इरफान अंसारी के भाजपा नेता सीता सोरेन पर बिगड़े बोल, छिड़ा सियासी संग्राम, कमेंट की शिकायत लेकर BJP पहुंचीं चुनाव आयोग
रिपोर्टर : जयंत कुमार
झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर सियासी वार कर रहे हैं। इसी सियासी बयानबाजी में जामताड़ा के कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी इरफान अंसारी का जुबान फिसला और उन्होंने सीता सोरेन के लिए विवादित भाषा का प्रयोग कर दिया। बस क्या था, उनका इस तरह से बोलना और झारखंड का सियासत गरमा गई।
कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के बयान के बाद झारखंड में बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान कहा कि इरफान अंसारी ने जो अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल इससे उनको शर्म आनी चाहिए। सीता सोरेन दिसम गुरु शिबू सोरेन की बहु है, उनके बारे में इस तरह बयान बाजी करना और अशोभनीय है। यह उनका अपमान नहीं बल्कि पूरी महिला शक्ति का अपमान है।
गौरतलब है कि इरफान अंसारी जामताड़ा से कांग्रेस विधायक हैं। और कांग्रेस ने जामताड़ा से ही प्रत्याशी बनाया है। वही सीता सोरेन को भाजपा ने जामताड़ा से अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में इरफान अंसारी का चुनाव में सीता सोरेन से सीधा मुकाबला है। इस वक्त उनकी टिप्पणी को लेकर झारखंड की राजनीति गरमा गई है। इरफान अंसारी के बयान को लेकर बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में शिकायत की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुधीर श्रीवास्तव की ओर से लिखित शिकायत की गई है। जिसमें आयोग से अनुरोध किया गया है कि विधानसभा चुनाव तक इरफान अंसारी को राज्य बदर कर दिया जाए।
Oct 27 2024, 21:31