18 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुष/महिला को मतदाता बनाने का अभियान केपी कालेज से हुई शुरूआत
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जनपद के बीचो-बीच स्थित माध्यमिक के अति पुराने कॉलेजों में केपी इंटर कॉलेज के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला निर्वाचन प्रयागराज के द्वारा निर्वाचन नामावली में पुनरीक्षण एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुष /महिला को मतदाता बनाने के अभियान की शुरूआत हुई ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज पूजा मिश्रा रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक लाल बाबू मौर्य एवं बी एस यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे ।
सभी का स्वागत कालेज के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी तथा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन उमेश खरे प्रवक्ता के पी इण्टर कॉलेज ने किया । इस अवसर पर मतदाताओ को जागरूक करने के लिए के पी इंटर कॉलेज ,जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज सिविल लाइन प्रयागराज की छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नुक्कड़ नाटक तथा निर्वाचन से संबंधित गीत प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया । मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी पूजा मिश्रा ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से अपील की कि आप स्वयं मतदाता बने तथा अपने घर परिवार में जो लोग मतदाता नहीं है उन्हें भी जारी कार्यक्रम के अनुसार अपने नजदीकी वोटर कैंप में जाकर मतदाता बनने के लिए प्रेरित किए। उन्होंने के पी इण्टर कॉलेज के दस छात्रों दीपक, सुभाष, शिवम मोदनवाल, दीपेश प्रजापति ,शिवम कुमार पाल ,विष्णु शर्मा, सुमित निषाद ,पवन सैनी अमित कुमार शुक्ला, हर्ष कुमार,
को जो एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है को स्वयं अपनी हाथों से नए मतदाताओ के लिए निर्धारित आवेदन पत्र प्रारूप 6 वितरित कर मतदान पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
शेष पात्र छात्र/छात्राओं को कालेज स्तर से आवेदन पत्र उपलब्ध कराकर उन्हें मतदाता बनाया जा सके , प्रधानाचार्य को पर्याप्त संख्या में आवेदनों पत्र उपलब्ध भी कराया। प्रधानाचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह ने उन्होंने आश्वस्त किया की निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सभी पत्र छात्र/छात्राओं को वे अपने स्तर से मतदाता बनवाने का कार्य अपने नेतृत्व में स्वयं कराएंगे । इस अवसर पर सुदीप कुमार, दिनेश श्रीवास्तव,ओम प्रकाश सिंह,राजेश शुक्ला, अभिषेक मिश्रा , विवेक त्रिपाठी,डॉ हरिश्चंद्र गुप्ता,सुरेश चंद मिश्रा, फातिमा बानो ,डॉ रिंकू बसु, साधना मौर्या सहित तमाम शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।
Oct 30 2024, 19:47