हजरत युसूफ मियां कलन्दरी का तीन दिवसीय उर्से युसूफी हुआ सम्पन्न
संभल: बजमे चिश्तिया साबरिया अरमुगानिया खानकाह व दरगाह चौधरी सराय बदायूं दरवाजा में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी उर्से यूसुफी का परम्परागत रस्मो के साथ समापन हो गया।
हजरत सय्यद यूसुफ मियां कलंदरी चिश्ती साबरी रहमतुल्ला अलेह के सालाना उर्स की महफिल सजाई गई तीन दिवसीय उर्स में मुकद्दस किताब की तिलावत, महफिल मिलाद, लंगर, चादर पेशी, कुल शरीफ ओर दुआ का आयोजन किया गया। उर्स के अंतिम दिन हजरत सय्यद यूनुस मियां सज्जादानशीन व अध्यक्ष बजमे चिश्तिया साबरिया अरमुगानिया खानकाह व दरगाह चौधरी सराय बदायूं दरवाजा ने उर्स यूसुफी की तमाम रस्मो को परम्परागत तरीके से अदा करवाया।
फहीम वारसी कव्वाल उझारी, अकरम असलम साबरी कव्वाल अमरोहा ने सूफियाना कलाम पेश करते हुए महफिल को रूहानी बना दिया। दोपहर के समय कुल शरीफ की रस्म अदा हुई और अमन शांति व भाईचारे को हजरत यूनुस मियां ने दुआ कराई। इस मौके पर मौ0 तौसीफ साबरी, हाजी भूरा, मुशर्रफ हुसैन, मुशफीक, बाबर साबरी, असलम खां साबरी, रहमत ईलाही, मौ0 इद्रीस, साबिर हुसैन एड0, फरजन्द अली वारसी, शाकिर अल्वी, सय्यद शान अली, जमशेद वारसी, आदि मौजूद रहे।
Nov 07 2024, 18:58