गांव भदरौला में किसानों की एक खुली पंचायत संपन्न हुई
संभल।गांव भदरौला में किसानों की एक खुली पंचायत संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया की कल 5 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन असली का एक प्रतिनिधिमंडल गन्ना उपायुक्त कार्यालय मुरादाबाद में जाकर जो गन्ना क्रय केंद्र किसानों की बिना सहमति के शाहाबाद चीनी मिल को जारी कर दिए गए हैं।
किसान लगातार अपना गन्ना असमोली चीनी मिल को सप्लाई कर रहे थे सभी किसानों की मांग के अनुसार उनका गन्ना असमोली मिल में सप्लाई पुनः शुरू करने हेतु एक ज्ञापन गन्ना उपायुक्त मुरादाबाद को दिया जाएगा जिसमें की 6 नवंबर तक किसानों की जायज मांग नहीं मानी जाती तो 7 को मुरादाबाद गन्ना उपायुक्त कार्यालय पर भाकियू असली का धरना प्रदर्शन कर कार्यालय की तालेबंदी करने का निर्णय लिया गया है असमोली चीनी मिल के क्रय केंद्र नहीं बनायें गये तो सभी गांवों के किसान भाकियू असली के नेतृत्व में मुरादाबाद में धरना प्रदर्शन करेंगे।
जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी गन्ना विभाग व शासन प्रशासन की होगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकियू असली के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी संजीव गांधी नरदेव सिंह सरदार मुकेश सिंह गजराज सिंह सौंपाल सिंह कामेंद्र सिंह नरेश सिंह प्रदीप कुमार कमल कुमार रविंद्र सिंह आकाश कुमार धर्मेंद्र कुमार राहुल सुमित सिंह प्रकाश वीर आदि।







संभल।उत्तर प्रदेश के सम्भल जिला के ग्राम मन्नी खेड़ा में मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक नवजात बच्चा संदिग्ध हालत में मिट्टी में दबा हुआ मिला है। बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल सम्भल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की और पाया कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है।

Nov 05 2024, 17:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k