बरूआ बाबा घाट पर वृहद स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज
।छठी मैया का व्रत-पूजन के पूर्व अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने क्षेत्रीय पार्षद सतीश केसरवानी के साथ बरूआ बाबा घाट पर वृहद स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया।
अनामिका चौधरी ने टीम लीडर नेहा केशरी, विजय केशरी के साथ स्नान कर रहे श्रृद्धालुओं को तट पर साफ़ सफाई के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि तट पर सिंगल यूज़ पालीथीन का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। नदियों के अंदर पालीथीन जाकर जलीय जीव जंतुओं को खत्म कर रही। नदियों को स्वच्छ, निर्मल बनाए रखने में इन्हीं जलीय जीव जंतुओं का बहुत बड़ा सहयोग है।
पार्षद सतीश केसरवानी ने छठ पूजा के पूर्व घाट पर सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया।
प्रतिदिन घाटों पर स्वच्छता करने वाले वरिष्ठ व्यवसायी नितिन केसरवानी को सपत्नीक तथा अन्य समाजसेवी को अनामिका चौधरी एव पार्षद सतीश केसरवानी ने नमामि गंगे टी शर्ट और कैप देकर सम्मानित किया।
जान्हवी निषाद, अरूण निषाद, सुधीर श्रीवास्तव अशोक, जायसवाल, पांडेय जी, दिलीप सेन,कविश अरोरा, पंकज राय, भीम सिंह पटेल, मेज़र सुनील निषाद, हवलदार राजीव कुमार एवं नगर निगम के कर्मचारियों, श्रृष्टि संस्था ने मिलकर संपूर्ण घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया।
लगभग चार-पांच गाड़ी पुराने माला - फूल, कपड़े,चित्र, मूर्ति को इकट्ठा कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया गया।
Nov 07 2024, 19:11