/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मुख्यमंत्री ने हाथी की मौत की रिपोर्ट मांगी, दो दिवसीय दौरे से लौटे राजधानी, राज्योत्सव व त्योहारों की दी बधाई cg streetbuzz
मुख्यमंत्री ने हाथी की मौत की रिपोर्ट मांगी, दो दिवसीय दौरे से लौटे राजधानी, राज्योत्सव व त्योहारों की दी बधाई

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर दौरे से आज शाम रायपुर लौटे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने पूरे छत्तीसगढ़वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल गोवर्धन पूजा भी है उसके आगे छठ पूजा भी है उसकी भी पूरे छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 1 नवंबर है छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस इसकी भी समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को बहुत-बहुत नमन करता हूं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर दिया। उन्होंने कहा कि हम अभी 2 दिन अपने जिले के प्रवास पर थे। काफी अच्छी दिवाली रही।

वहीं प्रदेश में करेंट से हाथी की मौत पर सीएम साय ने कहा कि लोरमी में एक हाथी की मौत करंट लगने से मौत हुई है। इसकी जानकारी मंगाई हैं किस तरह से मौत हुई है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आज राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान 11000 दीपों का प्रज्वललन किया जायेगा।

जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नन्हें हाथी का शव, शिकार के लिए बिछाए तार की चपेट में आने की आशंका

लोरमी-  लोरमी वन परिक्षेत्र अंतर्गत टिंगीपुर इलाके में हाथी के नन्हे शावक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वन क्षेत्र में जंगली जानवरों की शिकार के लिए बिछाए गए करंट तार की चपेट में आने से नन्हे हाथी की मौत हुई है. 

घटना टिंगीपुर इलाके के परसापारा यादव गांव की है, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मरने वाले नन्हें हाथी का शव करीब 2 से 3 दिन पुराना है. हाथी के गले और पैर में चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. इधर इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर ATR सहित मुंगेली और बिलासपुर वनमण्डल के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि नर हाथी की मौत कैसे हुई है.

इस पूरे मामले में देखना होगा कि वन विभाग द्वारा कब तक मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा. वहीं यदि करंट तार की चपेट में आने से मौत हुई है, तो जिम्मेदारों पर विभाग कब तक क्या कार्रवाई करती है.

पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई

रायपुर-      रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी ने राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भाजपा ने किया और अब इसे सँवारने का काम भी भाजपा ही कर रही है।

साथ ही उन्होंने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के दौरान जिस छत्तीसगढ़ का सपना देखा था आज हम विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ उस सपने को साकार करने में जुटे हैं।

छत्तीसगढ़ में सन् 2003 से 2018 तक भाजपा की सरकार रही और इस दौरान प्रदेश ने पिछड़ेपन की पहचान को पछाड़कर विकास की एक लंबी छलांग लगाई और छत्तीसगढ़ जो एक बीमारु राज्य कहलाता था, जो भुखमरी थी और पलायन से जूझ रहा था वहां अनेकों स्कूल, कॉलेजों समेत NIT, IIT, IIM, HNLU और AIIMS जैसे संस्थान आए, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की दिशा में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ा, अब कांग्रेस के 5 वर्षों के शासनकाल के काले दौर के बाद एक बार फिर प्रदेश में विकास का कमल खिल रहा है और 24 वर्ष का युवा छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है।

आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए मिल रहे हैं, धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए श्री रामलला दर्शन योजना शुरु की गई है जिसके तहत श्रद्धालु निःशुल्क अयोध्या (श्री राम मंदिर) के दर्शन कर रहे हैं, धान का कटोरा कहलाने वाले हमारे छत्तीसगढ़ में कृषक उन्नति योजना के तहत 3100 रुपए प्रति क्विंटल में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी हो रही है, नियद नेल्लानार जैसी योजनाएं आदिवासी अंचलों की तस्वीर बदल रहीं हैं, आज छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्ति की ओर है यह सब यदि संभव हुआ है तो भाजपा सरकार की बेहतरीन नीतियों और आप सब के समर्थन के कारण संभव हुआ है, रायपुर दक्षिण की जनता तो लंबे समय से लगातार क्षेत्र में कमल खिलाकर प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान दे रही है, रायपुर दक्षिण में मेरे सभी भाई-बहन, संगी-साथी से मेरा आग्रह है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में भी आप सब कमल निशान का बटन दबाकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें ताकि सांसद बृजमोहन अग्रवाल और आपका सुनील सोनी हम दोनों साथ मिलकर आपकी दोगुनी सेवा कर सकें और रायपुर दक्षिण का दोगुनी तेजी से विकास हो सकें।

कोटमसर गुफा खोलने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, बड़ी संख्या में पर्यटक लौटे निराश
जगदलपुर-   बस्तर के कांगेर वेली नेशनल पार्क में स्थित कोटमसर गुफा अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. हर साल की तरह इस साल भी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया था. लेकिन अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने इसे खोलने के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया है, जिसके बाद इस साल कोटमसर गुफा को खोलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

बता दें, जब कोटमसर (कुटुम्बसर) गुफा को खोलने के लिए प्रबंधक वहां पहुंचे, तो उन्हें स्थानीय ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में पर्यटक निराश होकर लौट गए. सुबह 5 बजे से ग्रामीणों ने नेशनल पार्क के मुख्य द्वार पर धरना देना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

हर साल 1 नवंबर को खुलता है गुफा

दरअसल, हर साल बारिश के बाद राज्य स्थापना दिवस यानी 1 नवंबर को इस गुफा के द्वार खोले जाते हैं. सैंकड़ों पर्यटक यहां प्रकृति का अद्भुद नजारा देखने को आते हैं, जिससे ग्रामीणों को अच्छा रोजगार मिलता है. लेकिन इस बार सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ग्रामीणों की तरफ से लगाए जाने वाले टिकट काउंटर के स्थान में बदलाव किया गया है. इसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.

रोजगार की कमी

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से कोटमसर गांव के पास गुफा के लिए टिकट काउंटर और पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध थीं, जिससे 100-150 आदिवासी ग्रामीणों को रोजगार मिलता था. वे पर्यटकों को बस्तर के स्थानीय व्यंजन परोसते और नृत्य-प्रदर्शन करते थे, जिससे उनकी आमदनी सुरक्षित रहती थी.

गुफा से 5 किमी दूर बनाया गया टिकट काउंटर

हालांकि, इस बार प्रशासन ने टिकट काउंटर को गुफा से 5 किलोमीटर पहले नेशनल हाइवे के पास स्थानांतरित कर दिया है. इससे ग्रामीणों का रोजगार और आय का स्रोत उनसे दूर हो गया है. नाराज ग्रामीणों ने कहा कि नई व्यवस्था उनके रोजगार को छीन रही है, इसलिए वे सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पर्यटकों की समस्याएं: प्रशासन से समाधान की मांग

इस विवाद के कारण पर्यटकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई पर्यटक जिप्सी का ऑनलाइन पेमेंट कर गुफा देखने पहुंचे थे, लेकिन विरोध के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है, ताकि पर्यटक अपनी यात्रा का आनंद ले सकें.

सीएम साय ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को दिया दिवाली का तोहफा, तिलसो बाई से मुख्यमंत्री ने खरीदे मिट्टी के दीये और कलश
जशपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज यहां उनके बगिया स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात करने आए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दीपावली का उपहार और शुभकामनाएं दी. हितग्राहियों ने भी मुख्यमंत्री की पूरे आदरभाव से सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ उपहारस्वरूप धान की बाली प्रदान किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राही तिलासो बाई से दीये और कलश खरीदे. तिलासो को माटी कला बोर्ड की तरफ से इलेक्ट्रिक चाक भी प्रदान किया गया है. वह इनकी मदद से दिये सहित अन्य समानों का निर्माण कर रही है.

मुख्यमंत्री से मिलने आए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही तिलासो बाई और हितग्राही परिवार के नवीता पैंकरा, अमृता बाई, रजनी चौहान, कुमारी शशि चौहान ने आवास मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की. हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के विशेष पहल से आवास मिलने पर आभार भी व्यक्त किया. इस दौरान कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह मौजूद रहे.

इलेक्ट्रिक चाक से काम में आई तेजी, आमदनी में हुआ इजाफा

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही तिलासो बाई को माटी कला बोर्ड की ओर से कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत इलेक्ट्रिक चाक प्रदान किया गया था. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक चाक मिलने के बाद से उन्हें काम में काफी आसानी हो गई है और काम भी तेज गति से होने लगा है. उन्होंने बताया कि वह मिट्टी से दिया, चिमनी, गुल्लक सहित अन्य चीजों का निर्माण करती हैं. दीपावली के समय उनके समानों की अच्छी खासी बिक्री हुई. इससे उनकी आमदनी में भी इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि दीपावली के समय उनके बनाए सामानों की काफी मांग रहती है. इलेक्ट्रिक चाक की मदद से वह तेजी से काम कर पाई है.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : भाजपा और कांग्रेस का जीत का दावा, दोनों पार्टियां 23 नवंबर को दूसरी दिवाली मनाने की कह रहे बात
रायपुर-       रायपुर दक्षिण उपचुनाव में ताल ठोक रही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के साथ विपक्षी दल कांग्रेस ने भी जीत का दावा किया है. भाजपा की ओर से उप मुख्यमंत्री अरुण साव तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया है कि 23 नवंबर (मतगणना का दिन) को छत्तीसगढ़ में दूसरी दिवाली मनाई जाएगी. 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ और पूरा देश उत्साह से दीपावली मना रहा है. 500 साल बाद भाँचा राम अयोध्या में विराजित हुए हैं, इसलिए विशेष उत्साह से दीपावली मनाई जा रही है. 23 नवंबर को छत्तीसगढ़ और पूरा देश दूसरी दिवाली मनाएगा, जब महाराष्ट्र और झारखंड में कमल खिलेगा. इसके साथ रायपुर दक्षिण में भी कमल खिलेगा, तब दीपावली मनाएंगे.

वहीं बलरामपुर की घटना पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ और जनता से कांग्रेस का कोई सरोकार नहीं है. कांग्रेस अपना पद बचाने और जनता में भ्रम फैलाने राजनीति कर रहे हैं. जनता कांग्रेस की राजनीति को देख रही है.

काम कर रही डबल इंजन सरकार

वहीं छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सुविधाओं पर दीपक बैज के सवाल पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा की बात क्यों नहीं करते दीपक बैज. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज तेज गति से काम हो रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है.

इसके साथ विजन डॉक्यूमेंट पर डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ तेज गति से आगे बढ़ेगा, एक अग्रणी राज्य बन रहा है. विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का साय सरकार का विजन है. विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है. सरकार की शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लानिंग हो रही है. किस तरह का काम करना है? ऐसा सुव्यवस्थित विकास करेंगे.

वहीं भाजपा पर छत्तीसगढ़ की पहचान मिटाने के शिव डहरिया के बयान पर अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इटालियन चश्मा पहना हुआ है. छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया. छत्तीसगढ़ का मान-सम्मान और गौरव आज बढ़ा है. बीजेपी को इसका श्रेय जाता है, जिसने छत्तीसगढ़ का विकास किया.

23 नवंबर को दूसरी दिवाली मनाएगा छत्तीसगढ़ – बैज

इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा चाहे जितना भी सपना देखे रायपुर दक्षिण नहीं जीतेगी. निष्क्रिय प्रत्याशी के खिलाफ दक्षिण में माहौल है. दिलों को जीतने का काम आकाश शर्मा कर रहे हैं. 23 नवंबर को पूरे प्रदेश में दूसरी दिवाली मनाई जाएगी.

वहीं प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था किसके हाथ में है. कानून-व्यवस्था सुधरेगी या यह 4 साल चलता रहेगा. राजधानी के करीब अब घर जलने लगे हैं. सरकार की यह नाकामी है. छत्तीसगढ़ को बीजेपी सरकार ने गुंडाराज बना दिया है. जनता का विश्वास बीजेपी सरकार से खत्म हो चुका है.

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने कुछ प्रगति की है, और प्रगति करना बचा है. बीजेपी की सरकार ने छ्त्तीसगढ़ में अधिक शासन किया. बीजेपी ने अपराध का गढ़ बना दिया है. बीजेपी सरकार राजनीतिक श्रेय लेने के लिए काम कर रही है.

छत्तीसगढ़ : टोपीबाज गिरोह का पर्दाफाश, नकली पुलिस समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
जशपुर-  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने एक टोपीबाज गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जमीन विवाद के समाधान के लिए पूजा-पाठ कराने का बहाना बनाकर लोगों से पैसे वसूलने का कार्य करता था. बगीचा पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक युवक और उसके दोस्त से 2200 रुपये लूटने का काम किया.

गिरफ्तार आरोपियों में राजू उर्फ विनोद कुमार चौहान (32), मानेष्वर मरकाम (52), इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी (31), प्रदीप राम (46) और किशन कुमार महंत (44) शामिल हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो कारें भी जब्त की हैं, जिनमें मारूती कार (CG 13 V 8823) और टाटा नेक्सन (CG 14 MS 3264) शामिल हैं.

यह है पूरा मामला

प्रार्थी गंगा राम (36 उम्र) ने 30 अक्टूबर 2024 को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका और उनके मित्र अनिल का जमीन संबंधी मामला चल रहा है. इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी ने उन्हें बताया कि यदि वे पूजा-पाठ कराते हैं, तो वे केस जीत सकते हैं। इसके बाद, प्रार्थी और अनिल को बुलाकर मंगल ने उन्हें ग्राम महादेवडांड़ ले गए, जहां पहले से मौजूद एक कथित पुजारी ने उन्हें पूजा कराने के लिए जंगल में ले जाने की बात कही.

जंगल में पहुंचने पर गिरोह के अन्य सदस्य प्रार्थी और उनके दोस्त को धमकाते हुए उन्हें मारपीट करने लगे और पैसे की मांग की. उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए मुर्गा और बकरी के साथ वीडियो बनाने की कोशिश की और अंत में प्रार्थी से 2200 रुपये वसूल कर लिए. कुछ देर बाद दोनों किसी तरह से पीछा छुड़ाकर वहां से भाग गए. मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया.

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी की और सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार किया और पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

न्यायधानी में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिसकर्मी पर तानी पिस्टल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बिलासपुर-     लालखदान क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ने बीती रात एक आरक्षक पर पिस्टल तान दी. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में पदस्थ आरक्षक अपने दोस्त को कार में छोड़ने के लिए बिलासपुर आया था. इसी दौरान शराब के नशे में रंजन गर्ग आकर आरक्षक के पास पिस्टल लहराने लगा. मामले में आरक्षक ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस रंजन गर्ग की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक रवि शर्मा जीपीएम जिले में आरक्षक के पद पर कार्यरत है. वह बुधवार की रात अपने दोस्त की गाड़ी छोड़ने के लिए बिलासपुर के देवरीखुर्द आया था. आरक्षक रवि शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपने दोस्त को चौक में बुलाया था और उसका इंतजार करते गाड़ी के पास खड़ा था. तभी शराब के नशे में हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग लड़खड़ाते हुए आया. उसने सिपाही से बोला तू यहां कहां घूम रहा है. जिसके बाद उसने अपने हाथ में रखे पिस्टल तान दी. उसकी हरकतों को देखकर आरक्षक उससे बातचीत करते हुए उलझाया, कुछ देर बाद रंजन गर्ग वहां से चला गया.

इस मामले में एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप का कहना है कि आरक्षक ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में की गई है. ऐसा पता चला है कि आरक्षक भी शराब के नशे में था. देर रात वो गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से यहां क्यों आया था, और रंजन गर्ग से उसका क्या कनेक्शन है. मामले के पहलुओं की जांच की जा रही है. रंजन गर्ग अपने घर से गायब है. जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी.

बता दें कि रंजन गर्ग आदतन बदमाश है. उसने लालखदान में रविकांत राय की हत्या की थी. इसके साथ ही उसके खिलाफ कई केस दर्ज है. वह हत्या के केस आजीवन कारावास काट रहा था. जिसके बाद वो सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अमर शहीद संत कंवर राम साहिब के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया
रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 01 नवंबर को अमर शहीद संत कंवर राम साहिब के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सन्त कंवर राम जी ने भक्ति के माध्यम से सत्य, अहिंसा, साम्प्रदायिक सौहार्द, मानवीय प्रेम, समता और नैतिक आचरण का संदेश लोगों पहुंचाया। मानव सेवा ही उनका मुख्य ध्येय था। सेवा के क्षेत्र में संत कंवर राम साहिब का नाम सर्वाेच्च स्थान पर आता है।उन्होंने दिव्यागों, रोगियों,एवं कुष्ठ-रोगियों की सेवा स्वयं अपने हाथों से की। उनके परोपकारी एवं आध्यात्मिक जीवन ने मानव के संस्कारो में कल्याण, सर्व धर्म समभाव, परोपकार एवं मानव आदर्शों को नई दिशा प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे हो रहे हैं । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है। राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लें । साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि राज्योत्सव के अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें और दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं।