/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png StreetBuzz आजमगढ़ : स्कार्पियो और ई-रिक्शा की टक्कर में महिला की मौत, दो घायल janhitkari.ambari
आजमगढ़ : स्कार्पियो और ई-रिक्शा की टक्कर में महिला की मौत, दो घायल
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमनाबाद मोड़ के पास स्कार्पियो ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसके चलते एक महिला की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को शाहगंज में भर्ती कराया गया है। शाहगंज की तरफ से शाम लगभग 6:40 बजे ई-रिक्शा आ रहा था। पीछे से स्कार्पियो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। भीषण टक्कर की आवाज सुन काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। घटना में ज्ञानमती मौर्य 52 पत्नी हरिप्रसाद निवासी सजई की मौत हो गयी। जबकि ई-रिक्शा चालक मोहम्मद 30 पुत्र अकरम और आजम पुत्र सनाउल्लाह निवासी खैरुद्दीनपुर कोतवाली फूलपुर गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को जौनपुर जनपद के शाहगंज में भर्ती कराया गया है। स्कार्पियो फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के विशेखा निवासी राहुल मौर्य की है।
आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार ,एक हुआ फरार, तमंचा ,बाइक और लूट का सामान बरामद
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाने क्षेत्र के दो जगहों पर शराब और बियर की दुकानों पर हुई लूट के मामले में पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,एक फरार हो गया । पुलिस ने तमंचा ,बाइक और लूट का सामान बरामद बरामद किया है । 17 अक्टूबर को रात्रि के वादी सूरज गुप्ता पुत्र स्व जगदम्बा गुप्ता निवासी मुण्डा थाना सिधारी आजमगढ़ और राजनाथ यादव पुत्र स्व शिवमंगल निवासी मदियापार थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ द्वारा थाना जहानागंज पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी और उसके साथ आये राजनाथ यादव का बबुरा में क्रमशः अंग्रेजी शराब एवं वीयर की दुकान है । जिसके सेल्समैन द्वारा रात्रि मे लघुशंका के लिये बाहर जाने पर 3 बदमाशो के द्वारा कट्टे के दम पर वीयर की दुकान के सेल्समैन राम प्रवेश यादव से 4 हजार 800 रूपये नगदी, 3 पेटी वीयर तथा शोरगुल होने पर अंग्रेजी शराब के सेल्समैन चन्द्रजीत यादव बीच बचाव करने आया जिससे अभियुक्तों द्वारा कट्टे के दम पर 28हजार रूपया नगदी, चार बोतल शराब, दो पौवा शराब, ATM, चेक बुक, आधार, कपड़ा आदि छीन लिया गया तथा पैसा ढूँढने के चक्कर मे स्कैनर मशीन को पटककर तोड़ दिया गया। दोनो पीड़ित की तहरीर पर जहानागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।
वही 23 अक्टूबर की रात्रि में वादी अजयदीप यादव पुत्र लालमन यादव ग्राम रामपुर थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी के गोधौरा स्थित विदेशी शराब की दुकान पर सेल्समैन अवीनाश सिंह से अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीटकर दुकान की बिक्री का 25हजार रूपया, दुकान मे से 35 पौवा , 180 एमएल फ्रूटी और 6 अद्धा शराब छीनकर तमंचा से फायर करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गए । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया । सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ बजहाँ पुलिया के पास से की तऱफ आ रहे है। दो मोटर साइकिल आता हुआ दिखाई दिया जिन्हे रूकने के लिए पुलिस द्वारा इशारा किया गया लेकिन बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया जाने लगा जिससे बचाव हेतु पुलिस द्वारा जवाबी फायर किया गया । जिसपर पहले बाइक पर बैठे दो ब्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया और दूसरे मोटर साइकिल पर सवार बदमाश जिस पर तीन ब्यक्ति बैठे थे, खुद को फसता हुआ देख गाड़ी मोड़ भागना चाहे की गाड़ी अनियन्त्रित हो गई और पीछे बैठे दो बदमाश गिर पड़े, जिनको मौके से पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया , तथा मोटर साइकिल सवार चालक बदमाश गाड़ी को मोड़ कर भाग गया।मौके पर पुलिस द्वारा कुल 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी और 1 अभियुक्त भागने में सफल रहा। हिरासत में लिये गये अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपना नाम रामरतन उर्फ गोलू पुत्र महेश राम निवासी पटहुआ सठिया थाना मुबारकपुर आजमगढ़ ,श्याम सुन्दर पुत्र राधेश्याम निवासी बड़कापुरा सठियाव थाना मुबारकपुर आजमगढ़ ,अजय राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ जो हिस्ट्रीशीटर भी है और आशीष राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । फरार अभियुक्त दीपक गौड पुत्र श्यामप्यारे उर्फ रामप्यारे गौड निवासी ब्रम्हस्थान थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ जो एक हिस्ट्रीशीटर है ।
आजमगढ़ : बाली यादव और सीमा सरगम का विरहा सुनने के लिए उमड़ी भीड़, शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस रही मौजूद

आजमगढ़ : उर्दू के मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवां गांव में विजय दशमी के उपलक्ष्य में शनिवार की रात प्रधान पति धर्मेन्द्र गौड़ की तरफ से बिरहा का शानदार मुकाबला हुआ। बिरहा गायिका सीमा सरगम और बिरहा गायक बाली यादव के बीच हुए मुकाबला में श्रोता देर रात तक वीर , करुणा और भगती रस के गीतों का लुत्फ उठाते रहे। इस दौरान एक से बढ़कर एक बिरहा के शानदार मुकाबले ने लोगो का मन मोह लिया। माटी की बोली के गीत लोगो के सिर चढ़ कर बोला। पूरी रात श्रोता सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमे रहे। रातभर श्रोता श्रृंगार रस, वीर रस और भक्ति रस से सराबोर गीतों का आनंद लिए। महिला गायक सीमा सरगम ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत किया। विजया दशमी के मौके पर देशभक्ति बिरहा सुन युवाओं ने पांडाल में झूमने लगे। गायक बाली यादव ने मंच पर चढ़ते ही तालिया गड़गड़ाने लगी। एक से बढ़कर एक गीत सुन श्रोता भाव विभोर हो गए। उन्होंने प्रभु राम भरत मिलन और अन्य भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगो की खूब वाहवाही लूटी। रावण और हनुमान के संवाद को वीर रस में प्रस्तुत कर लोगो में उत्साह भर दिया। सीमा सरगम ने अपनी सधी हुई प्रस्तुतियों को भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित किया । रात भर चले बिरहा के मुकाबले का लोग लुत्फ उठाते रहे। इस मौके पर सती राम, सुभाष, उमचंद, बांके लाल, लल्लन, बुद्धिराम, छोटेलाल, अली अंसर , धर्मेंद्र गौड़ थे।
आजमगढ़ : मेज़वा में हुआ बिरहा का शानदार मुकाबला, विरहा सुनकर श्रोता झूमे
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । उर्दू के मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवां गांव में विजय दशमी के उपलक्ष्य में शनिवार की रात प्रधान पति धर्मेन्द्र गौड़ की तरफ से बिरहा का शानदार मुकाबला हुआ। बिरहा गायिका सीमा सरगम और बिरहा गायक बाली यादव के बीच हुए  मुकाबला में श्रोता देर रात तक वीर , करुणा और भगती रस के गीतों का लुत्फ उठाते रहे। इस दौरान एक से बढ़कर एक बिरहा के शानदार मुकाबले ने लोगो का मन मोह लिया। माटी की बोली के गीत लोगो के सिर चढ़ कर बोला। पूरी रात श्रोता सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमे रहे। रातभर श्रोता श्रृंगार रस, वीर रस और भक्ति रस से सराबोर गीतों का आनंद लिए। महिला गायक सीमा सरगम ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत किया। विजया  दशमी के मौके पर देशभक्ति बिरहा सुन युवाओं ने पांडाल में झूमने लगे। गायक बाली यादव ने मंच पर चढ़ते ही तालिया गड़गड़ाने लगी। एक से बढ़कर एक गीत सुन श्रोता भाव विभोर हो गए। उन्होंने प्रभु राम भरत  मिलन और अन्य  भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगो की खूब वाहवाही लूटी।  रावण और हनुमान के संवाद को वीर रस में प्रस्तुत कर लोगो में उत्साह भर दिया। सीमा सरगम ने अपनी सधी हुई प्रस्तुतियों को भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित किया ।  रात भर चले बिरहा के मुकाबले का लोग लुत्फ उठाते रहे। इस मौके पर सती राम, सुभाष, उमचंद, बांके लाल, लल्लन, बुद्धिराम, छोटेलाल, अली अंसर , धर्मेंद्र गौड़ थे।

आजमगढ़ : शहजेर पुर के मेला उमड़ी भीड़, दहन किया गया रावण का पुतला

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । शाहजेरपुर गांव  में रविवार को विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पोखरा के पास श्रीराम और रावण की सेना में भयंकर युद्ध हुआ। भगवान राम ने जैसे ही अहंकारी रावण के पुतले की नाभि में अग्नि बाण मारा, तो पुतला धू धू कर जल उठा और अहंकारी लंकेश का अंत हो गया।
फूलपुर- माहुल रोड के समीप पोखरा के निकट शिव सेवा रामलीला समिति की तरफ से आयोजित देर शाम  रावण दहन किया गया। मैदान में भगवान राम और लंकापति रावण की सेनाओं के बीच रोमांचक युद्ध  हुआ। अंत में श्रीराम ने रावण की नाभि में अग्नि बाण मारकर उसके पुतले का दहन किया। इस दौरान जलेबी, चाट, फल, सौंदर्य प्रसाधन, मिष्ठान, खिलौने, मिट्टी के बर्तन ,लाई, चुरा आदि की दुकानें सजी थी। मेला में आए स्त्री, पुरुष, बूढ़े, बच्चो ने अपनी जरूरत के सामानों को खरीदा। देर शाम तक लोगो ने मेला का आनंद लिया। इससे पूर्व  शनिवार की रात रामलीला मंच पर मेघनाथ, कुंभकरण और रावण वध, हनुमान रावण संवाद, बाली  सुग्रीव मित्रता , लंका दहन और सुलोचना सती की लीला का मंचन किया गया। मेघनाथ की पत्नी सुलोचना के सती होने का दृश्य बेहद मार्मिक  था। कुंभकरण को नींद से उठाने की लीला का मंचन भी खूब सराहा गया। अंतिम दिन रामलीला का उद्घाटन पूर्व पुलिस निरीक्षक नन्द लाल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए। वादन कलाकारों ने अपनी सधी हुई प्रस्तुतियों को प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। इसके बात लीला शुरू हुई। अंतिम दिन रामलीला देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर पवन जायसवाल,अंकुर यादव, किशुन मौर्य,रमेश चंद विश्वकर्मा, विकास यादव, चंद्रशेखर यादव, विजेंद्र जायसवाल, निकेलाल मौर्य, अजय यादव आदि लोग थे। फोटो।

आजमगढ़ : मिलावटी खोवा और मिठाई  बनाने वाले 13 गिरफ्तार , 15 लाख रूपये का नकली मिठाई बरामद, अधिकतर आगरा के शामिल

  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : जिले की पुलिस नकली मिठाई और खोवा बनाने वाले गिरोह का पर्दा फास किया है । लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले 13 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । 15 लाख रूपये का नकली मिठाई , खोवा और केमिकल्स भी पुलिस ने बरामद किया है । 25 अक्टूबर को आजमगढ़ प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा ग्राम प्रधान अवधेश कुमार यादव के घर पर नकली खोवा और मिठाइयों का निर्माण काफी दिनों से कर रहे है। जिस पर पुलिस द्वारा कई दिनों से निगरानी रखी जा रही थी , निर्माण हो रहे नकली मिठाइयों की जानकारी की सत्यता पर पुलिस टीम गठित करके छापेमारी की गई । जिसमें 13 अभियुक्तों को ग्राम अइनिया और धर्मूनाला से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया । जिसमे 50 कुंटल मिलावटी खोवा , 16 कामर्शियल , 2 घरेलू सिलण्डर, 6 लोहे की भट्ठी , केमिकल युक्त पदार्थ और मुख्य आरोपी हरिओम पुत्र रामदीन निवासी ग्राम बन्ना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा के साथ 13 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , तथा इन लोगों का एक डिस्ट्रीब्यूटर राजकुमार को भी पुलिस ने मिलावटी खोवा बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया । 15 लाख रूपये का नकली मिठाई बरामद गया है । गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर आज़मगढ़ कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।
मिठाई के नाम पर लोगो के जिंदगी में जहर घोलने वाले हरिओम पुत्र रामदीन निवासी ग्राम बन्ना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा , विकास पुत्र रामदीन निवासी ग्राम बन्ना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा , अजय वर्मा पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम टंकी थाना डौकी जिला आगरा ,सीताराम पुत्र रज कुमार निवासी ग्राम टंकी थाना डौकी जिला आगरा ,गजेन्द्र पुत्र सुबेदार निवासी मुरावन्न थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,.जितेन्द्र पुत्र जगदीश नरायण निवासी सिलावली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,रामसकल पुत्र पप्पू लाल निवासी वरना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,.बटेसुरी पुत्र राम निवास निवासी खांद का पुरा थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,विश्राम पुत्र चरन सिंह निवासी वरना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,नन्द किशोर पुत्र नत्थी लाल निवासी ग्राम सिलावली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,भूपेन्द्र पुत्र पप्पू निवासी फिरोजाबाद थाना आसाबाद जनपद आगरा ,रामू पुत्र राम गोपाल निवासी सिलावली थाना फतेहबाबाद जनपद आगरा ,राजकुमार पुत्र लालचन्द्र नि0 डंकनीगंज थाना कटरा जनपद मिर्जापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस के मुताबिक अवधेश यादव पुत्र श्रीचन्द्र यादव ,प्रवेश मौर्या पुत्र अज्ञात निवासी धर्मू नाला थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ,सतीश पुत्र अज्ञात निवासी सिलावली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा और एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात अभी फरार चल रहे है । वही पुलिस द्वारा डोडा बर्फी 15 क्विंटल, पेड़ा 10 क्विंटल, मिल्क केक 25 क्विंटल, अपमिश्रित खोया 50 क्विंटल, चीनी 12 क्विंटल, सूजी 12 क्विंटल, मूंगफली 20 किग्रा, किशमिश 15 किग्रा0, सोया आयल- 50 टीन, पिस्ता कटा हुआ 01 किग्रा0 , काजू 03 किग्रा0 , गत्ता पैकेट 1200 पीस , दूध पैकेट 20 बोरी, साइट्रिक एसिट 15 कि0ग्रा0, सेफोलाइड-01 कि0ग्रा0,कामर्शियल सिलेण्डर-16 ,घरेलू सिलेण्डर -02 ,पेण्ट -12 डिब्बे बरामद किये गए है । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी हरिओम ने बताया कि मैं काफी दिनोंसे यह कार्य कर रहा था । मैं आगरा से कारीगर लेकर आया था । ग्राम अइनिया के प्रधान अशोक कुमार यादव का मकान किराए पर लेकर अपमिश्रित खोया व मिठाई तैयार करते थे। हम सभी लोग लाभ कमाने के लिए करीब 01 वर्ष से अपमिश्रित मिठाई तैयार करते हैं । केमिकल की सप्लाई हम बनारस और आगरा से लेते थे । इसको बनाने के लिए हम लोग मिल्क पाऊडर, सूजी, सस्ता रिफाइंड तेल, कलर के लिए पेंट, सोडियम फार्मेल्डिक हाईड्रेट सल्फाक्सिलेट, साइट्रिक एसिड जो मानव प्रयोग हेतु नहीं होती है आदि सामानों को मिलाकर हम नकली खोया तैयार कर मिठाईयां तैयार कर इन मिठाईयों को आजमगढ़ शहर , कप्तानगंज , अतरौलिया , बूढ़नपुर,मेहनगर, तहबरपुर, लालगंज, फूलपुर तथा सठियांव मार्केट आदि क्षेत्रों में तथा जनपद मऊ में दोहरीघाट , मधुबन मार्केट में भी सप्लाई करते है तथा हम लोग राजकुमार निवासी शाहगढ़ तथा और भी लोगों को यह मिठाई सप्लाई करते हैं। आइए सुनते है पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने क्या कुछ कहा
आजमगढ़ : फूलपुर तहसील क्षेत्र में पटाखा की दुकान के लिए दो स्थान चिन्हित :उपजिलाधिकारी
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र में पटाखा के लिए दो स्थान चिन्हित किये गए है । चिन्हित दो स्थानों पर ही पटाखा बिक्री के लिए दुकानें   लगायी जाएंगी । इसके अलावा अगर रोड पर पटाखा की दुकाने लगेंगी तो दुकानदारों पर कार्यवाही की जाएगी । वही डीजे की तेज आवाज पर भी डीजे संचालको पर प्रशासन डंडा चलेगा । 
     फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि  फूलपुर में नई मिर्चा वाली बाग में पटाखा लगाने के लिए चिन्हित किया गया है और पवई में श्रीराम इंटर कालेज पवई में पटाखा की दुकान लगाने के लिए चिन्हित किया गया है । उपजिलाधिकारी ने बताया कि दो जगहों के अलावा अगर और कही बिना अनुमति के पटाखा के लिए रोड पर दुकानें लगायी जाएंगी तो पटाखा को जब्त करते हुए पटाखा बेचने वाले दुकानदार पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । उपजिलाधिकारी ने यह भी बताया तेज आवाज में डीजे बजाने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी । इसलिए निश्चित मानक के अनुसार ही डीजे बजाए । कही कोई दिक्कत हो तत्काल सूचना दे कार्यवाही की जाएगी ।

आजमगढ़ में 50 कुन्तल से अधिक नकली खोवा पुलिस ने किया बरामद ,पुलिस अधीक्षक की करवाई से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में चंद रुपयों की लालच में आम जन के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वालों के अड्डे पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की टीम ने छापेमारी करके 50 कुन्तल से अधिक नकली खोवा बरामद करते हुए एक बड़े रैकेट का पर्दाफांस किया। पुलिस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। पुलिस के इस अभियान में कई बड़े सफेदपोश भी बेनकाब होंगे। वही मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है । एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में गुप्त स्थान पर नकली खोवा बनाकर उसकी सप्लाई जिले के बड़े और नामचीन मिठाई की दुकानों पर सप्लाई करते हैं। इस सूचना पर शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय अपनी टीम के साथ छापा मारकर सभी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से करीब 50 कुन्तल से अधिक नकली खोवा, नकली खोवा तैयार करने वाले तमाम प्रकार के खतरनाक केमिकल्स आदि बरामद हुए हैं। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि यह लोग काफी दिनों से सक्रिय थे। पुलिस आमजन के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वाले सभी संलिप्त आरोपियों का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सच का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि त्यौहार के सीजन में मिठाईयों की अच्छीखासी खपत होती है। ऐसे में नकली खाद्य पदार्थ बेचने वाले बहुत कम समय में काला साम्राज्य खड़ा कर लेते हैं, लेकिन पुलिस ऐसे चेहरों को बेनकाब करने के लिए जुट गयी है । वही मिठाई बिक्रेताओं में हड़कंप मच गया है ।
आजमगढ़:एक लाख 75 हजार राजस्व के साथ ही 25 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन और दो लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा

  *वी कुमार यदुवंशी*
फूलपुर (आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ओरिल गांव में विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाने के साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान एक लाख 75 हजार राजस्व वसूली के साथ ही दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई। उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह की उपस्थित में ओरिल गांव के पंचायत भवन पर विद्युत कैम्प लगाया गया। जहां कम्प्यूटर आपरेटर के साथ उपखण्ड अधिकारी उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में संशोधन और समस्या समाधान के लगे रहे। वहीं अवर अभियंता मनीष कुमार लाइन मैन के डोर टू डोर निरीक्षण किया गया। इस दौरान 25 उपभोक्ताओं का बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेदन किया गया। दो उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। कैंप में 40 उपभोक्ताओं ने एक लाख 75 हजार जमा कराया। इस अवसर पर लाइन मैन फूलचन्द यादव,अखिलेश यादव, रवि विश्वकर्मा, रितेश राय, अभिषेक, मीटर रीडर राधेश्याम यादव, कृष्ण विजय, विकास आदि रहे। उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया हमारा उद्देश्य है विद्युत उपभोक्ता फर्जी विद्युत कर्मियों की ठगी से बचे रहें। गांव में कैम्प लगाने से उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण, चेकिंग, बकाया की वसूली हो जाएगी।
आजमगढ़ : एमएलसी को जिले के अधिकारी नहीं दे सके आपदा फंड का हिसाब
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। राज्य विधान परिषद के सदस्य और आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य रामसूरत राजभर की अध्यक्षता में आजमगढ़ जिले की आपदा प्रबंधन समिति की एक बैठक संपन्न हुई।जिसमे जिले के अधिकारी आपदा पर हुए व्यय का ब्यौरा नहीं दे सके और जांच समिति से समय मांग लिया। प्रमुख सचिव राजस्व और राहत आयुक्त भानुचंद गोस्वामी और एमएलसी रामसूरत राजभर की अध्यक्षता में दैवीय आपदा समिति जांच के लिए बुलाई गई बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत चहल के साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक और आपदा प्रभारी आजाद भगत सिंह उपस्थित रहे।जिले में आपदा प्रबंधन के लिए शासन द्वारा 1148 करोड़ रुपए जारी किया गया था । जिसमें से अधिकारियों द्वारा मात्र 639करोड़ रुपए दैवीय आपदा राहत में राजस्व विभाग द्वारा खर्च किया गया । जबकि शेष धनराशि कहा गई इसका ब्यौरा जिले के अधिकारी देने में असमर्थ रहे। जिससे जांच कमेटी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ को जल्द से जल्द इस अवशेष धनराशि का हिसाब उपलब्ध कराने को कहा है।