का किया शुभारंभ, मुख्य पार्षद छठ घाट का निरीक्षण भी की गौरव कुमार (फतुहा)
फतुहा में सेवन स्टार क्लब की ओर से पूजन सामग्री का वितरण: मुख्य पार्षद ने स्टॉल का किया शुभारंभ, मुख्य पार्षद छठ घाट का निरीक्षण भी की
पटना के फतुहा में सेवन स्टार क्लब टीम के द्वारा छठ के पहली अर्घ्य और दूसरी अर्घ्य के दिन फतुहा के दरियापुर स्थित कटैया घाट पर स्टॉल लगाकर छठ पूजन सामग्री का वितरण किया जाता है। कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार यानी पहली अर्घ्य को किया गया। मौके पर जिन श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री की जरूरत होती है वो स्टॉल पर आकर पूजन सामग्री प्राप्त करते हैं। सेवन स्टार क्लब लगभग 35 वर्षों से अपना सहयोग फतुहा के कटैया घाट पर देते आ रहे हैं।सदस्यों द्वारा पूजन सामग्री वितरण के अलावा घाट की साफ सफाई, पेंटिंग, सेल्फी प्वाइंट, विशेष निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा, बैरिकेटिंग आदि का कार्य करते हैं। स्टॉल पर धूप, हुमाद,सलाई,कपूर, अगरबती,दूध,नारियल आदि पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पार्षद रूपा कुमारी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने अपने संदेश में इस पावन पर्व की महिमा से नगर वासियों को अवगत कराया तथा सेवन स्टार क्लब के इस सार्थक प्रयास की सराहना की। मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने आगे बताया कि पिछले लगभग 35 वर्षों से सेवन स्टार क्लब की टीम छठ पूजा को लेकर पूजन सामग्री वितरण करते आ रहे हैं और छठवर्ती माता एवं बहनों का कोटि कोटि आशीर्वाद सभी सदस्यों को मिलता रहा है। उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बब्बन यादव ने कहा कि सेवन स्टार क्लब के सदस्यों द्वारा यह एक ऐसा काम है जिसे पूरा करने के लिए सभी सदस्य महीनों से प्रयासरत रहते हैं और जिसका फलाफल इस समय हम लोग जनता ओर छठव्रतियों के बीच पहुंचते हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्य पार्षद रूपा कुमारी अपने समर्थकों के साथ नाव के द्वारा फतुहा के नगर परिषद अंतर्गत आने वाले विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य पार्षद ने कटैया घाट,देवंती घाट,मस्ताना घाट,त्रिवेणी घाट,मौनिया घाट,महावीर घाट, दरियापुर घाट,रायपुर सीढ़ी घाट,केवलातल आदि घाटों का निरीक्षण किया। मौके पर वार्ड पार्षद दीपक कुमार, समाजसेवी सुधीर यादव, संजीत यादव,पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती शारदा देवी, 7 स्टार क्लब के अध्यक्ष कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, समाजसेवी शिशुपाल कुमार, सुधीर कुमार, रंजना गुप्ता, मोहम्मद राजू, रामानंद पांडे, पवन राय, बबलू कुमार राय, संतोष यादव, संतोष कुमार, उमेश राम, विकास राज, अनुराग आनंद, अभिनीत आनंद, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, छोटु कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।
छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण:मुखिया ने कहा-पूरे विश्व में पहुंच रहा महापर्व छठ
महापर्व छठ पूजा के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पूजन सामग्री व फल का वितरण किया गया। इस दौरान बुधवार को फतुहा प्रखंड के पुनाडीह पंचायत के नत्थाचक गांव में मोड़ के पास यादव क्लब की ओर से छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। फतुहा प्रखंड के पुनाडीह पंचायत के मुखिया मनोज कुमार, जिला परिषद मंजू देवी के पति उमानाथ राम,अधिवक्ता नीरज कुमार समाज सेवि धीरज कुमार के नेतृत्व में व्रतियों के बीच पूजन सामग्री बांटी गई। इस दौरान करीब 251 छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल और पूजन सामग्री का वितरण हुआ। इससे छठ व्रतियों में काफी खुशी का माहौल है। सभी व्रतियों ने समाजसेवियों को इस नेक कार्य के लिए सराहा और आशीर्वाद भी दिए। मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में हर साल हर साल छठ के मौके पर व्रतियों के बीच फल व अन्य पूजा सामग्री का वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा को लेकर पूरे पंचायत में हर्ष का माहौल है। छठ पूजा की महत्ता से हम सब वाकिफ है। आज यह पर्व पूरे विश्व में पहुंच गया है। मौके पर राकेश कुमार, गोविंद कुमार,सोनू कुमार, अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार,कमलेश कुमार, मंटू यादव आदि मौजूद रहे।
समाजसेवि विशाल गौरव के द्वारा फतुहा में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री बांटी गई, लोगों ने खूब सराहा
महापर्व छठ पूजा के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पूजन सामग्री व फल का वितरण किया गया। इस दौरान फतुहा के स्टेशन रोड़ स्थित एसबी कॉम्प्लेक्स के सामने ई. मुंद्रिका सिंह के पुत्र समाजसेवी विशाल गौरव उर्फ बबलू के नेतृत्व में मंगलवार को 251 छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल,वस्त्र सहित अन्य पूजन सामग्री बांटी गई। इससे छठ व्रतियों में काफी खुशी का माहौल है। सभी व्रतियों ने विशाल गौरव को इस नेक कार्य के लिए सराहा और आशीर्वाद भी दिए। समाजसेवी विशाल गौरव ने बताया कि क्षेत्र में लगातार समाजसेवा कर रहे हैं। हर साल छठ के मौके पर व्रतियों के बीच फल व अन्य पूजा सामग्री का वितरण हुआ। उन्होंने कहा कि छठ पूजा को लेकर पूरे फतुहा शहर में हर्ष का माहौल है। छठ पूजा की महत्ता से हम सब वाकिफ है। आज यह पर्व पूरे विश्व में पहुंच गया है। मौके पर अवधेश राय, सुभाष कुमार, विनोद राम, रवि कुमार,लालन कुमार आदि मौजूद रहे। फतुहा से गौरव कुमार की रिपोर्ट
छठ पूजा को लेकर समाजसेवी इं. गोपाल शंकर सिंह के सौजन्य से छठ व्रतियों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों साड़ी का किया वितरण
पटना || लोक आस्था का महापर्व का शुभारंभ मंगलवार से नहाय खाए से शुरू हो चुका है। छठ पर्व को लेकर समाजसेवीयों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा अपने अपने स्तर से छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जाता है। फतुहा में छठ पर्व के पहले गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के बीच सारी वितरण किया गया इससे महिलाओं में काफी खुशी का माहौल है मंगलवार को फतुहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लखन देव सिंह के पत्र समाज से भी इं. गोपाल शंकर सिंह के सौजन्य से छठ व्रतियों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों संकरो साड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान दरियापुर स्थित कटैया घाट मंदिर के पास नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी के नेतृत्व में, सोरा कोठी में भाजपा जिला मंत्री शोभा देवी के नेतृत्व में, त्रिवेणी संगम घाट पर अमित कुमार उर्फ टीपू सिंह के नेतृत्व में,महारानी चौक मंदिर पर अध्यक्ष मनोज पासवान के नेतृत्व में,मोसिमपुर कुर्था में संजय रविदास के नेतृत्व में सैंकड़ों छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया। सभी छठ व्रतियों ने इंजीनियर गोपाल शंकर सिंह को ढेर सारा आशीर्वाद दिया है। मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता छोटू सिंह, नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, ग्रामीण दक्षिणी मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, महामंत्रीअरुण झा, दिनेश चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत कुमार, पूनम केशरी, रवि प्रकाश,रंजना पटवा, रविन्द्र सिंह,पूनम कुमारी, संजीत पासवान, राजू रविदास,निक्की पासवान, शिवनाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे।
फतुहा में विधायक ने छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
हिन्दुओं का महान पर्व छठ पूजा में व्रतियों को अधिकाधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए सोमवार को स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव ने घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नदी थाना घाट, मौनिया घाट, त्रिवेणी घाट, महावीर घाट, मस्ताना घाट, देवंती घाट, कटैया घाट, दरियापुर घाट, सीढ़ी घाट, मकसूदपुर घाट,केवला तल घाट समेत विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया तथा घाट पर मुहैया किए गए सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नदी में जल स्तर की जानकारी ली तथा अधिक पानी वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाट पर मौजूद गंदगी को हटाने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। वे अपने स्तर से घाट पर मौजूद रहे ताकि व्रत के दौरान न तो श्रद्धालुओं को कोई परेशानी हो और नही किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटे। मौके पर राजद के दर्जनों नेतागण, अधिकारी मौजूद रहे।
लोक आस्था का महापर्व छठ: फतुहा में व्रतियों के बीच सूप, फल व पूजा सामग्री का वितरण
पटना के फतुहा प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर शहर में विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर व्रतियों के बीच सूप, फल, नारियल व अन्य पूजा सामग्री का वितरण किया। लिटेरा पब्लिक स्कूल मोजीपुर-विक्रमपुर की ओर से नत्थाचक गांव में सूप, फल व साड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया मनोज कुमार यादव ने छठ व्रतियों के बीच सूप वितरण कर किया। मनेर के जिलापार्षद प्रेम कुमार ने कहा, "जिले में सदैव आपसी भाईचारा की भावना प्रबल रही है। पर्व-त्योहारों के अवसर पर यहां के लोग एक-दूसरे को मदद व सहयोग करते रहे हैं।" लिटेरा पब्लिक स्कूल के निदेशक आशुतोष मेहरोत्रा ने कहा, "स्कूल सदैव अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति समर्पित है और यह लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर हम लोग आज 101 सूप वितरण किया है।"
दीपावली के मौके पर चोरों ने खाली घर को बनाया निशाना,10 लाख के गहने और रुपए लेकर चंपत हुए
दीपावली मनाने अपने घर गए एक परिवार के किराए के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने मौका पाकर इस बीच कब इस घटना को अंजाम दिया यह अनुमान लगाना मुश्किल है। यह घटना तब प्रकाश में आई जब परिवार के सदस्य शनिवार की शाम वापस अपने किराए के मकान में आए। इस परिवार के मुखिया ऋषिकेश कुमार है जो मूलतः गौरी पुंडा गांव के निवासी है। वे सभी परिवार के साथ बीते छोटी दीपावली को अपने घर गए थे मकान में ताला लगा हुआ था। चोरों ने खाली घर को निशाना बनाकर छत पर चढ़कर सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश किया और गोदरेज को तोड़कर सोने और चांदी कई जोड़े गहनों को ले भागा। चोरी की घटना मकान मालिक दीपक पाण्डेय के घर में हुआ है। पीड़िता डिंकी देवी ने बताया कि चोरों ने चार पीस बाला, 2 जोड़ा चैन, चार पीस नथुनी, झुमका, टिका, 2 पीस अंगूठी एवम चांदी पायल के साथ गोदरेज के लॉकर से 50 हजार नगद रूपया लेकर चंपत हो गया है। इस दौरान चोरों ने करीब 10 लाख रुपए के गहने व रुपए लेकर चंपत हो गए। इस बात घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिया गया है। पुलिस इस मामले अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है। फतुहा में अकसर त्योहारों के दरमियान बंद और खाली घरों का निशाना बनाया जाता है। जरूरत है सावधानी की और पुलिस सक्रियता की। इस संबंध में फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। आस पास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
छठ पर्व को लेकर नगर प्रशासन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ सफाई, लाइटिंग व बैरिकेटिंग को लेकर दिए कई निर्देश
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शुक्रवार की शाम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार व सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने फतुहा के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। कार्यपालक पदाधिकारी सबसे पहले नगर के दरियापुर स्थित कटैया घाट छठ घाट पहुंचे और साफ-सफाई को लेकर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने मस्ताना घाट, देवती घाट की सफाई को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया। बता दें कि फतुहा के सभी छठ घाट में प्रत्यके वर्ष छठ व्रती की काफी भीड़ रहती है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि छठ घाट की साफ-सफाई शुक्रवार से सभी छठ घाटों पर शुरू कर दिया गया है। जेसीबी के सहारे घाट को समतल किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी के साथ सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा,समाजसेवी सुधीर कुमार, मोहम्मद राजू, अमित कुमार आदि थे।
सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत: शिक्षिका व चालक घायल,ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे शिक्षक
पटना के फतुहा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत हो गई वही एक शिक्षिका और चालक घायल हो गए। दोनों जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में दनियावां फतुहा NH 30A रोड से दोनों शिक्षक अपने अपने ड्यूटी खत्म कर एक रिजर्व ऑटो से लौट रहे थे कि अचानक फतुहा ROB से दक्षिण धोवा पुल से पहले अज्ञात वाहन ने उनकी ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कड़ मार दिया और मौके से फरार हो गया। जिससे ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो में सवार पटना के मीठापुर बस स्टैंड निवासी ब्रज किशोर त्यागी के पुत्र राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वही इनके साथ रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के ऋषभ राज कि 30 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी एवं ऑटो चालक जक्कनपुर थाना क्षेत्र के विग्रहपुर निवासी शिव बालक शर्मा के 52 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार घायल हो गए। चालक व शिक्षिका को आनन - फानन में आसपास के ग्रामीणों द्वारा फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा दोनों घायल को पटना के लिए रेफर कर दिया गया है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फतुहा थाने ले आई और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। सूचना पर परिजन भी फतुहा थाना पहुंच गई जहां सभी का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक नालंदा जिले के नगरनौसा में एक माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। यह हादसा ड्यूटी से लौटने के क्रम में हुआ है। वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि मृतक का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। ऑटो को कब्जे में लेते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
शिवम् इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली एवं छठ पूजा पर विहंगम झांकी
शिवम इंटरनेशनल स्कूल, फुलवरिया ,पटना के प्रांगण में प्रकाश पर्व दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम एवं छठ पूजा की झांकी निकाली गई ।
“ उग ही हे दीनानाथ “ गीत पर वर्ग ६- ए की छात्रा स्नेहा ,मानसी एवं वर्ग ९-ए की छात्रा अनन्या एवं सृष्टि ने युगल गीत गाकर सबका मन मोह लिया। श्रेयम वर्ग ८-ए के छात्र ने “जोड़े जोड़े फलवा “ गीत पर सब को झुमा दिया ।  बिहार की अपनी पह्चान बनाते हुए जूनियर सेक्सन की इंचार्ज श्रीमती माधवी के नेतृत्व में विद्यालय के छोटे छोटे बच्चे अमृता , अनुश्री , गौरी , जयशन, आदित्य एवं शिवानी ने छठ पूजा की विहंगम झाँकी प्रस्तुत कर अपने कौशल प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। अराध्या एवं आयांश ने  सीता एवं राम का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया । उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अशोक कुमार ने सभी बच्चों को दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही पटाखे न जलाने की सलाह दी क्योंकि इससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है । प्राचार्य श्री राजेश कुमार ने प्रतिभागी बच्चों की ख़ूब सराहना की और उन्हें यह कहना पड़ा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है। इसके अलावा बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता , दीया मेकिंग प्रतियोगिता , घरौंदा मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सभी ने अपनी अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग दशम के छात्र छात्राओं शुभम कुमार,आदित्य राज, प्रिंस कुमार , नताशा ,
प्रियांसी एवं ख़ुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। घरौंदा मेकिंग प्रतियोगिता में अंश आनंद ने प्रथम और अराध्या शर्मा ने द्वितीय तथा शिवन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राज लक्ष्मी , अनुभव राज, भावना सिन्हा एवं सम्राट मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतियोगियों को विद्यालय की निदेशिका श्रीमती नीतू सिन्हा ने सर्टिफ़िकेट एवं गिफ़्ट देकर सभी के मनोबल को बढ़ाया। विद्यालय के शिक्षक श्री मनोहर प्रसाद, निरंजन कुमार एवं अजय कुमार आर्य ने बच्चों के समक्ष छठ गीत गाकर उत्साहवर्धन माहौल बनाया ।उक्त अवसर पर विद्यालय के मैनेजर श्री रंजीत कुमार एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।