शहज़ाद हुसैन डिग्री कॉलेज में "लैंग्वेज कोर्सेज़ और उर्दू भाषा" विषय पर सेमिनार आयोजित
संभल: अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संभल और शहज़ाद हुसैन डिग्री कॉलेज पंवासा के संयुक्त तत्वाधान में उर्दू दिवस समारोह के उपलक्ष में साप्ताहिक कार्यक्रमों के तीसरे दिन शहज़ाद हुसैन डिग्री कॉलेज पंवासा में "लैंग्वेज कोर्सेज़ और उर्दू भाषा" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई शिक्षाविदों और बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान युग में भाषा कौशल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उर्दू भाषा से संबंधित कोर्सेज और रोजगार के क्षेत्र में अवसरों पर चर्चा करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्लामा इकबाल फाउंडेशन, संभल के अध्यक्ष प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने की।
कार्यक्रम का प्रारंभ हाफ़िज़ अहमद राज़ा ने तिलावत ए क़ुरान पाक से किया और तनवीर हुसैन अशरफ़ी ने नाते पाक पेश की।
इसके बाद एमजीएम कॉलेज संभाल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नावेद अहमद ख़ान ने विषय का परिचय कराते हुए आम जीवन में भाषा की मेहत्ता और उच्च शिक्षा में भाषा, विशेष रूप से उर्दू भाषा से संबंधित कोर्सेज़ के बारे में विस्तार से चर्चा की। डाॅ रियाज़ अनवर ने बहुभाषिकता और संचार क्रांति के इस दौर में भाषा से संबंधित विभिन्न कोर्सेज़ और शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, अनुवाद एवं जनसंचार के विभिन्न माध्यमों में रोज़गार की अपार संभावनाओं के बारे में छात्रों को जानकारी देकर अपनी इच्छा के अनुसार बेहतर विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित किया। साहिल स्टडी प्वाइंट संभल के डायरेक्टर बदर जमाल साहिल ने प्रेरणादाई कहानियों एवं फिल्मों के उदाहरण देकर छात्र-छात्राओं को अभी से करियर विकल्प चुनने और ईमानदारी एवं कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि छात्र नई सदी के चैलेंजज़ में अपने आप को कामयाब बनाने के लिए बहुआयामी शिक्षा और अपने अंदर छुपे कौशलों को निखार कर अपने लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। शफ़ीक़उर्रहमान बरकाती और कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विकल्पों पर चर्चा करके छात्रों का मार्गदर्शन कर उन्हें प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। मुशीर खाॅं तरीन ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों ने भी प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान परिचर्चा में बढ़-चढ़ कर प्रतिभा किया और अपने विचारों से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम का सुंदर एवं सफ़ल संचालन मीर शाह हुसैन आरिफ़ ने किया कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज के मैनेजर अख़लाक हुसैन सैफ़ी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस संगोष्ठी से छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य की तैयारी को लेकरअवश्य ही लाभान्वित हुए होंगे। इस अवसर पर हाफिज़ अहमद रज़ा, फैज़ुल हसन, शारिक हुसैन, मोहम्मद शारिक जीलानी और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
Nov 07 2024, 17:59