इनरव्हील क्लब संभल की ओर से गरीब कन्या के विवाह में सहयोग किया गया
संभल। इनरव्हील क्लब आॅफ संभल की अध्यक्ष रिया आर्य ने जानकारी दी कि जैसे ही संस्था के सदस्यों को एक निर्धन परिवार के विषय में जानकारी प्राप्त हुई कि वह आगामी 12 तारीख को कन्या का विवाह करने जा रहे है और उनके पास जरूरी सामान का अभाव है तथा माता पिता सामान जुटाने में असमर्थ हैं तो संस्था के सदस्यों ने मिलकर 21 हजार रुपया की नकद राशि तथा बड़ा संदूक साड़ी घड़ी डिनर सैट मिक्सी पंखा प्रेस बर्तन गैस का चूल्हा गरम स्वेटर बैग सलवार कुर्ता इत्यादि सामान देकर परिवार की मदद की सचिव की ग्रेवाल ने कहा इस प्रकार के जरूरत मंद परिवारों के लिए इनरव्हील क्लब हमेशा तैयार है ।
इस अवसर पर श्रीमती कमलेश आर्य ने चुनरी उड़ाकर कन्या को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया ।श्वेता तिवारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में विंकी भंडूला गरिमा गोयल अदिति नेहा मलय सारिका वर्मा शामिल रहे।














Nov 07 2024, 19:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k