श्रीमद्भागवत कथा का अयोजन प्रारंभ होने पर निकला गया क्लश शोभा यात्रा
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। शहर के वेणी माधव मन्दिर बाई का बाग में सप्त दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें वृन्दावन धाम से पधारे कथावाचक अपर्ण पाण्डेय जी महाराज द्वारा भगवत कथा को सुनाया जाएगा। कथा प्रारम्भ होने से पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली गई जिसमें पुरुष, बच्चे, युवक के साथ महिलाएं सिर पर क्लश लेकर व साथ में ।
डीजे बैंड-बाजे हाथी आदि भी मौजूद रहे। लोग भक्ति संगीत में के भजन में भजन-कीर्तन करते चल रहे थे। कार्यक्रम अयोजक के मुख्य यजमान सन्तोष केशरी पत्नी शिव शंकर केसरी,व स्मिता केशरी पत्नी सुशील केशरी द्वारा इस संगीत मय सप्त दिवसीय भव्य भगवत का अयोजन किया गया है जो 3 नवमबर से शुरू हो कर 9 नवंबर तक चलेगा।उक्त क्लश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से, प्रेमशंकर केसरी कार्तिकेय केसरी, अनिल केशरी, गंगा राम केशरी, गोविन्द नारायण केशरी, विष्णु केशरी के आलावा काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।
Nov 03 2024, 19:15