यमुनानगर को नया जिला बनवाने की उठी मांग, प्रतिनिधिमंडल सांसद उज्जवल रमण से मिला
विश्वनाथ प्रताप सिंह
नैनी, प्रयागराज। यमुनानगर को अलग जिला बनायें जाने सहित क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर प्रयागराज जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं यमुनापार विकास समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार गिरीश श्रीवास्तव एवं नैनी विकास परिषद के सह संयोजक बद्री प्रसाद मिश्र के साथ प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमण सिंह से उनके आवास पर मिलकर क्षेत्रीय विकास के विभिन्न मुद्दो पर बात किया।
पत्रकार गजेन्द्र सिंह ने यमुनानगर को अलग जिला बनायें जाने की मांग के सम्बन्ध मे बताया कि यमुनानगर प्रदेश के कई जिलों से जनसंख्या, क्षेत्रफल, एवं राजस्व की दृष्टि से बड़ा है, परन्तु विकास की दृष्टि सेवा काफी पिछड़ा है। संगठनात्मक तौर पर लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अलग जिला मानकर जिलास्तरीय कमेटियों का गठन कर लिया है। व्यवहारिक तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ ही अनेक जनहितैषी योजनाएं निगहबानी के अभाव मे दम तोड़ रही है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गिरीश श्रीवास्तव ने जनहित में एसीपी यमुनानगर का कार्यालय नैनी मे स्थापित कराने का सुझाव दिया। नैनी विकास परिषद के सह संयोजक बद्री प्रसाद मिश्र ने बताया कि अवंतिका कालोनी नैनी मे लगभग 300 भवन जिसमें औद्योगिक श्रमिक रहते थे जो कम्पनियां बंद होने के बाद से खाली भवनों मे अवैध कब्जा हो चुका है, जिससे कालोनी वासियों मे असुरक्षा का भय व्याप्त है। श्री मिश्र का कहना था कि जनता के खून पसीने की कमाई से निर्मित इन भवनों को उचित मूल्य पर जरूरत मंदो को दे देना शासन एवं जनता दोनो के हित मे होगा।
सांसद उज्जवल रमण सिंह ने समस्याओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार विमर्श करने पर सहमति व्यक्त किया। अन्त मे समाजसेवियों ने आगामी 8 दिसम्बर को बड़ोखर मे आयोजित होने वाले पर्वतारोहण कार्यक्रम में सांसद महोदय को सादर आमंत्रित करते हुए क्षेत्र मे पर्यटन विकास की अपार संभावनाओं को अमली जामा पहनाने का अनुरोध किया।
Oct 30 2024, 20:27