भारत का भूतिया हिल स्टेशन जहां को लेकर कही जाती हैं ये डरावनी कहानियां
ऐसा कहा जाता है कि डाउ हिल के जंगलों में बडी संख्या में लोगों ने आत्म हत्याएं की थी. स्थानीय लोगों के अनुसार इस जंगल में इंसानी हड्डियों का दिखना किसी जमाने में आम था. ये ही वजह है कि इस जगह को रहस्यमय और डरावनी माना जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि दिसंबर से लेकर मार्च तक यहां विक्टोरिया बॉयज स्कूल में किसी के पैरों की आहट सुनाई देती है. कई लोग सिर कटी लाश को देखने का भी दावा करते हैं. रात के वक्त डाउ हिल के जंगलों में जाने की मनाही है
और ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई जाता है तो उसकी मौत हो जाती है. हालांकि इन सारी बातों को कोई प्रमाण नहीं है लेकिन यह चारों तरफ फैली हुई हैं. इन बातों के पीछे की सच्चाई कह पाना काफी मुश्किल है पर ये बातें इस जगह को लेकर न जाने कब से कही जाती है जिस वजह से ये जगह भूतिया और रहस्यमय मानी जाती है.
कहां है डाउ हिल?
डाउ हिल पश्चिम बंगाल में स्थित है. दार्जिलिंग में स्थित कुर्सेओंग हिल स्टेशन के पास डाउ हिल है. इसे भारत का सबसे डरावना हिल स्टेशन माना जाता है. कुर्सेओंग बेहद खूबसूरत जगह है जहां डाउ हिल भी है. डाउ हिल सुंदर होने के साथ ही डरावनी कहानियों के लिए भी प्रसिद्ध है. दार्जिलिंग से डाउ हिल की दूरी करीब 30 किलोमीटर है.
सुनने और पढ़ने में जरूर अजीब लग सकता है लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस हिल स्टेशन पर सैलानियों को सिर कटे हुए बच्चे का भूत दिखाई देता है. ऐसा भी कहा जाता है कि डाउ हिल के जंगलों में कई लोगों ने भूत को भटकते हुए देखा है.
जहां एक तरफ कुर्सेओंग हिल स्टेशन अपने पर्यटक स्थलों और सुंदरता के लिए मशहूर है वहीं दूसरी तरफ यहां स्थित डाउ हिल को लेकर कई डरावनी कहानियां प्रचलित हैं.
डाउ हिल्स कुर्सेओंग शहर के शीर्ष पर स्थित है. यहां तपेदिक सेनेटोरियम भी है. यहां बेहद पुराना विक्टोरिया बॉइज हाई स्कूल है. स्कूल सर्दियों में बंद रहता है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इस दौरान यहां कई आवाजें सुनाई देती हैं.
Oct 31 2024, 14:22