राजकीय मध्य विद्यालय मालवा में हुई रंगोली प्रतियोगिता में मिनी कुमारी रही अव्वल
औरंगाबाद : जिले के ओबरा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मालवा में सोमवार को छात्र छात्राओं के बीच रंगोली एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र प्रसाद ने किया प्रतियोगिता के दौरान सौ मीटर का रेस दौड़ रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सौ मीटर के रेस में प्रथम स्थान सरिता कुमारी सात वर्ग द्वितीय स्थान मिनी कुमारी सात वर्ग एवं तृतीय स्थान प्रिया कुमारी सात वर्ग एवं खुशी कुमारी आठ वर्ग ने प्राप्त किया छात्रों ने सौ मीटर के रेस में प्रथम स्थान प्रिंस कुमार आठ वर्ग द्वितीय सनी कुमार सातवां वर्ग एवं तृतीय स्थान अमित कुमार आठ वर्ग में लाया रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिनी कुमारी सात वर्ग में लाई ।क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिंस कुमार आठ वर्ग में लाया ।
बेहतर लाने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र प्रसाद के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया कंप्यूटर शिक्षक पिंटू कुमार ने बताया कि पढ़ाई के साथ खेलकूद को भी काफी महत्व दिया गया है उन्होंने विद्यालय के बच्चों को उज्जवल भविष्य का कामना की शंभू कुमार शिक्षक ने बताया कि खेलकूद शिक्षा के एक अभिन अंग है। जो बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ बौद्धिक विकास करता है।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक पिंटू कुमार विभु कुमार रविंद्र प्रसाद उपेंद्र कुमार गीता कुमारी आकांक्षा मनीषा कुमारी शंभू कुमार संतोष कुमार संजय कुमार चिंटू कुमार प्रत्यूष कुमार हनुमान कुमार समीर हुसैन इत्यादि उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 28 2024, 16:39