/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz कैनवास के विद्यार्थियों ने उकेरी आकर्षक रंगोली, दिखे आस्था के अलबेले रंग Bahraich1
कैनवास के विद्यार्थियों ने उकेरी आकर्षक रंगोली, दिखे आस्था के अलबेले रंग

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिले भर में मंगलवार को धनतेरस पर्व पर स्कूल और कॉलेजों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने कैनवास पर दीपावली पर्व से जुड़े विभिन्न आकर्षक रंगोली बनाए। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सदर प्रतिमा सिंह के ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती सम्मुख आस्था के दीप जलाते ही दीपोत्सव की परंपरा जीवंत हुई। साथ ही सुख, समृद्धि की शुभकानाओं संग की और विद्यार्थियों को घातक पटाखों के प्रयोग न करने का शपथ दिलाई।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल के आवाह्न पर शहर के मोहल्ला रणजीत सिंह शिक्षण संस्थान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ईओ प्रमिता सिंह ने कहा कि दीपोत्सव पर्व मन के अंदर छिपी आसुरी शक्तियों को दूर करने और लोगों के प्रति आस्था के दीप जलाने का संदेश देता है। छोटे-छोटे-बच्चों की ओर से बनाई गई रंगोली न केवल आकर्षण का केंद्र रही बल्कि रंगोली का हर रंग अलबेला दिखा, जो विद्यार्थियों के समर्पण, संस्कार व अनुशासन का सीख देता दिखा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 75 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

चेयरमैन सुधा टेकड़ीवाल ने कहा कि धनतेरस जैसे पावन पर्व पर बच्चों को उपहार भेंट करना एक अलग तरह के सुख की अनुभूति करता है। सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्र, फहीम अहमद, अशोक कुमार सिंह, डॉ कौशल कुमार मिश्र, सफाई नायक राम प्रकाश, दुर्गेश शुक्ला, एसके शर्मा, अवधेश मिश्र, एलआर मौर्य, सुरेश चंद्र, सावित्री सिंह, बबिता तिवारी, श्वेता सिंह, ज्योत कश्यप, दीक्षा शर्मा, मिथिलेश कुमारी, अराधना मिश्रा मौजूद रहे।

नवम् आयुर्वेद दिवस पर जिले में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वतरि की स्मृति में धनतेरस पर्व के अवसर पर जिले में ‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार’’ की थीम पर नवम् आयुर्वेद दिवस मनाया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बहराइच डा० रंजन वर्मा के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बहराइच के परिसर में जागरूकता प्रभात फेरी से आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रमों का श्रीगणेश हुआ। रैली में डॉ. अरविन्द गोस्वामी व डॉ. पियूष नायक सहित जिले के समस्त चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

रैली के पश्चात जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करते के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय बहराइच के प्रांगण में आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी एवं योग चिकित्सा पर आधारित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बहराइच के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया गया।

चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी विधा के अलग अलग स्टाल लगाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आये हुए मरीज़ों का निःशुल्क इलाज व परामर्श प्रदान किया गया। शिविर के दौरान लगाये गये योग स्टाल पर योग प्रशिक्षक द्वारा रोगों की रोकथाम व जीवनशैली जन्य रोगों को योग के योग के माध्यम से दूर करने के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। शिविर में लगभग 370 मरीज़ों को निःशुल्क औषधि का वितरण भी किया गया।

शिविर के उपरान्त विकास भवन सभागार में आयोजित संगोष्ठी का मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने ज़िला विकास अधिकारी राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा विकास सिंह के साथ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। संगोष्ठी के दौरान मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सीडीओ श्री चन्द्र सहित अन्य वक्ताओं ने आयुर्वेद के मूल सिद्धान्तो तथा जीवन शैलीजन्य बीमारियों की रोकथाम व बीमारियो को जड़ से समाप्त करने में आयुर्वेद के महत्व पर चर्चा करते हुए लोगों को अपने जीवन आयंर्वेद एवं योग को अपनाने पर बल दिया।

इस मौके पर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बहराइच डॉ. रंजन वर्मा, ज़िला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. यूनुस अली अंसारी, डॉ. पुनीत चौधरी, डॉ. चेतन आनन्द, डॉ. सर्वेश रावत, डॉ. पूजा साहू, डॉ. ज्योति, डॉ.शिवानी चौधरी, डॉ. संतोष वर्मा, डॉ. तौसीफ, राजेश दुबे, गया प्रसाद, अमृतेश, योगाचार्य आस्था सहित विभागीय फार्मेसिस्ट, योग प्रशिक्षक व अन्य मौजूद रहे।

बहराइच हिंसा मामले में 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बहराइच। जिले के महराजगंज कस्बा में बीते दिनों हुए हिंसा के बाद अब पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पर दूसरे पुलिस कर्मियों की तैनाती की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में 13 अक्टूबर को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुए बवाल में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। अगले दिन 14 अक्टूबर को वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। जिले की बिगड़ी स्थिति को पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स की मदद से काबू में किया। इसके बाद उपद्रवियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी शुरू की गयी। वहीं, लापरवाही बरतने को लेकर सीओ, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और तहसीलदार पर कार्रवाई हो चुकी है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें हरदी थाने के 14 और राम गांव थाने के 15 पुलिसकर्मी हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन के 13 पुलिसकर्मियों को हरदी और 16 को राम गांव थाने में तैनाती मिली है।

बहराइच हिंसा: दंगाइयों के नए चेहरे आए सामने, नफरत का जहर घोल, आगजनी व तोड़फोड़ को दिये थे आंजाम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच के हरदी थाने की पुलिस ने हिंसा, आगजनी और वाहन में तोड़फोड़ करने वाले चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दोनों पक्ष के दो-दो लोग शामिल हैं। पुलिस ने सभी लोगों न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हिंसा हुई थी।

पुलिस ने इस मामले में अब तक 14 केस दर्ज किया है। अब इस केस में वीडियो और फोटो के द्वारा अपराधियों की पहचान कर गिरफ़्तारी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक हरदी थाना कमल शंकर चतुवेर्दी ने बताया कि रविवार को वाहन में तोड़फोड़ करने वाले दो लोगों की पहचान की गई।

उन्होंने बताया कि राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी मारूफ पुत्र मेंहदी हसन और ननकउ पुत्र नानमून को देवरायपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। जबकि महराजगंज में आगजनी करने वाले सुशील कुमार द्विवेदी पुत्र कृष्ण कुमार और मन्नू पुत्र हरिद्वारी प्रसाद को किसानगंज चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने आगजनी और घर में लूट की थी।

बहराइच: गांव के विकास कार्यों में लाखों का घोटाला, ग्रामीणों का बयान दर्ज,जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनहा में ग्राम पंचायत निधि से 39 लाख से अधिक का विकास कार्य दिखाकर भुगतान करवाया गया है। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने डीएम से की। जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने गांव पहुंचकर जांच की। गांव के लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।

विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा नौबस्ता के ग्राम बड़ही चक निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर गांव में ग्राम प्रधान निशा देवी व पति सुभाष चंद्र और ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध विभिन्न विकास कार्य में घोटाले का आरोप लगाया है। जिसमें सोलर, स्ट्रीट लाइट, एलईडी लाइट, हैंडपंप, रीवोर,हैंडपंप रिपेयर, ह्यूमन पाइप और ग्राम पंचायत में चित्रकारी आदि पर 39,17267 रुपए का विकास कार्यों में फर्जी तरीके से भुगतान कर सरकारी धन दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाया है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ को जांच कर कार्रवाई किए जाने को लेकर निर्देशित किया है। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा एक तीन सदस्यीय नामित अधिकारियों की टीम गठित कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए जांच टीम के नामित सर्वेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी व मनोज कुमार,अवर अभियंता ग्राम अभिकरण विभाग तथा बृजेंद्र कुमार, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां पर शिकायतकर्ता व गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध विकास कार्यों में धांधली किए जाने का आरोप लगाया।

डीएम द्वारा की जाएगी कार्रवाई

इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने बताया कि जांच टीम के अधिकारियों से जानकारी मिली है कि ग्राम पंचायत में बिगत 4 सालों में विकास कार्यों में धांधली किए जाने का आरोप है। जांच रिपोर्ट डीएम को दिया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई डीएम द्वारा की जाएगी।

बहराइच: नानपारा में भारी मात्रा में पकड़ा गया चाइनीज आम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले की कोतवाली नानपारा की पुलिस ने रविवार सुबह एक डीसीएम आम पकड़ा है। यह आम चाइना से नेपाल के रस्ते बॉर्डर होते हुए जिले के नानपारा पहुंच गया।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर रविवार को कोतवाली की पुलिस आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। एक डीसीएम वाहन को पुलिस ने रोक कर जांच की। जांच के दौरान बिना सीजन वाहन से आम बरामद हुआ। पुलिस ने जांच की तो आम चाइनीज मिली। पुलिस ने आम को कब्जे में ले लिया है। यह आम चाइनीज होने के साथ नेपाल से रूपईडीहा थाना क्षेत्र से होकर नानपारा पहुंच गया।

पुलिस ने वाहन भरे को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। चालक से आम के बारे में जानकारी ली जा रही है। आम नेपाल बॉर्डर से जैसे नानपारा में पहुंचा। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। इसके बाद केस दर्ज किया जायेगा।

विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी परिसर में प्रदेश में संचालित संस्कृत माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि जनपद में संचालित 10 संस्कृत माध्यमिक/महाविद्यालयों में अध्ययनरत 552 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की प्रथम किश्त की धनराशि रू.03 लाख 48 हज़ार 450 आर.टी.जी.एस. के माध्यम से 28 अक्टूबर 2024 को सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में भेज दी जायेगी।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य अधिकारी, वैद्य भगवानदीन मिश्र गाँधी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जसवंत सिंह तथा संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

बहराइच: स्टॉक उपस्थिति में मिली खामियां तो सीज हुआ गोदाम, एसडीएम ने खाद की दुकानों का किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के कैसरगंज में संचालित खाद की दुकान और गोदाम का रविवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया। एक संचालक द्वारा खाद की उपलब्धता और अन्य मामले की जानकारी नहीं दी गई। इसके अलावा अन्य खामियां मिलने पर खाद गोदाम को एसडीएम ने सीज कर दिया है। जिलाधिकारी ने सहकारिता एवं निजी उर्वरक दुकानों की सप्ताह मे दो बार स्टॉक के जांच निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में रविवार को एसडीएम ने कैसरगंज के हुजूरपुर रोड स्थित अमर बीज भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विक्रय रजिस्टर में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें कृषकों के दूरभाष नंबर और खतौनी का क्षेत्रफल दर्ज न होना शामिल है। साथ ही कृषकों की खतौनी की प्रतियाँ भी उपलब्ध नहीं थीं।

इसके अतिरिक्त, उर्वरकों की स्टॉक स्थिति में गंभीर विसंगतियाँ पाई। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी आलोक प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से अमर बीज भण्डार के गोदाम को सील करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी कि कार्रवाई से खाद्यों की भंडार के विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। वहीं किसानों ने उप जिलाधिकारी के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की है।

त्योहार में बाधा पड़ी तो होगी कार्रवाई: एएसपी ग्रामीण

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से नानपारा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने की। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों, धार्मिक नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में एसपी ग्रामीण ने नागरिकों को दीपावली के दौरान शांति बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उपजिलाधिकारी अश्विनी पाण्डेय ने भी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे दीपावली को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं, ताकि नगर में शांति बनी रहे।

उन्होंने लोगों से आतिशबाज़ी के दौरान सावधानी बरतने और स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई और प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अब्दुल वहीद, पंकज कुमार जायसवाल ,बबलू सिंह,छत्रपाल,राहुल कश्यप,दिलीप आदि लोग उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीएम आवास जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 धनराशि अवमुक्त किये गये 5702 लाभार्थियों के आवास शीघ्रातिशीघ्र तैयार कराये जाने का प्रयास करें। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक अन्तर्गत ग्रामों में आवासीय योजना अन्तर्गत कराये गये कार्यो की वीडियोग्राफी कराकर उनमें से उत्कृष्ट 05 को चयनित कर उनका डाक्यूमेन्टेशन कर लिया जाय।

डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया कि यदि ऐसा प्रकरण संज्ञान में आता है कि चयनित पात्र लाभार्थियों से ईतर किसी व्यक्ति के खाते में धनराशि का प्रेषण हुआ है, तो ऐसे मामलों में शासकीय कार्यवाही के सम्बन्धित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाय। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण हेतु लाभार्थी चयन की समीक्षा करते हुए डीएम ने परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि 15 दिवस के अन्दर लाभार्थी चयन की कार्यवाही को पूर्ण किया जाय। डीएम ने कहा कि लाभार्थी का चयन शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही किया जाय। लाभार्थी चयन में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी।

आवास प्लस की सूची अपडेट किये जाने हेतु ग्राम आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 हेतु ग्राम पंचायतवार सर्वेक्षणकर्ता की तैनाती एवं आवास साफ्ट पर रजिस्ट्रेशन तथा ग्राम पंचायत के साथ मैपिंग किये जाने के सम्बन्ध में डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि कार्य की महत्त्ता, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व निर्धारण के दृष्टिगत सरकारी कर्मचारी को ही ग्राम पंचायतवार सर्वेक्षण कार्य के लिए लगाया जाय। ग्राम पंचायत सचिवों को अपने क्लस्टर की ग्राम पंचयतों का दायित्व दिया जा सकता है, जिन ग्राम पंचायत सचिव के पास एक से ज्यादा कलस्टर हैं, वहां विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत अन्य सरकारी कर्मचारी को सर्वेक्षण कार्य के लिए दावित्व सौंपे जाने पर विचार किया जा सकता है।

डीएम ने बताया कि शासकीय कर्मचारियों की तैनाती के दृष्टिगत आवास साफ्ट पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) बोरिंग टेक्नेशियन, सहायक बोरिंग टेक्नेशियन, प्राविधिक सहायक कृषि, सहायक विकास अधिकारी, अवर अभियन्ता लघु सिंचाई, अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा तथा लेखपाल का पद नाम राज्य स्तर से भारत सरकार को प्रेषित करते हुए सर्वेक्षणकर्ता के रूप में इनकी तैनाती के लिए विकल्प प्राप्त किया गया है।

डीएम ने बताया कि आवास साफ्ट पर कुछ और सरकारी कर्मचारियों को सर्वेक्षणकर्ता के रूप में तैनात किये जाने का विकल्प लिया गया है, जिनमें चकबंदी लेखपाल, सहकारिता निरीक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक, सहायक संख्याधिकारी, नलकूप चालक, सींचपाल, पशुधन प्रसार अधिकारी, वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं प्रचार सहायक (मण्डल/जिला प्रशिक्षण संस्थान) आदि सम्मिलित है। डीएम ने बताया कि यदि एक सर्वेयर को एक से अधिक ग्राम पंचायत में तैनात किया जाना है तो उसका एप्रूवल आवास साफ्ट पर किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि किसी सर्वेयर के पास 03 से अधिक ग्राम पंचायत न रहें। डीएम ने निर्देश दिया कि सर्वेयर के रूप में तैनात किये गये कार्मिकों की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें उनके उत्तरदात्विों के बारे जानकारी दे दी जाय।

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, परियोजना निदेशक अरूण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी राजकुमार, वित्त नियंत्रक डीआरडीए नरोत्तम शरण, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत शैलेन्द्र कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी अर्चना सिंह, सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।