न्यायाधीश ने किया धनबाद जेल का निरीक्षण, तीन बंदी हुए चिन्हित, जेल प्रशासन को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
धनबाद : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को अवर न्यायाधीश राकेश रोशन, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट , सहायक कांउसिल, शैलेन्द्र झा,सुमन पाठक ,नीरज गोयल, कन्हैया लाल ठाकुर, स्वाति कुमारी, मुस्कान चोपड़ा के साथ धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया । न्यायाधीश ने कारागार के प्रत्येक बैरक में पहुंचकर वैसे बंदियों से बात की जिन्हें ट्रायल कोर्ट द्वारा सजा हो चुकी है परंतु किसी कारण से उसकी अपील उच्च न्यायालय में दाखिल नहीं हो पाया है । न्यायाधीश ने कुल तीन वैसे बंदियों की पहचान की जिनका अपील अभी तक दायर नहीं हो पाया है,फौरन न्यायाधीश ने उनकी ओर से अपील दाखिल करने का कार्रवाई शुरू करने का निर्देश अपने कार्यालय को दिया । वहीं एक महिला बंदी ने अपने बच्चों से बात करने की इच्छा जताई जिस पर न्यायाधीश ने सी डब्लू सी के सहयोग से महिला बंदी को उसके बच्चों से बात कराया । इसके बाद न्यायाधीश के नेतृत्व में टीम ने बंदियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नास्ता, भोजन व मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली। कारागार अस्पताल में निरुद्ध बीमार बंदियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च स्वास्थ्य सेंटर भेजे जाने का निर्देश जेल डॉक्टर को दिया।वहीं न्यायाधीश ने चिकित्सा सुविधाओं, पुस्तकालय, रसोई घर, वहां तैयार हो रहे भोजन,व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और ध्यान-सह-योग केंद्र में सुविधाओं का जायजा लिया।उन्होंने सभी बंदियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।न्यायाधीश ने बंदियों को जेल मैनुअल के तहत मिलने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश जेल प्रशासन को दिया । इस मौके पर सिविल कोर्ट के सहायक अरुण कुमार ,राजेश सिंह, चंदन कुमार समेत जेल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

धनबाद : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को अवर न्यायाधीश राकेश रोशन, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट , सहायक कांउसिल, शैलेन्द्र झा,सुमन पाठक ,नीरज गोयल, कन्हैया लाल ठाकुर, स्वाति कुमारी, मुस्कान चोपड़ा के साथ धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया । न्यायाधीश ने कारागार के प्रत्येक बैरक में पहुंचकर वैसे बंदियों से बात की जिन्हें ट्रायल कोर्ट द्वारा सजा हो चुकी है परंतु किसी कारण से उसकी अपील उच्च न्यायालय में दाखिल नहीं हो पाया है । न्यायाधीश ने कुल तीन वैसे बंदियों की पहचान की जिनका अपील अभी तक दायर नहीं हो पाया है,फौरन न्यायाधीश ने उनकी ओर से अपील दाखिल करने का कार्रवाई शुरू करने का निर्देश अपने कार्यालय को दिया । वहीं एक महिला बंदी ने अपने बच्चों से बात करने की इच्छा जताई जिस पर न्यायाधीश ने सी डब्लू सी के सहयोग से महिला बंदी को उसके बच्चों से बात कराया । इसके बाद न्यायाधीश के नेतृत्व में टीम ने बंदियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नास्ता, भोजन व मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली। कारागार अस्पताल में निरुद्ध बीमार बंदियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च स्वास्थ्य सेंटर भेजे जाने का निर्देश जेल डॉक्टर को दिया।वहीं न्यायाधीश ने चिकित्सा सुविधाओं, पुस्तकालय, रसोई घर, वहां तैयार हो रहे भोजन,व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और ध्यान-सह-योग केंद्र में सुविधाओं का जायजा लिया।उन्होंने सभी बंदियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।न्यायाधीश ने बंदियों को जेल मैनुअल के तहत मिलने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश जेल प्रशासन को दिया । इस मौके पर सिविल कोर्ट के सहायक अरुण कुमार ,राजेश सिंह, चंदन कुमार समेत जेल के पदाधिकारी उपस्थित थे।





धनबाद : थर्ड डोस्कॉन 2024 का आयोजन वेडलॉक ग्रीन रिजॉर्ट गोविंदपुर में 26 और 27 अक्टूबर को होगा। यह जानकारी धनबाद क्लब में प्रेस वार्ता कर धनबाद ऑर्थोपेडिक क्लब संबंध झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के डॉ डीपी भूषण, डॉ. मंजीत सिंह संधू, डॉ. आशीष बजाज, डॉ. निखिल ड्रालिया, डॉ. निर्मल कुमार, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉ. संजय चौधरी ने दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में नेशनल फेम के डॉक्टर जॉन मुखोपाध्याय पटना, डॉक्टर राजीव रमन कोलकाता, डॉ राकेश राजपूत कोलकाता, डॉ अमित अजगांवकर मुंबई, डॉक्टर अनूप अग्रवाल लखनऊ होंगे जो रोबोट इन ऑर्थोपेडिक्स के बारे में बताएंगे, 4–6 लाइव सर्जरी करेंगे, 4 सीएमइ क्रेडिट प्वाइंट्स टू डॉक्टर्स एंड पीसीएस एस पर रिकमेंडेड बाय मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया और 50 शोध पत्रों पर विचार विमर्श करेंगे।
धनबाद: इनर व्हील क्लब धनबाद, माइलस्टोन के बैनर तले क्लब के सदस्यों द्वारा दिवाली से पूर्व सहयोगी नगर स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में वृद्धजनों के लिए दीवाली की दीपक- बाती, सजावट का सामान, फल, मिठाई, नाश्ता और रोजमर्रा उपयोग में आने वाली अन्य वस्तुओं को भेंट करने के साथ उनके संग समय व्यतीत कर सभी का सुध बुध लिया। क्लब की पदाधिकारी रेनू कौशल ने कहा क्लब के सदस्यों का आश्रम आने का उद्देश्य वृद्धजनों के साथ दीवाली के त्यौहार की खुशियां बाँटना और उनके साथ समय बिता कर अपनापन का एहसास दिलाना था। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रश्मि सहाय, सचिव ऋतु श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष रेणु कौशल आदि सदस्य उपस्थित रहीं। आश्रम के संचालक नौशाद गद्दी ने क्लब के सभी सदस्याओं का आभार व्यक्त किया।
धनबाद:नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम के द्वारा दिव्यांग बच्चो द्वारा निर्मित दिया, मोमबत्ती, तोरण ,बंदनवार, बास्केट आदि के स्टॉल गुरुवार को आईआईटी आईएसएम कैंपस में लगाया गया। स्टॉल का उद्घाटन आईआईटी आईएसएम डायरेक्टर सुकुमार मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर आईआईटी आइएसएम के काफी अधिकारी मौजूद थे। आइएसएम कैंपस में सभी ने बच्चो द्वारा लगाई सामग्री की तारीफ करते हुए कहा कि हम सब इन दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित हस्तकला सामग्री और दीपक से दीपावली में अपने घर को सजाए ताकि इन बच्चों को भी सहयोग हो और इनका मनोबल बढ़ेगा। सुकुमार मिश्रा ने कहा कि अगर समाज के हर वर्ग के लोग मिलकर अगर इन बच्चों के द्वारा निर्मित सामग्री खरीदे तो इन बच्चों को आगे और बेहतर करने का जज्बा बढ़ेगा।
सभी ने बच्चो को आने वाले पर्व दीपावली की शुभकामनाए दी। सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि साल भर की मेहनत के बाद दीपावली के लिए हस्तकला सामग्री और दीपक तैयार किए जाते है आप सभी के द्वारा बच्चो का मनोबल बढ़ाने से इनका हौसला बढ़ता है अतः आप सभी एक बार स्टॉल में आकर इनका मनोबल अवश्य बढ़ाए।
धनबाद: रेलवे स्टेशन, चिल्ड्रन पार्क, न्यू स्टेशन कॉलोनी पुराना बाजार में तिब्बतियन रिफ्यूजी वूलन गारमेंट्स एग्जिबिशन कम सेल का शुभारंभ हुआ। शरणार्थी टाशी थुप्तन ने बताया विगत 1982 से हम लगातार धनबाद के रेलवे स्टेशन के चिल्ड्रन पार्क में वूलन गारमेंट्स का मार्केट लगा कर धनबाद वासियों की सेवा करते आ रहे हैं।जिसमें हर वर्ष एग्जीबिशन में लगे स्टालों में वूलन की नवीनतम प्रोडक्ट्स बिल्कुल वाजिब दाम में उपलब्ध रहती है। आज तक कभी भी किसी ग्राहक से कोई शिकायत नहीं आई।
कहा की भारत सरकार और धनबाद वासियों का भरपूर सम्मान और प्यार हमें हमेशा मिला है जिसका हम सभी तिब्बतियन आभार व्यक्त करते हैं। संस्था के अध्यक्ष लोंडेन ने कहा इस बार एग्जीबिशन में आकर्षक विंडचीटर,खूबसूरत लेडीज शॉल, ब्लैंकेट,ब्लेजर गर्ल्स के लिए पांचू,जेंट्स पुलओवर, सेट, पैजामा,स्वैटशर्ट, लेडीज कार्डिगन और बहुत ही मुलायम और खूबसूरत दिखने वाला बच्चों के लिए गर्म सूट समेत अन्य गर्म कपड़े बहुत ही उचित मूल्य में उपलब्ध है।
धनबाद:बसपा सुप्रीमो सह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती ने धनबाद विधानसभा सीट से अनवरी खातुन को बसपा प्रत्याशी घोषित किया।केन्दीय राज्य प्रभारी जी. सी.दिनकर एव रामबाबु चिरगइया से पार्टी सिंबल प्राप्त कर रांची से धनबाद आगमन पर बसपा प्रत्याशी अनवरी खातून को गुरुवार को केन्दुआ श्री लेखा सिनेमा हॉल के निकट समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही फूल मालों से लाद दिया व जमकर आतिशबाजी की। होली और दिवाली का दृश्य बन गया था। सभी के बीच मिठाइयां बांटी गई। मौके पर बसपा प्रत्याशी अनवरी खातून ने कहा कि धनबाद में इस बार परिवर्तन होगा। कांग्रेस और भाजपा ने धनबाद को विकास के बदले विनाश किया है। दोनों पार्टियां यहां के संसाधन को लूटने का काम किया है, मैं जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगी, बंद पड़े कोलियरियों को पुनः चालू करवाऊंगी। उद्योग व कल कारखाने स्थापित कराऊंगी। धनबाद के युवाओं को धनबाद मे ही रोजगार की व्यवस्था होगी।लोग रोजगार के लिए अब पलायन नही करेंगे। प्रदेश सचिव गौतम कुमार ने कहा कि धनबाद विधान सभा में बसपा प्रत्याशी को सभी वर्गो का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मौके पर प्रदेश सचिव गौतम कुमार, गजानन्द वर्णवाल, मुन्ना, मो.गुलाम समदानी,शमशाद अंसारी, चानू कुमारी, आरती चौहान कलामुदीन जसीम अंसारी गोल्डेन अंसारी मुमताज अंसारी उमा कुमारी के अलावे दर्जनो लोग उपस्थित थे ।
धनबाद:बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया एवं टुंडी विधानसभा के लिए नामांकन किया गया।
38 सिंदरी विधानसभा के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की उषा देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
39 निरसा के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) लिबरेशन के अरुण चटर्जी ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
40 धनबाद विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार कुमार कौशल ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
42 टुंडी विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा प्रसाद महतो ने निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
धनबाद:शाकंभरी टेक्सटाइल ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर डिक्सी स्कॉट द्वारा गुरुवार को 17 डिग्री होटल में रिटेलर मीट का आयोजन किया। डिक्सी स्कॉट थर्मोवियर का स्पॉट बुकिंग ऑफर 36 बॉक्स की खरीद पर 10 ग्राम चांदी का ऑफर डिक्सी के रिटेलरो द्वारा बहुत पसंद किया गया। डिक्सी के झारखंड रिप्रेजेंटेटिव गोपाल चक्रवर्ती ने बताया उभरता हुआ प्रोडक्ट स्लिन्स के हर बीस बॉक्स की खरीदारी पर डबल बेड की बेडशीट,पचास बॉक्स की खरीद दोहड़ और एक सौ बॉक्स की खरीद पर मिक्सर ग्राइंडर का आकर्षक ऑफर का लाभ रिटेलरों ने उठाया। कार्यक्रम में कर्णप्रिय संगीत और भोजन का शानदार व्यवस्था किया गया था। रिटेलर मीट में डिक्सी के एएसएम रजनीकांत सिंह, शाकंभरी टेक्सटाइल के ओनर विजय गोयल, जितेंद्र गोयल,सुरेंद्र गोयल व सुजल गोयलने उपस्थित डिक्सी को सम्मानित व स्वागत किया।
धनबाद: बुधवार को बरवाअड्डा में धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन और धनबाद जिला विधुत संघ की बैठक प्रदीप कुमार सिंह और महादेव मंडल के संयुक्त अध्यक्षता में की गई।
Oct 26 2024, 05:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k