बच्चे की प्रतिभा देख गदगद हुआ विद्यालय परिवार, बंटी मिठाईयां किया गया सम्मानित,
आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया विकासखंड के सेनपुर स्थित ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल से बच्चे लगातार नई ऊँचाईयों को छू रहे हैं। इससे विद्यालय प्रबंधन भी लगातार खुशियां मना रहा है । इसी कड़ी में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अभिनव शर्मा पुत्र देवीशंकर शर्मा को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। दरअसल ओम कृष्णा कान्वेंट स्कूल पर अध्ययनरत विद्यार्थी अभिनव शर्मा ने फिजिक्स वाला नामक संस्था द्वारा आयोजित परीक्षा में पूरे भारत मे 37वीं रैंक प्राप्त किया है। बताते चलें कि 'फिजिक्स वाला' इंटरनेशनल लेवल पर आईआईटी, नीट जैसी तमाम तरह के परीक्षाओं तैयारी करवाने वाली एक संस्था है। इसी संस्था द्वारा नेशनल लेवल पर परीक्षा कराई गई जिसमें अभिनव ने 37 रैंक हासिल की है। इससे पूरे विद्यालय परिवार में खुशियों का माहौल है। इसे लेकर पूरे विद्यालय में मिठाईयां बांटी गई। मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनव शर्मा ने बताया कि मुझे मेरे अध्यापक और अभिभावक ने परीक्षा में शामिल होने की सलाह दिये और तैयारी कराये जिससे मैं ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में 37वीं रैंक पाया है। मुझे बेहद ही खुशी हो रही है। आगे चलकर मैं नीट के एंट्रेंस एग्जाम में भी सफलता हासिल करने का प्रयास करूंगा। मीडिया से बातचीत करते हुए विद्यालय के कोऑर्डिनेटर पिंटू यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय परिवार के लिए यह बेहद ही खुशी की बात है कि पूरे भारत में आयोजित हुई इस परीक्षा में हमारे स्कूल के विद्यार्थी ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। इतनी बड़ी परीक्षा में 37वीं रैंक पाना हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है। विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश यादव ने सभी लोगों से अपील किया कि आप अपने बच्चों के लिए एक ऐसी संस्था का चुनाव करें जो बच्चे के भविष्य के लिए अच्छी हो। इस दौरान विद्यार्थी के पिता देवी शंकर शर्मा ने स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य अनिल यादव, आशुतोष, मुबारक, गुलाबचंद, रामचंद्र, शिवम, प्रिंस, प्रतिमा, श्रेया, शशि, निशा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Nov 04 2024, 20:24