श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन के लिए अमृत के समान है: राजेश तिवारी
प्रयागराज। श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन के लिए अमृत के समान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने कथा कार्यक्रम में मुख्य रहेंगे यजमान सरोज देवी एवं रामबली मिश्रा से उनके निज निवास भभया कुटी चौकठा गौरा मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि भभया कुटी चौकठा गौरा मेजा में दिनांक 4 नवम्बर 2024 से कलश प्रारम्भ एवं भागवत महात्म का कथा व्यास भागवत हंस डॉ० विनोद महाराज काशी बनारस के मुखारविंद के पवित्र वाणी से शुभारम्भ होगा ।
11नवम्बर 2024 को कथा की पूणार्हुति विशाल महाप्रसाद भण्डारे के साथ होगी।जिला मंत्री अपने परम मित्र धीरेन्द्र पाण्डेय संघ जिला संयोजक कुटुम्ब प्रबोधन यमुनापार प्रयागराज के साथ चौकठा गौरा मेजा पधारे हुए थे और कथा के मुख्य यजमान भभया परिवार श्री पाण्डेय के सगे सम्बन्धी हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन के लिए अमृत के समान है क्योंकि श्रीमद् भागवत कथा में मनुष्य जीवन के सभी पहलुओं पर विशेष प्रकाश डाला गया है जिससे मनुष्य अपने मानव जीवन को परिपूर्ण कर मोक्ष को प्राप्त कर सकता है।जिला मंत्री अपने क्षेत्रवासियों से विनम्रवत अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग इस शुभ अवसर पर पधार कर एवं कथा का अमृतपान कर अपने जीवन में उतारे ।
जिससे वे अपने मानव जीवन को सफल कर सके।जिला मंत्री ने यह भी व्यक्तव्य बढ़ाया कि मानव जीवन का वास्तविक दर्पण श्रीमद् भागवत कथा है,जो मानव कथा का अर्थ न समझ सके यह उसके जीवन की व्यथा है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान संघ जिला संयोजक कुटुम्ब प्रबोधन यमुनापार प्रयागराज धीरेन्द्र पाण्डेय,तेज नारायण मिश्रा,हेमन्त मिश्रा एवं प्रवेश मिश्रा सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Nov 04 2024, 10:06