सड़क हादसे में युवक की मौत, बहनों की शादी से पहले ही परिवार को बड़ा सदमा
संभल-बहजोई मार्ग पर लाडमसराय के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में आस मोहम्मद पुत्र शाकिर की मौत हो गई। युवक की उम्र केवल 20-22 वर्ष थी और वह अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। तेज रफ्तार बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह बस के पहिए के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
युवक की मौत से परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है। कुछ ही महीने पहले उसके पिता का निधन हुआ था, जिसके बाद घर की पूरी जिम्मेदारी आस मोहम्मद के कंधों पर आ गई थी। इस माह उसकी बहनों की शादी तय थी और वह पूरी लगन से तैयारियों में जुटा हुआ था।
परिवार के सदस्य और गांववाले हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध रह गए। बहन-भाई का रो-रो कर बुरा हाल है। आस मोहम्मद के अचानक चले जाने से परिवार को गहरा आघात पहुंचा है और शादी की खुशियों पर दुख का साया छा गया है।
पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात जाम को खुलवाने का प्रयास किया। शव को एम्बुलेंस के जरिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
















Nov 07 2024, 18:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k